सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



बुधवार, नवंबर 20

कुछ लोगो के सीने में दिल की जगह कैलक्यूलेटर होता है l

आज दिल की बात एक अनमोल विचार के साथ.... सवाई सिंह राजपुरोहित 

कुछ लोगो के सीने में, दिल ❤ की जगह कैलक्यूलेटर ⚖ होता है

हाथ मिलाने 🤝🏻 से पहले हिसाब लगा लेते हैं कि इससे मुझे कितना फायदा होने वाला है।

  मैंने दोस्ती और दुश्मनी बिना किसी लाभ से की है और हमेशा दोनों को शिद्दत से निभाने की कोशिश की है जिन्होंने हमसे दोस्ती की उन्हें हमने आज भी अपनी जान से प्यारा समझते हैं और जिन्होंने हम से दुश्मनी की उन्हें उन्हें भी हम आज भी शिद्दत से निभाने की कोशिश करते हैं मेरे लाइफ का उद्देश्य कभी भी किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाना नहीं रहा ऊपर वाले से यही दुआ करता हूं कि भविष्य में भी मेरे हाथों ऐसा कोई पाप ना हो जिसका मुझे आगे चलकर पश्चाताप करना पड़े एक बात रही है मुझ में गुलामी खून में नहीं है इसीलिए कभी किसी की गुलामी नहीं कर सका जो कुछ करता हूं अपने मन से करता हूं जो पाया अपने मेहनत के बल पर पाया इस जीवन ने मुझे बहुत कुछ दिया सीखने को भी।

बातों से सीखा है मेने,
इंसान को पहचानने का तरीक़ा
जो लोग झूठे होते है 
वो अक्सर बातें बड़ी बड़ी करते है।

 मेरी लाइफ में आया 2018 को मुझे आज भी वह दिन याद है और मुझे हमेशा उस व्यक्ति से बहुत कुछ सीखने को मिला आज भी मैं आपसे बहुत कुछ सीखता हूं।  आपका हर प्रयास मेरे लिए वरदान साबित हुआ बेशक आप मेरे लिए कुछ अच्छा नहीं करना चाहते थे पर हमेशा ऊपर वाले ने मेरे लिए अच्छा किया।

अंत में बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आप लाइफ में कितने ही सक्सेसफुल व्यक्ति बन जाए पर कभी किसी गरीब को मत सताना क्योंकि वह तो आपके सताने पर आखों से आंसू निकाल कर चला जाएगा। लेकिन ऊपर वाले ने यह देख लिया तो आपकी लाइफ बहुत खराब हो जाएगी और रिश्ते कभी नाप तोल कर मत बनाना रिश्ते बनाओ तो दिल से उन्हें निभाने का जज्बा भी रखो इसी के साथ फिर मिलता हूं ।
आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

2 टिप्‍पणियां:

  1. मैंने अभी आपका ब्लॉग पढ़ा है, यह बहुत ही शानदार है।
    Santali Mp3 Download

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद सागर जी आप ब्लॉग पर पहुंचे और उसकी प्रशंसा की

      हटाएं

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )