सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



मंगलवार, नवंबर 17

यूँ ही नहीं आती,मिठास रिश्तों में..

 आज का सुविचार

    🚩जब हम खुश होते हैं तो हम उस व्यक्ति के पास जाना चाहते हैं जिसे हम बहुत प्यार करते हैं .

       लेकिन जब हम दुखी होते हैं तो हम उस व्यक्ति की ओर  देखते हैं जो हमें बहुत प्यार करता है ।

 रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,

   रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है । 

वैसे यह सच है--

  यूँ ही नहीं आती,मिठास रिश्तों में..

 गुलकंद के लिये,फूलों को शहीद होना पडता है..!

शनिवार, अक्टूबर 17

‘नवरात्रि’ तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है।

शक्ति की आराधना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' की समस्त भक्तों को शुभकामनाएं।
माँ भगवती के आशीष से विश्व में सकारात्मक ऊर्जा और नवीन शक्ति का संचार हो। समता, बंधुत्व और समरसता की भावना का विकास हो, लोक कल्याण का पथ प्रशस्त हो।
 माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें.... सुगना फाउण्डेशन परिवार 
जय माता दी!

Aaj ka Anmol Vichar

जितना मन से पवित्र रहोगे 
उतना ही भगवान् से करीब रहोगे,
क्यूंकि 
सदैव पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !!
==== & ====

ईश्वर के मार्ग पर जब कोई एक कदम बढाता है तो,
ईश्वर उसे थामने के लिए सौ कदम आगे बढ़ते है !!

गुरुवार, अक्टूबर 15

अपनों का साथ मुझे ऐसे ही मिलता रहे.... सवाई

 जीवन में आपको रोकने टोकने वाला कोई है
 तो उसका एहसान मानिए
 क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते 
वह बाग जल्दी उजड़ जाते हैं ।
 मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आज भी अपने बड़े भाई का भरपूर सहयोग मिलता है जो कि मेरे और आने-जाने और कार्य की सारी जानकारी मुझसे और रोज लेते हैं ।
चाहे वह मेरे पास रहे या कहीं बाहर हैं पर मेरी खैर खबर हमेशा लेते हैं दुआ करता हूं मेरे जैसे भाई हर किसी को दे भगवान क्योंकि माताजी के जाने के बाद भी मुझे उनकी कमी को महसूस होने नहीं देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं 
उनका जैसा दिल शायद किसी में नहीं है उनके काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है अपने लिए बेशक ना सोचे पर अपनों के लिए वह हमेशा सोचते रहते हैं जो उनको हम सभी से अलग पहचान देता है यह मैं नहीं सभी लोग कहते हैं उनके बारे में इतना ही नहीं उनके विरोधी भी यह बात मानते हैं।
साथ ही पापा जी व दोनों बहनों का और भाभियों का भी आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहेगा यही मैं भगवान से दुआ करताा हूं।
आपका सवाई सिंह 
S M series 2

सोमवार, अक्टूबर 12

खुद के लिए भी जिओ मेरी जान ...

 हमें जीवन में हमें अपने लिए खुद की खुशी के लिए भी कुछ करते रहना चाहिए क्योंकि जब आप खुद खुश होंगे तभी तो आप दूसरों को खुश रख पाएंगे।

एक उदाहरण से समझते हैं जब तक कुआ खुद भरा हुआ नहीं होगा तो वह दूसरों की प्यास कैसे बुझाएगा इसीलिए जीवन में हमें खुद को खुशियों से भरे रहना चाहिए तभी तो हम दूसरों को खुशियां दे पाएंगे।


और 

चलते चलते आज का अनमोल विचार

खुशियाँ आये जिन्दगी में तो चख लेना मिठाई समजकर,

जब गम आये तो वो भी कभी खा लेना दवाई समजकर !!


शुक्रवार, अक्टूबर 9

मैं तुम्हारे साथ हूं।


 कोई भी इंसान ऐसे ही अपने आप नहीं बदलता जिंदगी में कुछ हादसे हो जाते हैं जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते हैं। 

जिंदगी में इतने हादसे होने के बाद भी कुछ लोग अपने आप में कोई बदलाव नहीं लाते हैं वह वास्तविकता में सामान्य व्यक्ति नहीं हो सकता और कितना कुछ सहन कर रहा है अपने जीवन काल में जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते आजकल जीवन काल में ऐसा बहुत कुछ देखने को मिल रहा है सिर्फ इतना ही कहूंगा कि इस संकट की घड़ी में कोई एक बार आकर कह दे घबराओ नहीं मैं तुम्हारे साथ हूं। 🐁

दूसरों को सहयोग देना ही,

उन्हें अपना सहयोगी बनाना है !!


गुरुवार, अक्टूबर 8

चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है !

जीवन में कभी कभी हादस से भी हमें बहुत कुछ सीखा जाते हैं जैसा नीचे दिए गए चित्र में हम सब देख सकते हैं कितना शानदार संदेश दिया है हम अगर अपनी बुनियादो से जुड़े रहेंगे तो हमें कोई नहीं मिटा सकता अपने इरादे और संघर्ष करते रहें फिर देखें बदलाव.....

 आज का अनमोल विचार

चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है,
और इसीसे आपके ज़िन्दगी का 
महत्त्व निर्माण होता है !!




 

बुधवार, अक्टूबर 7

Galti Har Insaan Se Hoti Hai

हमारे जीवन में हर किसी इंसान से गलती होती है लेकिन गलती सुधारता वही इंसान है जो दिल का साफ होता है और रिश्तो को खोना नहीं चाहता अपनी गलती ना होने पर भी वह अपनी गलती मानता है इसकी वजह सिर्फ एक है वह रिश्ते को खोना नहीं चाहता बाकी जीवन में गलती किससे नहीं होती I 


मंगलवार, सितंबर 22

चुप रहना भी एक कला है जो इस कला में निपुण है।

 संस्कारी और समझदार व्यक्ति कीचड़ से बच कर निकलता है ताकि उसके कपड़े गंदे ना हो जाए लेकिन कीचड़ को घमंड हो जाता है कि डर गया मुझसे🙏

......

काबिल लोग ज्यादातर चुप रहना पसंद करते हैं जब तक सहन करते हैं तब तक ही, लेकिन बात सहनशक्ति से बाहर हो जाते तो एक बार में ही उसकी बोलती बंद कर देते हैं। 

यहां एक बात ध्यान देने की जरूरत है कि कुछ लोग इसे कायरता या डरपोकपन समझ लेते हैं जो उनकी बेबकूफी प्रतीक होता है। ताकत का ग़लत इस्तेमाल नहीं करें बल्कि उसे भलाई में उपयोग करें। तभी आपका जीवन सफल है।


चुप रहना भी एक कला है जो इस कला में निपुण है वह हर प्रकार से सफल व श्रेष्ठ है ।

मंगलवार, सितंबर 1

चार बातों में कभी भी शर्म औऱ संकोच नहीं मेहसूस करना चाहियें

 चार बातों में कभी भी शरम औऱ संकोच नहीं मेहसूस करना चाहियें 

1-पूराने कपड़े

 2-गरीब मित्र

 3-बुज़ुर्ग माता-पिता

 औऱ

 4-सरल जीवन-शैली..🙏




शनिवार, अगस्त 29

अपने आपको बना लीजिए बिजी सारी प्रॉब्लम सॉल्व.

अपने आपको बना लीजिए बिजी सारी प्रॉब्लम सॉल्व

अपने जीवन में इतने बिजी रहिए है कि पछतावाा, दुख, दर्द ओर नफरत के लिए समय ही ना बचे याद रखें जीवन में खाली व्यक्ति की सबसे अधिक दुखी रहता है 

यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं कि ऐसा मैंने खुद ने कई बार अनुभव किया है क्योंकि जब हम काम कर रहे होते हैं हमें कोई दूसरी बातें याद ही नहीं रहती लेकिन जब हम खाली बैठे होते हैं तो हमें वह सारी बातें याद आती है जो हमारे साथ घटती है और उसके बाद हम लोगों को दुख, तकलीफ, पछतावा होने लगता है इसीलिए आज से ही अपने आप को सबसे बिजी (व्यस्त) बना लीजिए सारी प्रॉब्लम सॉल्व धन्यवाद आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

 और चलते चलते आज का यह अनमोल विचार

-==================-

कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं होता 

बस सोच उसे ऐसा बनाती है.

- विलियम शेक्सपीयर

 फिर मिलते हैं नए विचार के साथ ....



बुधवार, अगस्त 26

मरने के बाद न जाने लोग इतनी अच्छाईयाँ कहाँ से ढूंढ लाते है!

नमस्ते दोस्तों 

 जिंदगी में जीते जी लोग जीने नहीं देते लेकिन मरने के बाद उस व्यक्ति के अंदर इतनी खूबियां निकाल लेते हैं समझ नहीं आता कि उस व्यक्ति को अपनी खूबियों को सुनने के लिए मरना पड़ता है.

 कोई व्यक्ति लाख अच्छे काम करें लेकिन उसके बावजूद व्यक्ति उसमें से कोई ना कोई कमियां जरूर निकालते हैं लेकिन इन कमियों से आप लोग घबराए नहीं . एक कहावत है जो आलोचक और जो कमियां निकालते हैं वही हमारे सच्चे मित्र होते हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए इन लोगों का साथ होना बहुत जरूरी है इसीलिए जब कभी कोई आपकी कमियां निकाले तो घबराए बिल्कुल भी नहीं। आप अपना काम करतेे रहे क्योंकि लाखों लोग सो रहे होते हैं पर सूरज हमेशा निकलताा है अंधकार को चीरते हुए.

चलते चलते आज का अनमोल विचार

 जिंदे रहते हैं 

 "तब तक लोग कमीयाँ ही निकालते रहते है,, 

"मरने के बाद न जाने लोग इतनी

 अच्छाईयाँ कहाँ से ढूंढ लाते है! "

 आप सभी मित्रों को राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

"प्रेम से बोलो जय श्री राधे"


Sangharsh karne walon ki Haar nahi Hoti

Yah baat ekadam Satya hai ki jo vyakti Apne Jeevan Me Sangharsh Karta rahata Hai vah Kabhi Haarta Nahin Hai ho sakta hai use kamyabi kuch Samay Baad Mile per milati Jarur hai isliye Jivan Me Hamesha Sangharsh Karte Rahana chahiye.
 aur
Chalte Chalte aaj ka Anmol Vichar....
जो मुट्ठी भर लोग हमारे मुकद्दर को
 गिराने की सोच रहे हैं।
शायद उनको पता नही की...
संघर्षो की गोद में बैठकर चलने वाले की 
                         नाव कभी डूबा नही करती।                                     

मंगलवार, अगस्त 25

रिश्ता ना रखो लेकिन विश्वास जरूर रखना.

रिश्ता रखो या ना रखो पर विश्वास जरूर रखना 

क्योंकि

जहां विश्वास होता है वहां रिश्ते अपने आप बन जाते हैं.

जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो
       कोई फायदा नहीं
 और 
अगर रोज किसी एक आदमी को भी हँसा दिया तो
 मेरे दोस्त
     आपको अगरबत्ती भी जलाने की जरुरत नहीं

           कर्म ही असली भाग्य है

शनिवार, अगस्त 22

मेरे जीवन की हर कहानी में हमेशा साथ हैं गणपति बप्पा

 मेरे जीवन की हर कहानी में हमेशा साथ हैं गणपति बप्पा❣️🙏 गणेश चतुर्थी की आपको और आपके अपनों को ढेरों शुभकामनाएँ ❣️

 संकट हरता विघ्न हरता भगवान गणेश जी के आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे यही मंगलकामनाएं आज के दिन करना चाहूंगा ।

आज का अनमोल विचार





रविवार, अगस्त 16

ऐसे में ज़िंदगी बस घुटन भरी हो जाती है और रिश्ता होकर भी नाम का रहता है।

 


 

यही होता है जब रिश्ते में हम होते हैं। रिश्ते में एक ही इंसान कदर, समझ और प्यार का साथ देता है और त्याग करता रहता है मगर दूसरे इंसान को फीलिङ्ग्स की कोई कदर नहीं होती है। दूसरा इंसान फीलिङ्ग्स की परवाह नहीं करता है और अपने  खराब नेचर और व्यवहार के कारण दिल को दर्द और अकेलापन देता है। फिर एक तरफा रिश्ता निभाना , झुकना, सम्झौता करना  सुकून नहीं देता है। ऐसे में ज़िंदगी बस घुटन भरी हो जाती है और रिश्ता होकर भी नाम का रहता है।
यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते किसी को अपना कैसे मानेंगे

सोमवार, अगस्त 10

दोस्त, किताब, रास्ता, सोच" गलत हो तो गुमराह कर देती हैं.

इन चार बातों को हमेशा सोच समझ कर चुनना क्योंकि एक तरफ आपकी जिंदगी बना सकते हैं तो दूसरी तरफ आपकी जिंदगी बिगाड़ सकते हैं.

 🌹"दोस्त"

          "किताब"

                "रास्ता"

                      "सोच"

      गलत हो तो गुमराह कर देती हैं....

और सही हो तो जीवन बना देती हैं.....!!








       

हमारे जीवन में अच्छे मित्र एवं आलोचकों का होना अति आवश्यक है

 

रविवार, अगस्त 9

दुनिया कभी भी आपके लाख अच्छे कार्यों को एप्रीशिएट नहीं करेगी,

 स्कूल टीचर ने बोर्ड पर लिखा:

9×1=9

9×2=18

9×3=27

9×4=36

9×5=45

9×6=54

9×7=63

9×8=72

9×9=81

9×10=89

लिखने के बाद बच्चों को देखा तो बच्चे शिक्षक पर हंस रहे थे, क्योंकि आखिरी लाइन गलत थी।


फिर शिक्षक ने कहा:

"मैंने आखिरी लाइन किसी उद्देश्य से गलत लिखी है क्यूंकि मैं तुम सभी को कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण सिखाना चाहता हूं।


दुनिया तुम्हारे साथ ऐसा ही व्यवहार करेगी..!

तुम देख सकते हो कि मैंने ऊपर 9 बार सही लिखा है पर किसी ने भी मेरी तारीफ नहीं की..??


पर मेरी सिर्फ एक ही गलती पर तुम लोग हंसे और मुझे क्रिटिसाइज भी किया।"


तो यही नसीहत है :

दुनिया कभी भी आपके लाख अच्छे कार्यों को एप्रीशिएट (appreciate) नहीं करेगी, परन्तु आपके द्वारा की गई एक गलती को क्रिटिसाइज (criticize) जरूर करेगी।


-ये एक कटु सत्य है


रविवार, जुलाई 26

खुद से हमेशा प्यार करो, चाहे कोई तुमसे प्यार करे नहीं

 

    गलत और सही किसी को साबित करने की जरूरत ही नहीं है। वैसे भी कोई समझेगा नहीं। इसलिए जो खुद को सही लगे और सुकून के पल दे सके वो सब सही है क्यूंकी अपनी ज़िंदगी में क्या कमी है ये इंसान खुद ही समझता और महसूस करता है। लाख समझाने के बाद भी कोई समझेगा नहीं। इसलिए पहले खुद को जीना चाहिए।

बुधवार, जुलाई 8

Munh per kuch aur Peeth Piche kuch aur Aise Logon se Savdhan Rhe

मुँह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ और कहने वालों से मीटर नहीं किलोमीटरों का सोशियल डिस्टेंस रखिए, 
ऐसे लोग कोरोना के भी बाप हैं .
👏😊👏
 आज का अनमोल विचार 


🙏🙏

मंगलवार, जून 30

आपके पास सही शब्द नहीं हैं तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.

Kabhi kabhi life me Ham Aise fas Jaate Hai Ki hamare pass Shabd hi nahi hote Aakhir Ham Bole kya to sirf aap Muskura dijiye Ek Chhoti Se smile bahut kam a Jaati Hai
मस्त रहिए, मुस्कुराते रहिए तथा सुबह की चाय और बड़ो की राय समय-समय पर लेते रहना चाहिए 
 कोरोना के दौर में अपना और अपनों का ख्याल रखिये,
घर पर रहे, सुरक्षित रहे। ✍ सुगना फाउण्डेशन परिवार 

सोमवार, जून 29

स्वस्थ होना हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हैं

सफलता पाने के लिए स्वस्थ शरीर का होना बहुत ज़रूरी है। ज़िन्दगी में अगर आप कितना पैसा भी कमा ले पर आपने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया तो सफलता के कोई मायने नहीं रह जायेगे...।

"स्वस्थ होना हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हैं"।

खुशियां चाहे जिसके साथ बांट लो लेकिन

 आज हम जिस मतलबी दुनिया में रहते हैं उस को ध्यान में रखते हुए हमें खुशियां तो बेशक औरों के साथ बांट लो लेकिन गम सिर्फ भरोसेमंद के
साथ ही बांटने चाहिए ।
मस्त रहिए, मुस्कुराते रहिए तथा सुबह की चाय और बड़ो की राय समय-समय पर लेते रहना चाहिए 
 कोरोना के दौर में अपना और अपनों का ख्याल रखिये,
घर पर रहे, सुरक्षित रहे। ✍ सुगना फाउण्डेशन परिवा

रविवार, जून 28

Anmol Vichar everyday

 आज अनमोल विचार की एक सुपर पोस्ट कर रहा हूं जिसने बहुत सारे अनमोल विचारों को प्रस्तुत करने की कोशिश की है यह सब कुछ आप शेयर कर सकते हैं अपने नाम के साथ

अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते हैं, न उधार लिए जा सकते हैं.. 
इसलिए उन लोगों को जरुर महत्व दें, जो आपको महत्व देते हैं..
.मेहनत लगती सपनो को सच बनाने में, हौसला लगता है बुलन्दियों को पाने में, बरसो लगते है जिन्दगी बनाने में,और जिन्दगी फिर भी कम पडती है रिश्ते निभाने में।🌴🌴




















































🏃‍♂🏃‍♂
मस्त रहिए, मुस्कुराते रहिए तथा सुबह की चाय और बड़ो की राय समय-समय पर लेते रहना चाहिए 
 कोरोना के दौर में अपना और अपनों का ख्याल रखिये,
घर पर रहे, सुरक्षित रहे। ✍ 

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )