आज का सुविचार
"आपके शब्द ही" आपकी Master key हैं, ये दिलों के दरवाजे खोल भी सकते हैं..
और लोगों के मुँह पर ताले लगा भी सकते हैं
इसलिए
अपने रिश्तों को अहमियत दीजिये याद रखिये
"ताज महल " दुनिया ने देखा, मुमताज़ ने नहीं !
इसलिए परिवार में अपनों के लिए समय निकालें उनसे बात करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी वक्त देते रहें क्योंकि पैसा हर कोई दे सकता है पर वक्त कोई नहीं दे सकता इसीलिए रिश्तो के लिए वक्त निकालें
💐सुप्रभातम वंदेमातरम जयगुरुदेव💐
आपका दिन मंगलमय हो!
👏 राजपुरोहित🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें