सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



रविवार, सितंबर 22

कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास तीन कारणों से आता है,

 कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास तीन कारणों से आता है, भाव से, अभाव से और प्रभाव से, यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो, अभाव में आया है तो उसकी मदद करो, और यदि प्रभाव से आया है तो प्रसन्न हो जाओ की परमात्मा ने तुम्हे इतनी क्षमता दी है !!
               

 इसीलिए व्यक्ति को कभी भी अहम और घमंड नहीं करना चाहिए और लोगों को अपनी वाणी और प्यार से अपने से हमेशा कनेक्ट रखना चाहिए यही आज का युग है तभी आप सफल हो पाएंगे लोगों को इतना प्यार दो ताकि जब वह आपके साथ कुछ धोखा करें तो उन्हें भी अफसोस हो कि मैंने क्या खो दिया है आज हैप्पी रहिए चलते रहिए चलने का नाम ही जिंदगी है आपका दोस्त सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा 

शुक्रवार, सितंबर 20

गलत व्यक्ति को पसंद करने वाला सही व्यक्ति नहीं हो सकता।

     गलत लोगो व उनकी बातों का समर्थक करे ,वो सही हो ही नही सकता I

         गलत इंसान ही दूसरे गलत इंसान का साथ देता है। परंतु एक सही इंसान कभी दूसरे सही इंसान का साथ नही देता,वह चुपचाप रहता है और गलत लोग जीत जाते हैं।आजकल सत्य और उसकी महता विलुप्त हो गयी लगती है😡😣

          एक बात हमेशा याद रखना अंत में सत्य व्यक्ति की ही जीत होती है क्योंकि ऊपर वाला सब देख रहा होता है आपकी पूरी कहानी इसीलिए कभी भी सही व्यक्ति के साथ गलत मत करना और कभी भी गलत व्यक्ति का साथ मत देना I

        मेरे प्यारे दोस्तों ऐसे ही सोच नए अनमोल विचार प्राप्त करने के लिए आप इस ब्लॉक को फॉलो जरूर करें।  पोस्ट को शेयर करें फेसबुक, इंस्टाग्राम , टि्वटर पर ।

        आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित
 मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन आरोग्यश्री समिति आगरा 

गुरुवार, सितंबर 19

जिंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है !

​👏 जिंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है !

    पहला और अंतिम पेज भगवान ने लिख दिया है :
      पहला पेज ” जन्म ” .., अंतिम पेज ” मृत्यु ” !!!

 बीच के पेज को , हमें भरना है ” प्यार , ”  विश्वास  ” और ” मुस्कराहट  ” के द्वारा !

     इसलिए अपने जीवन काल में लोगों के साथ प्यार और विश्वास और मुस्कुराहट को बांटे किसी से भी बैर मत रखिए किसी के साथ धोखा मत कीजिए किसी गरीब को मत सताइए ऊपरवाला आपके साथ कभी गलत नहीं होने देगा और जीवन की पूरी किताब आपके खुश में ही जीवन के साथ खत्म हो जाएगी ....... सुगना फाउंडेशन टीम मेंबर्स


दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त” है।

   “दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त” है 
क्योंकी,
जब आप किसीको अपना वक्त देतें है,
तो आप उसे अपनी “जिंदगी” का वह पल देतें हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता।


इसीलिए जिंदगी में जब कभी कोई मिले तो उसे अपना वक्त दीजिएगा।

सोमवार, सितंबर 9

मंदिर जाओ न जाओ, भगवान को मानो न मानो आपकी मर्जी

🍁मंदिर जाओ न जाओ, भगवान को मानो न मानो आपकी मर्जी

🌼लेकिन घर मे माता - पिता का सम्मान करो आदर करो सेवा करो!

🌿क्योंकि मंदिर के भगवान को तो तुमने बनाया है परंतु घर के माता - पिता ने तो तुम्हे बनाया है ।

गुरुवार, सितंबर 5

सुगना फाउण्डेशन की ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सबसे पहले मेरी प्रथम शिक्षिका माँ को नमन।

फिर मेरे सबसे मजबूत शिक्षक पिता को नमन।

फिर मेरे स्कूल के उन सभी शिक्षकों को नमन जिन्होने मुझे दुनिया मे रहने लायक बनाया।

मेरे जाने अनजाने उन परम् मित्रों को भी नमन जिन्होने कठिनतम् सवालों को यूँ ही पीठ थपथपा कर समझा दिया हो।

अंत मे उन सभी लोगों को नमन जिनसे आज तक मैंने कुछ न कुछ सीखा है।

सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीमऊ की ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )