इंसानों को यह भ्रम हो गया है कि उनसे सुंदर इस दुनिया में कोई नहीं। और अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए वह कई प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ओं का प्रयोग करते हैं लेकिन हमारी इस धरती में कुछ ऐसे पशु-पक्षी भी है जो बिना किसी मेकअप के भी बहुत सुंदर लग रहे हैं एक छोटी सी फोटो आपके साथ शेयर कर रहा हूं मुझे वाकई बहुत प्यारी लगे आशा करता हूं आपको भी बहुत अच्छी लगी होगी अगर लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा........सवाई सिंह राजपुरोहित
🌹आज का विचार🌹
शब्द तो ‘दिल’ से निकलते हैं
'दिमाग’ से तो मतलब‘ निकलते हैं
एक बेहतरीन इंसान
अपनी जुबान से ही पहचाना जाता है
वर्ना अच्छी बातें तो
दीवारों पर भी लिखी होती हैं।