सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



सोमवार, दिसंबर 12

रिटेल कर्मचारी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ..सवाई सिंह राजपुरोहित

सर्वप्रथम तो मेरे साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों, सहयोगियों और सीनियर और सभी पाठकों को रिटेल कर्मचारी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और हम आपके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना करते हैं। 

आज इस अवसर पर आज मेरे रिलायंस ट्रेंड्स स्टोर आगरा में भी स्टाफ के लिए सेलिब्रेशन रखा गया था। जो वाकई में अद्भुत था जहां स्टाफ ने एक दूसरे का परिचय दिया एक स्टाफ किसी के साथ कितना और उनके फैमिली मेंबर्स को कितना जानता है यह आज हमें मालूम चला और अपने अनुभवों को शेयर किया। स्टोर मैनेजर श्रीमान मनीष कक्कड़ द्वारा सभी कर्मचारियों को धन्यवाद लेटर दिया गया। इस मौके पर स्टोर मैनेजर श्री रचित सर व डिपार्टमेंट मैनेजर अंशुल शर्मा जी आदि सीनियर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम से जुड़े कुछ फोटोग्राफ में शेयर कर रहा हूंl

रिटेल कर्मचारी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है

आज भारत भर में रिटेल कर्मचारी दिवस मनाया जा रहा है जिसे हर साल 12 दिसंबर को खुदरा कर्मचारी दिवस (Retail employee Day) (आरईडी) के रूप में मनाया जाता है, ताकि खुदरा कर्मचारियों को ध्यान में किया जा सके और उनके अथक प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद/ आभार प्रकट किया जा सके। इस पहल को (भारत के रिटेलर्स और रिटेल एसोसिएट्स के लिए ट्रस्ट) द्वारा समझाया गया है और भारत में आरए (रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा समर्थित है।

यह देश भर में खुदरा सहयोगियों के प्रयासों को पहचानने के लिए नियोक्ताओं के साथ-साथ ग्राहकों को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है। इस दिन का उद्देश्य अपनी नौकरियों और जीवन के लिए जागरूकता और सहानुभूति पैदा करना और ग्राहक के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

वर्ष 2011 में इसकी स्थापना के बाद से, पूरे भारत में 300 से अधिक खुदरा विक्रेताओं और 70 शॉपिंग सेंटर अपने कर्मचारियों को इस दिन के लिए धन्यवाद करने के लिए इकट्ठे हुए हैं। दो लाख से अधिक लोगों ने इसे मनाया, इस पहल से TRRAIN ने जबरदस्त सफलता देखी है। आज भारतवर्ष में बहुत खुदरा विक्रेता और शॉपिंग सेंटर खुल गए हैं जहां करोड़ों की तादाद में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। अगर मैं बात करूं सिर्फ रिलायंस रिटेल की तो लगभग 200000 से अधिक कर्मचारी वर्तमान में कार्य कर रहे हैं यह एक बड़ी उपलब्धि है हमारी कंपनी की और भारतीय रिटेल में सबसे बड़ा रिटेल सेक्टर में रिलायंस को जाना जाता है।

भारत के केंद्रीय और राज्य सरकारों के मंत्रालयों से प्राप्त मान्यता के साथ खुदरा कर्मचारी दिवस के आसपास चर्चा नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई। 

चलते चलते आज के दिन को समर्पित कुछ अनमोल विचार

 बहादुर बनो।  जोखिम लें। 

अनुभव की जगह कोई नहीं ले सकता।

लेखक - पाउलो कोएल्हो, 


आप एक खुदरा स्टोर में जाते हैं, चाहे वह कुछ भी हो, और अगर मनोरंजन और उत्साह और बिजली की भावना है, तो आप वहां रहना चाहते हैं।

 — हॉवर्ड शुल्त्स, सीईओ, स्टारबक्स
लोग हमेशा खरीदारी करने जा रहे हैं। हमारा बहुत सारा प्रयास बस यही होता है कि 'हम खुदरा अनुभव को बेहतरीन कैसे बनाएं?

 - फिलिप ग्रीन, अध्यक्ष, अर्काडिया समूह


SM series 3 By :- Sawai Singh Rajpurohit 

(Employee in Reliance Retail ) 9286464911

 Popular Article

मेरा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )