सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



मंगलवार, मार्च 30

खुशियाँ पैसों की मोहताज नहीं होतीं! होली पर विशेष

भारत त्योहारों और मेलों का देश कहा जाता है क्योंकि यहां प्रत्येक दिन उत्सव के रूप में मनाया जाता है अगर मैं बात करूं पूरे विश्व की तो तुलना में तो भारत में सबसे अधिक त्यौहार मनाया जाते हैं प्रत्येक त्यौहार अपने अलग-अलग अवसर से संबंधित है । प्रत्येक त्यौहार में अद्भुत संदेश छुपा होता है फिर चाहे दिवाली हो या होली हो या रक्षाबंधन सबका अपना अलग-अलग महत्व है और अपना एक अलग संदेश। लेकिन आज की इस पोस्ट पर सिर्फ मैं बात होली पर करने जा रहा हूं। 

 आज पूरा देश होली के रंग में रंगा है होली हमें आपस में भाईचारा और जीवन में खुशियों का रंग खुलती है और आपसी सद्भावना का संदेश देती है वही होलिका दहन हमें अपनी बुराइयों का नाश कर के जीवन में  खुशियों के रंग भरने की संदेश देती है और एक दूसरे के प्रति जो भी वैर भाव हैं वह खत्म करके एक नए रिश्ते की शुरुआत करने वाला त्यौहार है। 

त्योहार कभी किसी पैसे का मोहताज नही होते ।

खुशियां पैसों की मोहताज नहीं होती कुछ ऐसा ही संदेश देती हमारी नीचे दी गई फोटो यह बात मैं दिल से कह सकता हूं जितना त्योहारों का आनंद हमारे मजदूर भाई-बहन उठाते हैं इतना हम नहीं उठाते लोग कहते हैं कि त्योहारों की रौनक फीकी पड़ गई है उनको बस सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा त्योहारों की रौनक फीकी नहीं पड़ी है लोगों के व्यवहार फीके पड़ गए हैं।

और चलते चलते आज का अनमोल विचार

जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही भगवान् से करीब रहोगे,

क्यूंकि सदैव पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !!

जय हिंद जय भारत

आप सभी को रंगो का त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं आपके जीवन में हमेशा खुशियां चाहे रहे ऐसी मंगल कामना है टीम सुगना फाउंडेशन 



फैमिली व मित्रों के साथ कुछ पल होली के रंग में

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

S M सीरीज पार्ट 3 


शनिवार, मार्च 27

आध्यात्मिक गुरु ओशो के प्रेरणादायक अनमोल वचन

आध्यात्मिक गुरु ओशो के प्रेरणादायक कुछ अनमोल वचन
Anmol vachan

"जिंदगी एक बार मिलती है तो उसका पूरा आनंद क्यों नहीं ले निराशा से बाहर है और जिंदगी के हर एक पल को खुशी से मिटाएं जिंदगी के हर एक दिन को ऐसे जियो जैसे को आज आखिरी दिन हो हर एक पल को ऐसे जियो जैसे वह आपका आखिरी पल हो।"

"यदि आप सच्चाई को देखना चाहते हो तो उसके लिए या उसके खिलाफ कोई राय ना रखें।"


"जिंदगी को कोई मुसीबत नहीं बल्कि यह एक खूबसूरत तोहफा है उसे अच्छे से जियो"

 "जब तक आदमी सृजन की कला नहीं जानता तब तक वह अस्तित्व का अंश नहीं बनता।"

"हम जो हैं वही हम सोच पाते हैं हम अपने ढंग से सोचते हैं।" 





गुरुवार, मार्च 25

अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते


 आज का अनमोल विचार

इस दुनिया में रहकर और अपने जीवन में कभी किसी की निंदा या बुराई मत कीजिए,

अगर आप किसी की मदद कर सकते है, 

तो उसकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाइये,

अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते

तो अपने हाथ जोड़िये, शुभकामनाएं दीजिए और 

उन्हें अपने लक्ष्य पर जाने दीजिए !!


बुधवार, मार्च 24

कोई भी अच्छा कार्य छोटा नहीं होता

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और व्यक्ति अपने आसपास होने वाले कार्यों से ही महान बनता है आपके द्वारा किए जाने वाला हर छोटा कार्य महान है । क्योंकि जीवन में व्यक्ति रुपयों से नहीं अपने अच्छे कार्य और अपने कर्मों से ही बड़ा होता है हमेशा लोगों के चेहरों पर खुशी लाना सीखो।  

प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा दूसरे लोगों की मदद करनी चाहिए वह भी बिना अपने स्वार्थ के बारे में सोचें दूसरों के साथ सहायता और मदद हमेशा करते रहना चाहिए क्योंकि ऊपर वाला सिर्फ आपके कर्मों का हिसाब रखेगा । आप जितना अच्छा काम करेंगे उतना अच्छा आपके जीवन में होगा क्योंकि भला का उल्टा हमेशा लाभ होता है। चलते चलते आज का अनमोल विचार

सुगना फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के फोटो

जीवन में अगर कोई आपके किये हुए कार्य की
तारीफ़ न करे तो चिंता मत करना,
क्यूंकि आप उस दुनिया में रहते है,
जहाँ जलता तो तेल और बाती है
पर लोग कहते है की दिपक जल रहे है !!


सोमवार, मार्च 22

परमात्मा के हर फैसले पर हमे खुश रहना चाहिए

मैं हमेशा हंसने का प्रयास करता हूं चाहे कितना भी व्यस्त हूं पर मैं हंसने की प्रबंधन को अपने जीवन में लाने का प्रयास जरूर करता हूं थोड़ा कठिन जरूर है लेकिन ना मुमकिन नहीं क्योंकि प्रयास करने से हर चीज संभव हो जाती है। आप चाहे जितने भी नकारात्मक क्यों ना हो पर एक प्यारी सी हंसी आपको सकारात्मक बनाने में सक्षम है वह एक पॉजिटिव एनर्जी देती है अपने कार्य को और अच्छा करने के लिए आप हंसे जरूर। जीवन में हंसी है जो आपकी आयु को बढ़ाती है हंसते रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। जब कभी आप परेशान ज्यादा हो तो छोटे बच्चों के साथ खेले आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी हंसी अपने आप आ जाएगी। 


यह हंसी भी अलग-अलग रूपों में फायदा देती है।

अपने मित्रों को हंसाओ वह और अधिक प्रसन्न होंगे।

अपने दुश्मनों को हंसाओ वह आप से कम घृणा करेगा।

एक अजनबी को हो जाओगे तो वह आप पर भरोसा करेगा।

चलते चलते आज का अनमोल विचार

 हँसते हुये चेहरों का अर्थ ये नही कि उनके जीवन मे दुख नहीं है, बल्कि ईश्वर ने उनको परिस्थितियों को सँभालने की क्षमता प्रदान की है। इसलिए जीवन मे ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहना चाहिए, क्योकि ईश्वर वो नहीं देता जो हमे अच्छा लगता है बल्कि ईश्वर वो देता हे जो हमारे लिये अच्छा होता है, जीवन मे प्रसन्नता रखना ही ईश्वर की सर्वोपरि भक्ति है!

🏃‍♂🏃‍♂ मस्त रहिए व्यस्त रहिए और ☺

इसीलिए कहते हैं लाख दुखों की एक दवा है यह हंसी इसलिए हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए

 आपका सभी का दिन सुख समृद्धि और शान्ति से भरपूर आनंदमय रहे इसी आशा के साथ ✍ सवाई सिंह राजपुरोहित

SM series 3

रविवार, मार्च 21

कोई भी इंसान अपने कर्मों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।

 कभी भी इंसान को अपनी औकात नहीं भूलनी चाहिए और कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए घमंड उसके किया जाता है जो अपना हो दूसरी चीजों पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए । ओर इमेज हमेशा दूसरे लोगों द्वारा बनाने पर बनती है ऐसा बिल्कुल नहीं है आप खुद अपनी इमेज बना सकते हैं अब यह देखना आपको है कि आप अपनी इमेज किस प्रकार बनाना चाहते हैं अच्छी या बुरी यह सब कुछ आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर होती। आपकी इज्जत होगी अगर आप दूसरों की इज्जत नहीं करोगे तो कोई भी आपकी इज्जत नहीं करेगा। क्योंकि व्यक्ति सिर्फ अपने कर्मों से महान बनता है जन्म से कोई महान नहीं बनता इस बात का हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए कि आपके कर्म ही आपके साथ चलने वाले हैं आपके कर्मों से ही आपकी और आपके परिवार की पहचान बनेगी चलते चलते आज का अनमोल विचार

Dr.rajpurohit
आदरणीय पूरण डावर जी हम आपके सादगी की के सदैव कायम है


दुसरे की भावनाओ का सम्मान करे,

हो सकता है यह आपके लिए कुछ भी ना हो,

पर उसके लिए बहुत कुछ है !!

**====**

जिन्दगी में अपने से बड़ों को

प्रणाम करना सीखिए,

क्यूंकि कहा जाता है की

प्रणाम परिणाम बदल देता है !!

Aapka sawai singh SM series 3 se

शनिवार, मार्च 20

छोटी सी जिन्दगी है तो हर हाल में खुश रहो

बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जो दूसरों को खुशियां दे पाते हैं यह खुशियां बांट सकते हैं अगर आपको भी लोगों को खुश करने का मौका मिले तो यह मौका कभी छोड़िएगा मत क्योंकि बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जिनको ऊपर वाला मौका देता है लोगों को खुश करने के लिए 
 खुश (आनंद) ही एक एसी वस्तु है जो आपके पास ना होने पर भी आप दूसरों को बिना किसी असुविधा के दे सकते है. .
आज के हमारे अनमोल विचार भी इन्हीं खुशियों के पल पर आधारित है.

कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो, खुशियों का इन्तजार किस लिए, दूसरों की मुस्कान में खुश रहो, क्यूँ तड़पते हो हर पल किसीके लिए, कभी तो अपने आप में खुश रहो,
छोटी सी जिन्दगी है तो हर हाल में खुश रहो !!

दुनिया में सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किये काम करता है,

इसलिए उसे खुश रखो, चाहे वो अपना हो या अपनों का !!


आशा करता हूं आप सभी भी और लोगों को ऐसे ही खुशियां बांटते रहेंगे... जल्दी मिलूंगा किसी नए अनमोल विचार के साथ

Sawai Singh SM Series 3


मंगलवार, मार्च 16

खुद से हार गया तो बात अलग है

 आजकल हमारे युवा भाई बहन अपनी सफलता से पहले ही हार मान लेते हैं आप लोगों को प्रयास जरूर करना चाहिए क्योंकि हमेशा उसके परिणाम तो दो चीजें मिलेगी या तो हमें सफलता मिलेगी या फिर कोई नई सीख अगर सफलता मिली तो और भी अच्छी बात है नहीं तो सीख तो जरूर मिलेगी है जो हमारे आगे के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी और आज का अनमोल विचार उन्हीं पर आधारित है

सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर,

उससे जरुरी है अपनी असफलता से सीख लेना !!

खुद से हार गया तो बात अलग है, तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं… मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा ले  क्योंकि अब मैं रुकने वाला नहीं हूं।


जिसमे धीरज है और जो महेनत से नहीं घबराता,

कामयाबी उसकी दासी है !!


सोमवार, मार्च 15

उम्मीद करना और भरोसा करना गलत नहीं है

दोस्तों से जीवन में भरोसा यानि यकीन बहुत जरूरी होता है जीवन में कई लोग आप पर भरोसा करते हैं और आप भी अपने साथियों पर भरोसा करते हैं और यह यकीन और विश्वास और भरोसा ही हर रिश्ते को बनाना रखता है अगर यह एक बार यह भरोसा तोड़ दें  तो समझो वह रिश्ता हमेशा के लिए खत्म इसीलिए सोच समझकर किसी का विश्वास तोड़े क्योंकि लोग उम्मीद और भरोसा उन्हीं पर करते हैं जिन पर को सबसे अधिक विश्वास करते हैं और एक बार जब भी टूट जाता है तो वह रिश्ता हमारा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है और चलते चलते आज का अनमोल विचार

उम्मीद करना और भरोसा करना कभी गलत नहीं है 
पर एक ही चीज हमें पता होनी चाहिए 
किससे उम्मीद करें और किस पर भरोसा करें.


भरोसा = यकीन और ट्रस्ट यह सब एक ही है।

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )