दुपहिया वाहनों पर हेलमेट कितना जरूरी है यह हम सबको मालूम है फिर भी हम हेलमेट का प्रयोग नहीं करते सिर्फ पुलिस वालों के डर से हेलमेट पहनते हैं जबकि हमारा मानना है हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए पहनी है किसी के ड़र के लिए नहीं क्योंकि आप पुलिस से तो बन सकते हैं पर यमराज से नहीं तो इसीलिए हेलमेट लगाने की आदत डालिए और स्वस्थ और खुशहाल रहिए क्योंकि आपके घर पर आपकी फैमिली आपका इंतजार करती है आइए जानते हैं हेलमेट के कुछ बेसिक फायदे.....
हेलमेट पहनने के फायदे:
1. उधारी वाले नहीं पहचान पाते।
2. दुश्मन नहीं पहचान पाते।
3. पुलिस परेशान नहीं करती।
4. गंजापन छुपा सकते हो।
5. घर वापसी के समय उल्टा करके अालू -प्याज- टमाटर रख लो।
6. चश्मे की कोई जरूरत नहीं।
7. किसी को नमस्ते करने की जरूरत नहीं, क्यूंकि करोगे तो पहचानेगा नहीं।
8. गाड़ी बिगड़ने पर उसे स्टूल बना लो।
9. आपत्तिकाल में यमराज भी नहीं पहचान पाएगा और आपको छोड़ कर आगे बढ़ जाएगा ।
😃😄😎☝️
और कितने फायदा लोगे..?
कम -से -कम अब तो हेलमेट पेहन लो ।
सुगना फाउंडेशन द्वारा जनहित में जारी
हेलमेट पहनने के फायदे:
1. उधारी वाले नहीं पहचान पाते।
2. दुश्मन नहीं पहचान पाते।
3. पुलिस परेशान नहीं करती।
4. गंजापन छुपा सकते हो।
5. घर वापसी के समय उल्टा करके अालू -प्याज- टमाटर रख लो।
6. चश्मे की कोई जरूरत नहीं।
7. किसी को नमस्ते करने की जरूरत नहीं, क्यूंकि करोगे तो पहचानेगा नहीं।
8. गाड़ी बिगड़ने पर उसे स्टूल बना लो।
9. आपत्तिकाल में यमराज भी नहीं पहचान पाएगा और आपको छोड़ कर आगे बढ़ जाएगा ।
😃😄😎☝️
और कितने फायदा लोगे..?
कम -से -कम अब तो हेलमेट पेहन लो ।
सुगना फाउंडेशन द्वारा जनहित में जारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें