सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



शनिवार, फ़रवरी 22

मदद भी अजीब चीज है करो तो लोग भूल जाते हैं ना करो तो लोग याद रखते हैं

व्यक्ति का व्यवहार देखना हो तो उसे सम्मान दो,
आदत देखनी हो तो उसे स्वतंत्र कर दो,
नियत देखनी हो तो उसे कर्ज दो,
और अगर उसके गुण देखने हो तो उसके साथ कुछ समय बिताओ"

दुनिया का एकदम कटु सत्य है 

यह जब हम किसी व्यक्ति की मदद करते हैं और वह हमें भूल ही जाता है और कभी किसी की मदद ना करो तो वह हमें जिंदगी भर याद रखता है


गुरुवार, फ़रवरी 20

ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं।

ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं।
 जबकि
परिवार और मित्र जिन्दगी की जड़ हैं।।

हम फल के बिना अपने आप को चला सकते हैं।
लेकिन
जड़ के बिना खड़े भी नहीं हो सकते है।।

इसलिए फल की लालसा में कहीं हम अपने रिश्तेदारों को न खो दें समय दें अपने रिश्तो को भी पैसा कमाने के और भी कई अवसर मिलते रहेंगे इस लाइफ में लेकिन परिवार और दोस्त रिश्तेदार यह शायद हमें दोबारा ना मिले आजकल डिजिटल युग में सब लोग ऑनलाइन होते जा रहे हैं लोग और रिश्ते ऑफलाइन मोड पर चले जा रहे हैं अपने रिश्तो को समय दीजिए

 फिर मिलते हैं किसी नए अनमोल विचार के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए ज्यादा आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

मंगलवार, फ़रवरी 18

इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती हो

इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती हो
 लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो वाणी, 
विचार एवं कार्यो से होती है।


 यह बात बिल्कुल सत्य है
आज लोगों में इंसानियत खत्म होती जा रही है सड़क पर आजकल कोई घटना देखते हैं लोग सबसे पहले अपना मोबाइल निकालकर उसका वीडियो बनाने लग जाते हैं मानो इंसानियत नाम की कोई चीज है ही नहीं हो सकता है आपके द्वारा उस व्यक्ति को तुरंत मदद करने पर उस व्यक्ति की जान बचा है लेकिन आजकल लोग वीडियो बनाने में ज्यादा बिलीव करते हैं 

गुरुवार, फ़रवरी 13

दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता.

 आज कल लोगों के दिलों में और दिमाग में सबसे पहले जो विचार आता है वह है नेगेटिव विचार और इसी विचारधारा के कारण आज हम अपना नुकसान के साथ-साथ दूसरों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं.
और कभी-कभी लोगों पर नेगेटिव विचार इतना हावी हो जाता है कि वह आत्महत्या तक कर देता है लेकिन आप ऐसा कोई भी कदम उठाने से पहले एक बार अपने परिवार के लिए भी जरूर सोचें क्योंकि उन्होंने आपको पाला पोषा और इतना बड़ा किया है और अब आप आत्महत्या कर देंगे तो उनका ख्याल कौन रखेगा जिन्होंने आपको बचपन से इस मुकाम तक पहुंचाया है यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है तो कुछ भी गलत करने से पहले एक बार जरूर सोचें अपने परिवार अपने दोस्तों के बारे में भी इसी टॉपिक को मैं अपने ब्लॉक एक्टिव लाइफ पर एक लघु पोस्ट करने वाला हूं एक-दो दिन में आप उसे भी जरूर पढ़ें कमेंट बॉक्स में मैं आपको एक्टिव लाइफ लाइव ब्लॉग का लिंक शेयर करूंगा चलते हैं आज के अनमोल विचार की तरह.....

"पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता, जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे।

           

इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार  आपको नीचे नहीं गिरा सकता, जब तक  आप  उसे  अपने अंदर आने की अनुमति न  दें।"
******

✍🏻अरमान सिर्फ उतने ही अच्छे हैं!
जहां.
स्वाभिमान गिरवी रखने की ज़रूरत ना पड़े!!!

Aur join kare Mere dusre blog active life ko Jiska URL link yah hai.
  
           

बुधवार, फ़रवरी 12

दिल की बात आप लोगों के साथ

आजकल रिश्ते अपने मतलब के लिए ज्यादा बनाए जाते हैं पर मैं आज अपने दिल की बात यहां रखने जा रहा हूं मुझें में लाखों बुराइयां होगी लेकिन एक खूबी है कि मैंने कभी भी कोई रिश्ता मतलब के लिए नहीं बनाए रखा और ना कभी भविष्य में ऐसा रिश्ता बनाए रखने में दिलचस्पी रखता हूं ।क्योंकि यह बात मेरे संस्कारों में नहीं है मेरी पूज्य माता जी ने हमेशा मुझे यही शिक्षा दी कि हमेशा लोगों से रिश्ता निस्वार्थ भावना से बनाए रखना साथी रिश्तो को बनाए रखने के साथ उनको समय भी देना मैं उनके आदेशों को हमेशा पालन करता रहूंगा। 

बहुत बुरा लगता है जब कुछ मतलबी लोग आपकी जिंदगी में आते हैं और उनका मतलब जब पूरा हो जाता है वह छोड़ कर चले जाते हैं लेकिन एक बात हमेशा याद रखना है ऐसे लोगों के चले जाने से अपने आप को कभी हताश मत समझिए क्योंकि यह उनका स्वभाव है जब व्यक्ति का मतलब पूरा हो जाता है वह आपको छोड़ जाए और जब कभी वह लोग आपसे मदद मांगे तो उनकी मदद जरूर कीजिएगा ताकि उनके दिल के अंदर थोड़ी गिल्टी फील हो कि हां मैंने जो किया वह गलत था यही सोच कर एक बार फिर रिश्तो की शुरुआत कीजिएगा आज के लिए इतना ही मिलता हूं कल किसी अनमोल विचार के साथ आप ही के लोकप्रिय ब्लॉक आज का आगरा पर तब तक के लिए मुझे दीजिएगा 
आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित दिल की बात आप लोगों के साथ

मंगलवार, फ़रवरी 11

सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती

सफलता के लिए हमेशा मेहनत करनी पड़ती है


अपनों के साथ रिश्ता ऐसा बनाई है


विश्वास किसी पर इतना करो कि,
वो तुम्हारे साथ छल करते समय खुद को दोषी समझे....
🌹
और 
🌹
प्रेम किसी से इतना करो कि,,, 
उसके मन में हमेशा तुम्हें खोने का डर बना रहे....! 



सोमवार, फ़रवरी 10

ईश्वर हर रूप में आपकी मदद करने आता है उसको ढूंढना मत सिर्फ़ पहचानना

      वक्त सभी का बदलता जरूर है आज मेरा बदला है क्योंकि किसी का भी बुरा वक्त ज्यादा समय तक नहीं रहता और किसी का भी अच्छा समय ज्यादा समय तक नहीं रहता क्योंकि सुख-दुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं
 आज मेरे हाथ में कल आपके हाथ में होगा इसीलिए किसी से रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार जरूर विचार करना चाहिए क्योंकि गंदा पानी भी पीने के नहीं आग बुझाने का काम जरूर आता है। 


जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं.
जो वादे तो नहीं करते
लेकिन
निभा बहुत कुछ जाते है.,. 
अक्सर वही रिश्ते,
          लाजवाब होते हैं..
जो एहसानों से नहीं,
          एहसासों से बने होते हैं..!


👆🏻आज का सुविचार👆🏻

   🚩कोई तराज़ू नहीं होता
 रिश्तों का वज़न तोलने के लिए..
परवाह ही बताती है, कि
 ख्याल का पलड़ा कितना भारी है |  
साथ ही---
 किसी से उम्मीद किए बिना
उसका अच्छा करो, क्योंकि किसी ने कहा है,
"कि जो लोग फूल बांटते हैं उनके हाथ मे अक्सर खुशबू रह जाती है..!🚩

 अंत में सिर्फ चार लाइन है जोकि बहुत कुछ कहती है कल फिर मिलेंगे किसी ने अनमोल विचार के साथ दीजिएगा मुझे इजाजत......


एक बार अर्जुन ने श्री कृष्णा से कहा:-

इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो कि
खुशी में पढूं तो दुख हो और दुख में पढूं तो खुशी हो.

प्रभु ने लिखा:-
 " ये वक्त गुजर जाऐगा"।

💐 जय  गुरु देव 💐

आपका दिन मंगलमय हो!

रविवार, फ़रवरी 9

जाति धर्म चाहे जो भी हो एक अच्छा इंसान बनो...

जाति धर्म चाहे जो भी हो एक अच्छा इंसान बनो क्योंकि ऊपर वाला सिर्फ आपके कर्मों का हिसाब लेगा धर्म देखकर नहीं समाज हित में कुछ अच्छा कार्य कीजिए..

Sugana Foundation sanyojak Dr M P  Singh sath Unki doctor team.

 मुझे खुशी है यह बताते हुए कि आज सुगना फाउंडेशन और उनकी टीम के सदस्य द्वारा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है आपका यह सेवा भाव ऐसा ही बना रहे यही कामना करता हूं आगे भी आप लोग इसी प्रकार सेवा भाव के साथ काम करेंगे क्योंकि आप का कर्म है आप को आगे तक ले जाएगा निस्वार्थ भावना से सेवा देने वाले संपूर्ण डॉ टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं..

शनिवार, फ़रवरी 8

पहला हो या दूसरा फर्क नहीं पड़ता, प्यार बस सच्चा होना चाहिए

 हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं आप सभी अच्छे होंगे इस वक्त वैलेंटाइन डे वीक एंड चल रहा है और कल रोज डे था और आज है प्रपोज डे लेकिन हम इसकी बात नहीं करने आए हैं क्योंकि हमारे लिए तो आज भी सैटरडे ही है। शुरू करता हूं आज का अनमोल विचार......
 कही मित्र बातें करते हैं कि यह मेरा पहला प्यार है यह मेरा दूसरा प्यार है लेकिन इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि आपका पहला प्यार है या दूसरा फ़र्क इस बात का है कि आप जिसके साथ प्यार कर रहे हैं वह सच्चा है या नहीं जब कभी आपकी लाइफ में कोई भी आए उससे हमेशा सच्चा प्यार करें दिखावटी वाला प्यार मत कीजिए इससे रिश्ते मजबूत होंगे रिश्तो को मजबूत बनाए रखने के लिए एक चीज बहुत इंपॉर्टेंट है और वह है आपका विश्वास दूसरा उसके प्रति समर्पण जब यह बातें आपके प्यार में होगी तो यकीन मानिए वह रिश्ता आपका लंबे समय तक चलेगा और आप खुश भी रहेंगे।


To mast rahiye, Khush rahiye aur Chalte rahiye Milta hu phir nai Anmol vichar ke sath aapka dost Sawai Singh Rajpurohit

शुक्रवार, फ़रवरी 7

कई बार हमें सही होने पर भी चुप रहना पड़ता है सिर्फ़ रिश्तो को बचाने के लिए

कभी कभार हमें सही होने के बावजूद भी चुप रहना पड़ता है ऐसा हम इसलिए करते हैं क्योंकि हमें बहस से ज्यादा रिश्ते प्यारे होते हैं और हम रिश्तो को बचाने के लिए चुप रहते हैं और लोग हमारी इसे हमारी कमजोरी समझ लेते हैं जबकि वास्तविक रूप से हम हमारे रिश्ते को बचाने की कोशिश करते हैं अगर आप भी किसी से कुछ कहना चाहते हैं और लगता है इसे कहने के बाद हमसे हमारा रिश्ता टूट सकता है तो अपनी बात को अपने दिल में रखी है क्योंकि सही समय आने पर यह बात उनको स्वते ही मालूम चल जाएगी । और वह आपके रिश्तो की कदर करना शुरू करेंगे। 

आज के लिए सिर्फ इतना ही कल फिर मिलते हैं किसी और अनमोल विचार के साथ चलते रहिए मस्त रहिए
 आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित


गुरुवार, फ़रवरी 6

अकेला होना और अकेले में रोना वह इंसान को बहुत मजबूत बनाता है

यह बात एकदम सही हैं कि जो व्यक्ति अकेला होना और अकेले में रोना वह इंसान को बहुत मजबूत बनाता है पर कई बार इंसान टूट भी जाता है अकेलेपन के कारण इसलिए अपनों को टाइम जरूर दें क्योंकि रिश्तो की अहमियत जिस दिन हम समझ जाएंगे उस दिन हमारी जिंदगी बहुत सरल हो जाएगी आज भाग बहुत बड़ी जिंदगी में हम अपनों के लिए बिल्कुल भी टाइम नहीं निकाल पाते लेकिन एक समय आएगा हमारे पास समय तो होगा लेकिन रिश्ते निभाने के लिए लोग नहीं होंगे तो इसीलिए आज से ही अपने रिश्तो को अहमियत देना शुरू करें...
 चलते चलते आज का यह अनमोल विचार


😭😭

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )