हँसने से ओंठ गुलाबी होते हैं और गाल सुहावने,
जबकि रोने से
ओंठ सूख जाते हैं
और गाल मुरझा जाते हैं!
ईश्वर ने इंसान को हँसने का
जन्मजात गुण देकर
सुन्दरता बढ़ाने का राज दे दिया है!
संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी
एक सूचना
ब्रह्मवतार संत श्री खेतेश्वर जन्म शताब्दी महोत्सव का आज सात वा दिन है! सीधा प्रसारण दिशा व जी जागरण चैनल पर दोपहर 3.30 से शाम 7.30 बजे तक भी किया जाएगा!
पूरा ब्लॉग देखे