आज तक कोई इन्सान इसलिए सम्मानित नहीं हुआ कि दुनिया से क्या उसने लिया लेकिन इसलिए जरुर हुआ कि उसने क्या दिया |
============***********=============
अच्छे काम को करने में धन की आवश्यकता कम पड़ती है,
अच्छे ह्रदय और संकल्प की अधिक |
============***********=============
अच्छे काम को करने में धन की आवश्यकता कम पड़ती है,
अच्छे ह्रदय और संकल्प की अधिक |
हमारी कोशिश भी हमेशा यही होनी चाहिए कि हम दुनिया को देखकर जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां और लोग हमें याद कर सके कुछ अच्छा कार्य कीजिए दिल को सुकून मिलेगा कभी भी सम्मान की लालसा में कभी कोई काम नहीं किया जाता है क्युकि सूरज रोज निकलता है चाहे उसकी कोई तारीफ करें या ना करें इसलिए अच्छे काम हमेशा करते रहिए लोग देखें या तारीफ करें या ना करें आपको अपना काम करते रहना है हमेशा दूसरों की खुशियों का कारण बनिए है किसी का दुख का कारण मत बनिए
धन्यवाद मिलते हैं किसी और अनमोल विचार के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी आरोग्यश्री सुगना फाउंडेशन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें