सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



सोमवार, फ़रवरी 10

ईश्वर हर रूप में आपकी मदद करने आता है उसको ढूंढना मत सिर्फ़ पहचानना

      वक्त सभी का बदलता जरूर है आज मेरा बदला है क्योंकि किसी का भी बुरा वक्त ज्यादा समय तक नहीं रहता और किसी का भी अच्छा समय ज्यादा समय तक नहीं रहता क्योंकि सुख-दुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं
 आज मेरे हाथ में कल आपके हाथ में होगा इसीलिए किसी से रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार जरूर विचार करना चाहिए क्योंकि गंदा पानी भी पीने के नहीं आग बुझाने का काम जरूर आता है। 


जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं.
जो वादे तो नहीं करते
लेकिन
निभा बहुत कुछ जाते है.,. 
अक्सर वही रिश्ते,
          लाजवाब होते हैं..
जो एहसानों से नहीं,
          एहसासों से बने होते हैं..!


👆🏻आज का सुविचार👆🏻

   🚩कोई तराज़ू नहीं होता
 रिश्तों का वज़न तोलने के लिए..
परवाह ही बताती है, कि
 ख्याल का पलड़ा कितना भारी है |  
साथ ही---
 किसी से उम्मीद किए बिना
उसका अच्छा करो, क्योंकि किसी ने कहा है,
"कि जो लोग फूल बांटते हैं उनके हाथ मे अक्सर खुशबू रह जाती है..!🚩

 अंत में सिर्फ चार लाइन है जोकि बहुत कुछ कहती है कल फिर मिलेंगे किसी ने अनमोल विचार के साथ दीजिएगा मुझे इजाजत......


एक बार अर्जुन ने श्री कृष्णा से कहा:-

इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो कि
खुशी में पढूं तो दुख हो और दुख में पढूं तो खुशी हो.

प्रभु ने लिखा:-
 " ये वक्त गुजर जाऐगा"।

💐 जय  गुरु देव 💐

आपका दिन मंगलमय हो!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )