"जय श्री राधे कृष्णा" प्यारे साथियों आप सभी सप्रेम सादर आमंत्रित हैं श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे अहमदाबाद के शास्त्री सागर भाई द्वारा विशेष पूजा की जाए!
ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य जी ने बताया की " भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का दिन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है! इसवार ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज का चातुर्मास महा महोत्सव भी श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में किया जा रहां है इस लिए लाखों श्रद्धालु आसोतरा आएगे मन्दिरों में इसका भव्य आयोजन किया जाएगा हैं !
जिसमे आप सभी अपने परिवार और मित्रो सहित पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले और आप सभी को श्री-कृष्ण जन्मास्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ, सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर
साभार
चित्र लिया गया हे गूगल
***************
एक विशेष जानकारी
आसोतरा मे राजपुरोहित समाज के ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचार्य श्री तुलसारामजी महाराज का चतुर्मास श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में (ब्रह्म सरोवर, आसोतरा में ब्रम्हाजी मंदिर जिला बाडमेर राजस्थान) अभी ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य जी द्वारा श्री रामचरित मानस कथा चल रही है!
प्रस्तुतकर्ता :-
सवाई सिंह राजपुरोहित आसोतरा से
आपका
सवाई सिंह{आगरा}