नवरात्री की ढेरों शुभकामनाएं. माता सबों को खुश और
आबाद रखे..
हम बेटी को देवी कब समझेंगे?
नवरा त्र में हम नौ दिन तक देवी के नौ रूपों की आराधना करते हैं। फिर भी घर में जन्मी देवी के प्रति सोच बदलने में हमने कोई सीख नहीं ली !
आज से देवी आराधना का महापर्व शुरू हो रहा है। आप पूरी श्रद्धा व समर्पण के साथ देवी की पूजा करें..साथ ही प्रण करें कि बेटे और बेटी में कभी किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे। बहन-बेटी को जीने और खिलने का पूरा मौका देंगे!
कृपया अपने विचार प्रस्तुत करने का कष्ट करें......