सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



मंगलवार, मार्च 31

लूडो के खेल का एक नियम है

लूडो के खेल का एक नियम है कि जो गोटी घर में है उसे कोई नहीं मार सकता।

आज हमारी ज़िंदगी में भी यही नियम लागू हो रहा है।
 कृपया घर पर ही सुरक्षित रहें।🙏
 बस आप सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कीजिए और अपने घरों में रूके आप सुरक्षित आपका परिवार सुरक्षित सरकार सिर्फ आपसे यही चाहती है कुछ दिन और बचे हैं लॉक डाउन का उनका पालन अच्छे से कीजिए एक बार फिर से हम सब लौटेंगे.
 नई उम्मीद और नई मुस्कान के साथ सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 


सोमवार, मार्च 30

ये दौर भी गुजर जायेगा. फिर एक बार हर इंसान

कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जायेगा..फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा...

मायूस न होना इस बुरे वक़्त से, कल आज है और आज कल हो जाएगा।
सिर्फ आपसे रिक्वेस्ट है घर पर रहिए सुरक्षित रहिए

 lockdown Kisi Aur Ke Liye Nahin sirf aapki Suraksha ke liye Kiya gaya hai
Sugana Foundation Meghlasiya 
 Stay Home
🌅Fight against corona🙏

गुरुवार, मार्च 26

बस ऐसे ही व्यवस्था बना के रखनी है

बस ऐसे ही व्यवस्था बना के रखनी है

न स्वयं हौंसला हारेंगे न देश को हारने देना है💪🏼

सजग रहे तो हम भी हरा सकते हैं कोरोना वायरस को

  हमें डरने की जरूरत नहीं है सिर्फ सजग रहने की जरूरत है कोरोना वायरस से बचने के लिए कम से कम 1 मीटर की दूरी जरूर रखें किसी भी जरूरी सामान को आप बाहर लेने जा रहे हैं तो इससे ना सिर्फ आप बचेंगे बल्कि आपका पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा
 भारत सरकार के नियमों के पालन कीजिए वायरस को लेकर जो गाइडलाइन सरकार ने जारी की है उसका पूरे तरीके से पालन कीजिए यही आपसे अपील करता है सुगना फाउंडेशन क्योंकि हर एक जिंदगी जरूरी होती है विश्व का सबसे बड़ा लॉक डाउन 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक देश बंदी।


आगरा में सब्जी सहित सभी जरूर दीजिए जाएं घर के दरवाजे पर मिलेगी बाहर ना निकले लॉक डाउन 21 दिन के लिए और बढ़ाने के बाद प्रशासन हुआ सख्त
 किसी भी कालाबाजारी की शिकायत आप निम्न नंबरों पर कर सकते हैं 0562- 22605550 
मोबाइल नंबर 94544 19029
इसी के साथ मैं अगर आपको फल सब्जी घर मंगाने के लिए आप निम्न नंबरों पर कॉल कर सकते हैं 
90585 12391 , 9997995812, 9068311511
#शानदार #जबरदस्त

रविवार, मार्च 22

आप सभी लोग मेरी अमूल्य धरोहर है


देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के आह्वान के बाद एकदिवसीय जनता कर्फ्यू है 
 मैं आप सभी के प्यार और सपोर्ट का आभार प्रकट करता हूं शेष घंटे रहे हैं जो कि जल्द ही खत्म हो जाएंगे घरों में रहें स्वस्थ रहें ऐसी मंगल कामनाएं करता हूं आप सभी के जीवन की आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

आज का अमूल्य अनमोल विचार 
मुझे हर मित्र स्वस्थ चाहिए, आप सभी लोग मेरी अमूल्य धरोहर है, आप अपने आपको स्वस्थ रखे
*******

इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है।
पहला- संकल्प और दूसरा- संयम।
संयम का तरीका है- भीड़ से बचना,
घर से बाहर निकलने से बचना।
आजकल जिसे Social Distancing कहा जा रहा है।
  #IndiaFightsCorona


 आज अपने घर रहें, सुरक्षित रहें 
सुगना फाउण्डेशन परिवार
और 
राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

शुक्रवार, मार्च 20

परमात्मा को मन में खोजो ....


आज का अमूल्य अनमोल वचन
कितना बड़ा Action परमात्मा को भी लेना पड़ा है,यह बताने के लिए कि मैं बाहर नहीं तुम्हारे मन में बसता हूँ।  मन में खोजो मुझे।
सभी मंदिर गुरुद्वारे मस्जिद चर्च सब बंद करवा दिए परमात्मा ने ।

 Chalte Chalte Ye Vishesh Anurodh aap Logon se


 बस इसी को ध्यान में रखते हुए 22 मार्च को दिन रविवार को सुबह 7:00Am बजे से 9:00Pm  बजे तक अपने घरों से ना निकले यह अपील करता है आपसे सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम कोरेना वायरस से बचाव के लिए सरकार के इस अहम कदम का करें पालन

मंगलवार, मार्च 10

हम कल जैसे थे, आज वैसे है, कल भी वैसे ही मिलेंगे....सवाई सिंह

होली के महापर्व पर आप सभी को रंगो का त्योहार होली बहुत-बहुत मुबारक हो आज दुनिया में रंग बदलते लोगों से सावधान रहने की जरूरत है कुछ लोग होली खेलने से डरते हैं उनको हमारी छोटी सी सलाह होली के खेलिए जरुर क्योंकि बच के रहना है तो सिर्फ रंग बदलने वाले लोगों से सिर्फ वही आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं  होली के यह कलर नहीं है और 
चलते चलते आज का अनमोल विचार

जीता रहा मै अपनी धुन मे,
  दुनिया का कायदा नही देखा ।
रिश्ता निभाया तो दिल से,
कभी फायदा नही देखा। ।

एक किताब की तरह हूँ मैं...
   कितनी भी पुरानी हो जाए....
   पर उसके अलफ़ाज़ नहीं बदलेंगे...
कभी याद आये तो, पन्ने पलट कर देखना...
हम कल जैसे थे,आज वैसे है, कल भी वैसे ही मिलेंगे...



सोमवार, मार्च 9

होली के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकानाएं

आपको एवं आपके सम्पूर्ण परिवार को रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों का यह उत्सव आप सभी के जीवन में खुशियाँ और सुख-समृद्धि लाएं ऐसी मेरी प्रभु से प्रार्थना है। 

 आज का अनमोल विचार
अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो, खरीदे जा सकते हैं, न उधार लिए जा सकते है... 
इसलिए उन लोगों को जरुर महत्व दें, जो आपको महत्व देते हैं...........
 .............🚶चलते रहिए 🚶‍♀.

शुभेचु - 
सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां परिवार और 
राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

गुरुवार, मार्च 5

काम निकलते ही अपनों को बदलते देखा है मैंने ....

 लोगों को समय-समय पर बदलते देखा है यह बात एक दम सच है कि अच्छे दिल वाले लोग हमेशा खुश रहता है पर मेरा ख्याल है कि अच्छा दिल लगभग हमेशा ही चोट खाता है क्योंकि वह दूसरों को बस अच्छे बर्ताव की उम्मीद रखता है और मेरे ख्याल से यही उसकी सबसे बड़ी भूल होती है


मैंने बहुत कम समय में लोगों को काम निकलते ही अपनों को बदलते देखा है जो लोग हमेशा यह कहते थे कि हम आपके बिना रह नहीं सकते आज वह हमारे बारे में पूछते तक नहीं शायद इसी को धोखा कहते हैं अगर आपको किसी के साथ नहीं रहना तो आप उसे स्पष्ट कीजिए ताकि व्यक्ति यह समझ सके कि शायद मैं उनके लायक नहीं हूं लेकिन उन्हें भरोसा मत दीजिए कि आप ही मेरा जीवन है और मैं आपके बिना नहीं रह सकता/ सकती। 

आज जो मैंने बात लिखी है कल मेरे दोस्त के जन्मदिन के मौके पर मैंने ऐसा फील किया मेरे दोस्त के बहुत ही करीबी दोस्त ने उन को जन्मदिन पर विश तक नहीं किया उन्हें बहुत उम्मीद थी कि उनका वह मित्र उन्हें याद करेगा पर अफसोस उन्होंने मैसेज, फोन तक नहीं किया। 
मैंने उसे समझाया की दुनिया है जब तक आप साथ हैं और वह आपके साथ है तब तक वह आपके हैं लेकिन एक बार आप से दूर होने के बाद आप उनसे उम्मीद करना यानी कि अपने आप के साथ धोखा है इसीलिए खुश रहिए पर चलते रहिए इसी के साथ अलविदा फिर मिलते हैं दिल की बात लेकर आप लोगों के साथ 
आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित 
चलते चलते आज का यह विचार

आज का सुविचार
 दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती,
  और 
बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती!
 जो दोगे वही लौटकर आएगा फिर चाहे वह इज्जत हो या धोखा..!🚩


बुधवार, मार्च 4

एक सच्चा मित्र हजार रिश्तेदारों से अच्छा है

हमारे जीवन में एक दोस्त का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा है चाहे सुख हो चाहे दुख हमें हमारे जीवन में एक सच्चा दोस्त की हमेशा जरूरत रहती है कहते हैं कि आपका एक अच्छा दोस्त आपके सारे दुखों को छीन लेता है और आपकी खुशियों को डबल कर देता है मेरी लाइफ में भी कुछ ऐसे ही दोस्त हैं और मैं उन्हें हमेशा दिल से याद करता हूं वह मेरी खुशियों को हमेशा डबल किया है और मेरे दुख को हमेशा कम किया है।
 आज एक ऐसे ही दोस्त का जन्मदिन है जन्मदिन के मौके पर मेरी और मेरे परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आपके उज्जवल भविष्य की जी हां हम बात कर रहे हैं मेरे दोस्त योगेंद्र सिंह उर्फ सोनू भाई की जिसने मुझे दोस्त कम भाई जैसा प्यार दिया है। 


आज का सुविचार
🚩ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं, परिवार और मित्र जिन्दगी की जड़ हैं, हम फल के बिना अपने आप  को चला सकते हैं, पर जड़ के बिना खड़े नहीं हो सकते..!
   साथ ही परिवार हो या संगठन सब में सफ़लता का राज़ है... 
एक दूसरे के विचारो को सुनना और सम्मान देना .


             एक सच्चा मित्र हज़ारों रिश्तेदारों से अच्छा है।

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )