आज का सुविचार
🚩 रिश्तों को कुछ इस तरह
बचा लिया करो....!
कभी मान लिया करो तो
कभी मना लिया करो....!!
साथ ही जरूरी नही हर गिफ्ट कोई चीज ही हो...
प्यार, परवाह, रिस्पेक्ट भी
बहुत अच्छे गिफ्ट है,
कभी किसी को देकर तो देखे...!🚩
आपके द्वारा दिया गया सम्मान लोगों को खुशी देगा ।
🌿🕸🌿🕸🌿🕸🌿🕸🌿🕸
जब मन खराब हो
तब बुरे शब्द ना बोलें,
क्योंकि..
खराब मन को
बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे
लेकिन शब्दों को बदलने के मौके
फिर नहीं...मिलेंगे !!!!
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल गुरुवार (19-12-2019) को "इक चाय मिल जाए" चर्चा - 3554 पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
--
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
Thank you sir ji
हटाएं