बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जो दूसरों को खुशियां दे पाते हैं यह खुशियां बांट सकते हैं अगर आपको भी लोगों को खुश करने का मौका मिले तो यह मौका कभी छोड़िएगा मत क्योंकि बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जिनको ऊपर वाला मौका देता है लोगों को खुश करने के लिए
खुश (आनंद) ही एक एसी वस्तु है जो आपके पास ना होने पर भी आप दूसरों को बिना किसी असुविधा के दे सकते है. .
आज के हमारे अनमोल विचार भी इन्हीं खुशियों के पल पर आधारित है.
कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो, खुशियों का इन्तजार किस लिए, दूसरों की मुस्कान में खुश रहो, क्यूँ तड़पते हो हर पल किसीके लिए, कभी तो अपने आप में खुश रहो,
छोटी सी जिन्दगी है तो हर हाल में खुश रहो !!
दुनिया में सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो, चाहे वो अपना हो या अपनों का !!
आशा करता हूं आप सभी भी और लोगों को ऐसे ही खुशियां बांटते रहेंगे... जल्दी मिलूंगा किसी नए अनमोल विचार के साथ
Sawai Singh SM Series 3
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (21-03-2021) को "फागुन की सौगात" (चर्चा अंक- 4012) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-
--
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
--
Bahut bahut dhanyvad aadarniy Shastri ji
हटाएं
जवाब देंहटाएंजय मां हाटेशवरी.......
आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है......
आप की इस रचना का लिंक भी......
21/03/2021 रविवार को......
पांच लिंकों का आनंद ब्लौग पर.....
शामिल किया गया है.....
आप भी इस हलचल में. .....
सादर आमंत्रित है......
अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
https://www.halchalwith5links.blogspot.com
धन्यवाद
Bahut bahut dhanyvad aadarniy Kuldeep Ji
हटाएं"दुनिया में सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किये काम करता है,
जवाब देंहटाएंइसलिए उसे खुश रखो, चाहे वो अपना हो या अपनों का !!"
क्या बात कही है आपने,काश ! ऐसा ही हो पता तो धरती स्वर्ग हो जाती।
खैर,खुद के लिए ही ये प्रयास कर ले तो बहुत है,दुनिया की सोचनी ही नहीं पड़ेगी, सादर नमन आपको
आदरणीय कामिनी जी बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखना
हटाएंसंदेश बहुत अच्छा है काश ऐसा हो पाता ।
जवाब देंहटाएंआदरणीय संगीता जी अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखना
हटाएंसुंदर प्रेरक ।
जवाब देंहटाएंसार्थक संदेश देती अभिव्यक्ति ।
बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद इस उत्साहवर्धन के लिए
हटाएंसंदेशपूर्ण सृजन ।
जवाब देंहटाएं