हमारे जीवन में हमारा व्यवहार ही सब कुछ है अगर हमारा व्यवहार सही है तो हमारे रिश्ते काफी मजबूत होंगे क्योंकि जीवन में आपसे कौन मिलेगा यह तो समय तय करता ही है और आप किससे मिलेंगे यह आपका दिल यानी कि मन तय करता है लेकिन आपका ही रिश्ता कब तक टिका रहेगा यह कब तक चलेगा यह सब बातें आपके व्यवहार पर निर्भर करती है इसीलिए अपना व्यवहार सभी से बहुत ही मधुर बनाए रखें क्योंकि रिश्ते दिल से होते हैं दिमाग से नहीं जो लोग दिल से रिश्ते बनाने की कोशिश करते हैं वह ज्यादा समय तक चलते नहीं हैं इसीलिए अपनी वाणी में मधुरता लाएं और रिश्तो को दिल से निभाए
आज के लिए सिर्फ इतना ही चलते चलते आज का यह अनमोल विचार
आज के लिए सिर्फ इतना ही चलते चलते आज का यह अनमोल विचार
🔵🔹🔹🔹🌹🔹🔹🔹🔵
जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा.
जीवन में आप किस से मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा
परंतु
जीवन में आप
किस-किस के दिल में बने रहेंगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा।
आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन आरोग्यश्री समिति आगरा
स्वच्छ भारत मिशन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें