व्यक्ति का अच्छा व्यवहार ही व्यक्ति के सम्बंध को परिभाषित करता है I
🌿🔥 वरना अच्छे व्यक्ति को अच्छे और बुरे को बुरे लोग मिल ही जाते हैं उन्हे ढूँढने की जरुरत नहीं पडती I 🔥🌿
👆🏻 आज का सुविचार 👆🏻
🚩सांसारिक दृष्टिकोण से आप को सफल बनाने में आपकी शिक्षा और प्रतिभा मददगार साबित हो सकती हैं! आप कितने बड़े कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं, शेयर बाजार को कितना समझते हैं, यह बातें आपकी तरक्की के लिए अहम साबित हो सकती हैं, पर जीवन में सुख -संतोष के लिए आपमें ईमानदारी, स्वामीभक्ति, उदारता, परिश्रम, धैर्य और सादगी जैसे गुणों का होना ज्यादा जरूरी है! आपने स्किल्स कितने भी अच्छे हो, लेकिन इन गुणों बिना जीवन सुखी नहीं रहेगा!🚩
आपका दिन मंगलमय हो!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें