सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



रविवार, अप्रैल 29

श्री खेतेश्वर जन्म शताब्दी महोत्सव का आज सात वा दिन है! सीधा प्रसारण दिशा व जी जागरण चैनल



हँसने से ओंठ गुलाबी होते हैं और गाल सुहावने
जबकि रोने से ओंठ सूख जाते हैं 
और गाल मुरझा जाते हैं!
 ईश्वर ने इंसान को हँसने का जन्मजात गुण देकर
सुन्दरता बढ़ाने का राज दे दिया है!
                                               संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी
एक  सूचना
 ब्रह्मवतार संत श्री खेतेश्वर जन्म शताब्दी महोत्सव का आज सात वा दिन है! सीधा प्रसारण दिशाजी जागरण चैनल पर दोपहर 3.30 से शाम 7.30 बजे तक भी किया जाएगा!
पूरा ब्लॉग देखे

सोमवार, अप्रैल 23

सुबह आँख खुलते ही अपने आप से पूछिए..

सुबह आँख खुलते ही अपने आप से पूछिए
सुखीराम बनना चाहते हो, 
या 
दुखीराम बनना चाहते हो
मन जैसे ही जवाब दे सुखीराम, तो एक पल भी व्यर्थ मत जाने दीजिए!
 हँसिए और खुद को सुखीराम बना लीजिए!
                    संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी 
 
सवाई सिंह राजपुरोहित (आगरा)
{सदस्य}
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
www.rajpurohitsamaj-s.blogspot.in

शनिवार, अप्रैल 14

सूचना....... आप सभी सादर आमंत्रित हैं!

 आप भी सादर आमंत्रित हैं
             आप को यह सूचित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज जन्मशताबदी महा महोत्सव 1912- 2012 के उपलक्ष्य में आयोजित "शतकुंडीय श्री ब्रह्मात्मक महायज्ञ" किया जाएगा! जोकि श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा राजस्थान में दिनांक 23 से 29 अप्रेल 2012 तक चलेगा ! इसको लेकर ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हु! न्यास महामंत्री भंवरसिंह कनानाजी ने बताया कि शतकुंडीय ब्रह्मयज्ञ में भाग लेने वाले प्रधान यजमानों व यजमानों का पंजीयन शुरू हो गया है! सात दिवसीय जन्म शताब्दी महोत्सव में देश भर से श्रद्धालु भाग लेंगे!
                          सात दिन चलेंगे कार्यक्रम:- श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पर 23 से 29 अप्रेल तक श्री खेतेश्वर जन्म शताब्दी महामहोत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और महामहोत्सवमें प्रतिदिन प्रात: 7 से दोपहर 1 बजे तक श्री ब्रह्मात्मक शतकुंडीय महायज्ञविश्वशांति व खुशहाली का आयोजन किया जाएगा! जिसमें के लिए गादीपति तुलसारामजी महाराज के सानिध्य में यजमानों की ओर से आहुतियां दी जाएगी! सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 1100 राजपुरोहित साधकों की ओर से 11करोड़ श्री ब्रह्म मंत्रों का प्रतिदिन जाप किया जाएगा! महोत्सव के दौरान राजपुरोहित यज्ञोपवीत संस्कार व अखंड संकीर्तन का आयोजन होगा! दोपहर 3.30 से शाम 7.30 बजे तक ब्रह्म सभा व श्री ब्रह्म भागवत कथा के दौरान कथावाचक ब्रह्मचारी ध्यानाराम वेदांताचार्य की ओर से कथा का वाचन किया जाएगा! कथा का सीधा प्रसारण दिशा व जी जागरण चैनल पर भी किया जाएगा! उन्होंने बताया कि भगवान ब्रह्मा के प्राण-प्रतिष्ठा दिवस तथा श्री खेतेश्वर प्राकट्य दिवस पर 26 अप्रेल को प्रात: 8 से 10 बजे तक श्री ब्रह्मा सावित्री शतद्रव्य महाभिषेक रात्रि जागरण का आयोजन होगा! 27 अप्रेल को प्रात: 8 से 10 बजे तक श्री खेतेश्वर सहस्त्र कलशात्मक महाभिषेक व दोपहर 12.15 बजे से मंत्र पुष्पांजलि समारोह का कार्यक्रम होगा!
एक ओर सूचना

श्री 1008  श्री खेतेश्वरजी महाराज "दाता" के 100 वी जयंती पर "सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर" और राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम-आगरा की और से सात दिवसीय एक्यूप्रेशर, सुजोक, योग शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है इसमें आप सभी पधारे एवं कार्यक्रम का आयोजन 23 अप्रैल 2012 से 29 अप्रैल 2012 श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा राजस्थान में हर वर्ष की भांति होगा इस में डॉ. बी .आर. कपूर, डॉ.सज्जन सिंह, डॉ.राजेश आरोड़ा, डॉ. मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ.रामगोविद सिंह आदि अपनी सेवाऐ देगे!  इस में आप सभी सादर आमंत्रित हैं!  
आप सभी पधार कर इस को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले.... सवाई सिंह

आप भी सादर आमंत्रित हैं!

कार्यक्रम
ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज जन्मशताबदी महामहोत्सव 1912- 2012 
 के विषय में ओर को भी जानकारी के लिए
09829232503, 09829232504, 09829232505, 09829232506,09829232507
www.skbdtirth.org

अपील
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
और
राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम-आगरा
        सुगना फाऊंडेशन "मेघालासिया" के विषय में ओर को जानकारी के लिए                                                     Miss Santosh Rajpurohit
(President)
Sugana Foundation-Meghlasiya

E -mail: Suganafoundation@gmail.com

S P Singh ( Umead Singh) Siya,  
(Vice President )
Contecnt -09837005816, 09837569924
सवाई सिंह रापुरोहित आगरा
(सदस्य) 
  सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
आपका साथ और हमारा प्रयास

कोई सुझाव देना चाहते है! तो हमसे संपर्क करे! 
हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com
 मोब.न.:- 09286464911 
 आप भी भेज सकते हैं समाज में होने वाले प्रोग्रामों की जानकारी या उनके फोटोग्राफस एवं सूचना!

शुक्रवार, अप्रैल 13

संपूर्ण देशवासियों और ब्लागरों और पाठकों को...बैसाखी की लख-लख बधाईयाँ

आप सभी संपूर्ण देशवासियों और ब्लागरों और पाठकों को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया,"राजपुरोहित समाज" आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ, एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार
की ओर से फसलों का पर्व बैसाखी की लख-लख बधाईयाँ के साथ ही हार्दिक शुभकामनाएं

*********
"अच्‍छा वक्‍ता बनना है तो अच्‍छे श्रोता बनो, अच्‍छा लेखक बनना है तो अच्‍छे पाठक बनो, अच्‍छा गुरू बनना है तो अच्‍छे शिष्‍य बनो, अच्‍छा राजा बनना है तो अच्‍छा नागरिक बनो अच्‍छा स्‍वामी बनना है तो अच्‍छे नौकर बनो!"
संकलित  



बैसाखी के पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं.
!!आपका स्वागत है!! !!यहाँ पर भी आयें!!


तुम मुझे गाय दो, मैं तुम्हे भारत दूंगा

सवाई सिंह राजपुरोहित (आगरा)
{सदस्य}
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
www.rajpurohitsamaj-s.blogspot.in

बुधवार, अप्रैल 11

हँसी टानिक की तरह हैं ....


हँसी टानिक की तरह हैं जो आपको ऊर्जावान बनाती हैं!
यदि आप विपरीत परिस्थिति में अपनी हँसी को सुरक्षित रखते हैं
 तो इसका मतलब हैं 
क्रोध, चिंता, तनाव और अवसाद जैसी बीमारियाँ आपसे चार कोस दूर हैं!

श्री चन्द्रप्रभ जी

रविवार, अप्रैल 8

गुरू किसे बनायें


जिसमें सत्‍य को सत्‍य एवं असत्‍य को असत्‍य कहने का साहस हो, जो चाटुकारिता में नहीं बल्कि राज्‍यहित में विश्‍वास रखता हो, जो मान अपमान से परे हो, जिसे धन का लोभ न हो, जो कंचन व कामिनी से अप्रभावित रहे उसी व्‍यक्ति को राजा को अपना मंत्री अथवा गुरू नियुक्‍त करना चाहिये!!

 चाणक्‍य नीति

@@@@@@@@@@@@@



जो अपने ऊपर विजय प्राप्त करता है वही सबसे बड़ा विजयी हैं!

भगवन गौतम बुद्ध


आप भी हमारे सहयोगी बने!!

गुरुवार, अप्रैल 5

महावीर जयंती और हनुमान जयंती के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं


 तीन बातें कभी न भूलें


 1) प्रतिज्ञा करके

 2) क़र्ज़ लेकर

 3) विश्वास देकर
     भगवन महावीर

,एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से सभी को भगवमहावीर जयंती, भगवन हनुमान जयंती  के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ॥
आपका 
सवाई  सिंह{आगरा }

मंगलवार, अप्रैल 3

बच्चों को शिक्षा के साथ यह भी सिखाया जाना चाहिए

"बच्चों को शिक्षा के साथ यह भी सिखाया जाना चाहिए कि वह मात्र एक व्यक्ति नहीं है, 
संपूर्ण राष्ट्र की थाती हैं!  उससे कुछ भी गलत हो जाएगा तो उसकी और उसके परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे समाज और पूरे देश की दुनिया में बदनामी होगी! बचपन से उसे यह सिखाने से उसके मन में यह भावना पैदा होगी कि वह कुछ ऐसा करे जिससे कि देश का नाम रोशन हो! योग-शिक्षा इस मार्ग पर बच्चे को ले जाने में सहायक है!"
 स्वामी रामदेव

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )