सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



शुक्रवार, अगस्त 31

सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया ने अपने 4 वां स्थापना दिवस मनाया गया!

सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया ने अपने 4 वां स्थापना दिवस मनाया गया! कार्यक्रम का शुभांरभ ठाकुर श्री सुजान सिंह, श्रीबालसिंह, बिरामसिंह, भंवरसिंह, शिव सिंह, मोती सिंह, एस.पी सिंह(उम्मेद सिंह), सुखदेव सिंह ओसिया, डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी ने दीप प्रज्जलन कर किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अथिति ठाकुरश्री सुजान सिंह और विशेष अथिति श्री बालसिंह के रूप मे उपस्थित रहे! सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया स्थापना दिवस के मौके पर सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस पर बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निःशुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया साथ ही विद्यार्थियो तथा समाज में जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया और चिकित्सा सेवा देने वाले डॉ को सम्मानित किया जिसमे डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ प्रदीप सेन, डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ ओम प्रकाश सोलकी, डॉ गजेन्द्र गुप्ता जी आगरा शामिल थे! इसका का आयोजन राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम्स -आगरा और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया  ने किया था ये आयोजन जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया गया! कार्यक्रम के दौरान मिडिया प्रभारी श्री एस पी सिंह राजपुरोहित के द्वारा बताया गया कि सुगाना फाऊण्डेशन एक गैर सरकारी सामाजिक संगठन है जो की नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है! इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण अगले चरण में नजदीक के और गांवो में किया जाएगा! सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया के पदाधिकारियों,सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! जिसमे विशेष रूप से श्री शिव सिंह, शकर सिंह, मोती सिंह, मनोहरसिंह, केरसिंह, हनुमान सिंह , भागीरथ, सुरेन्द्र, गोनिंद, महेंद्र, ओम, जितेन्द्र,सवाई, देवी सिंह सहित सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!
मेडिकल सेवा देते डॉ सज्जन सिंह,  डॉ प्रदीप सेन, डॉ जय प्रकाश सिंह,
बाबा के यात्रीयो को मेडिकल सेवा देते डॉ सज्जन सिंह, डॉ प्रदीप सेन,  डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ मदन प्रताप सिंह,
अपनी सेवा देते श्रीबिरामसिंह,श्री शकर सिंह और ओमसिंह  
बाबा रामदेव के यात्रीयो के लिए चाय, नास्ता शरबत सेवा देते सुगना फाउण्डेशन सदस्य..
मुख्य अथिति ठाकुर श्री सुजान सिंह और श्री बालसिंह जी
  डॉ प्रदीप सेन, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ सज्जन सिंह,  डॉ राजेश अरोड़ा, श्री सुखदेव  सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी,
मेरे साथ डॉ मदन प्रताप सिंह,श्री सुखदेव सिंह, श्री मनोहोर सिंह और देवी सिंह 

3 टिप्‍पणियां:

  1. स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें. शानदार आयोजन की शानदार रिपोर्ट. चित्रों में आयोजन की गरिमा तथा भव्यता स्वत: परिलक्षित हो रही है. पुन: सार्थक आयोजन के लिये सभी समर्पित कार्यकर्त्ताओं को हार्दिक बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें,

    जवाब देंहटाएं

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )