सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



सोमवार, मई 16

तीन संस्कार जो आपको अच्छा इंसान बनाएंगे

 3 अच्छे संस्कार ~

1. अगर आपका कॉल एक बार में ना उठे तो बार बार कॉल ना करें हो सकता है सामने वाला बिजी हो।

2. अगर आपको कोई होटल में खाना ऑफर करे तो अपनी पसंद का नहीं बल्कि उनकी पसन्द का खाना मंगवायें।

3. अगर आपको कोई अच्छा इंसान समझ कर उधार दे तो समय रहते उसे पैसा चुका दें ।

मेरी शिक्षा में अहम योगदान......

कल का दिन बहुत ही अहम था मेरे लिए कल बहुत समय बाद मुझे अपने स्कूल टाइम के टीचर से मिलने का मौका मिला यह किसी सौभाग्य से कम नहीं था। मेरे लिए क्योंकि आज जो मैं लिख पा रहा हूं या जो कुछ करने का प्रयास कर रहा हूं ब्लॉग के माध्यम से उनका सारा श्रेय श्रीमती लता शर्मा जी धर्मपत्नी श्रीमान योगेश शर्मा जी जाता है आप अगर मुझे शिक्षा के प्रति मेरे अंदर रूचि पैदा नहीं करते तो शायद मैं ज्यादा नहीं पढ़ पाता आज मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हूं जो सिर्फ आप की ही बदौलत है आपने मुझे सदैव अपने बेटे की तरह माना है आज भी एक पारिवारिक सदस्य के रूप में मुझे देखती हैं परिवार में होने वाले हर छोटे-मोटे प्रोग्राम में मुझे आमंत्रण मिलता है यह सिर्फ आपका प्यार है और मेरा सौभाग्य है समय-समय पर मुझे आपका मार्गदर्शन भी मिलता रहता है आगे भी ऊपर वाले से यही दुआ करता हूं कि मुझे आपका मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे।



10 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा आज मंगलवार (17-5-22) को "देश के रखवाले" (चर्चा अंक 4433) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय कामिनी जी हर बार की तरह चर्चा मंच पर मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए तह दिल से धन्यवाद

      हटाएं
  2. गुरु का ममतामय रूप सफ़र सुंदर और आसान बना देता है सराहनीय सृजन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय अनीता जी बिल्कुल आपने सही कहा ममतामय ही आशीर्वाद सदैव रहा है मैडम जी का मेरे ऊपर और आपका भी मुझे ऐसे ही मिलता रहता है मार्गदर्शन आगे भी मिलता रहे आपका मार्गदर्शन..... अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. वंदे मातरम आदरणीय बजरंग सिंह जी जय श्री खेतेश्वर दाता की

      हटाएं
  4. तीन अच्छे संस्कारों सहित गुरु के प्रति आदर भाव सहज सरल मन का सृजन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया देने के लिए

      हटाएं
  5. बहुत अच्छी उपयोगी बातें कही है आपने,
    गुरु माँ की कृपा यूँ ही सदैव आप पर बनी रही, यही शुभकामनाएं हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय कविता जी बहुत-बहुत धन्यवाद अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया देने के लिए आपका भी मार्गदर्शन निरंतर मुझे मिलता रहता है...

      हटाएं

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )