हफ़्तों तक खाते रहो,
गुझिया ले ले स्वाद.
मगर कभी मत भूलना
नाम भक्त प्रहलाद.
=======**********======
इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए
=======**********======
रंग के त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......
होली की खुब सारी शुभकामनाये........
सुगना फाऊंडेशन-मेघ्लासिया जोधपुर की ओर होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ..
रंगों के त्यौहार होली की ढेरों शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंआपको और परिवार के सभी सदस्यों को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......
हटाएंसुगना फाउंडेशन -मेघलासिया परिवार की ओर होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ.. .......सवाई आगरा
आपको होली कि हार्दिक शुभकामनायें और बधाई।आप को एक ज़रुरी सूचना आप के द्वारा चलाया जा रहा ब्लॉग apnaauraapkablog.blogspot.in में वायरस है,जिससे उक्त ब्लॉग नहीं खुल रहा है,आपसे अनुरोध है,कि नीचे दिया लिंक एंव उससे संबंधित सामग्री हटा लें,ब्लॉग सही से काम करने लगेगा।
जवाब देंहटाएंblogsinmedia,com
अब ब्लॉग सही खुल रहा है,बहरहाल आपको होली की शुभकामनाएँ।
हटाएंहोली की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएं