सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



शनिवार, दिसंबर 31

आप को सपरिवार नव वर्ष 2012 की ढेरों शुभकामनाएं.

  नव वर्ष 2012 की ढेरों शुभकामनाएं.
 अनमोल वचन
  जब मनुष्य अपनी इंद्रियों को विषयों से खींच लेता है तभी उसकी बुद्धि स्थिर होती है 
 महाभारत
 @@@@@
ईश्वर एक शाश्वत बालक है जो शाश्वत बाग़ में शाश्वत खेल खेल रहा है !
 अरविन्द  
@@@@@
तीन बातें कभी न भूलें
१) प्रतिज्ञा करके
२) क़र्ज़ लेकर
३) विश्वास देकर
  महावीर

 मित्रों ! मैं आपसे पिछले डेढ़ महीने से दूर रहा हूँ , 
उसके लिए मैं आप लोगो से क्षमा चाहता
हूँ! 
इस रिश्ते को यूँ ही बनाए रखना, 
दिल मे यादो क चिराग जलाए रखना, 
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2011 का, 
अपना साथ 2012 मे भी इस तहरे बनाए रखना,
!! नया साल मुबारक !!
@@@@@@@@@@@@@@
 आप सभी को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया, आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ
,एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से सभी को नया साल मुबारक हो ॥
एक ब्लॉग सबका ब्लॉग को कामयाब बनाने में आप सभी लोगो का हाथ है! 
आपका साथ हमेशा मिलता रहेगा।
 
आप को सपरिवार नव वर्ष 2012 की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर
आपके सहयोग एवं स्नेह का सदैव आभरी हूँ  
आपका सवाई  सिंह राजपुरोहित

26 टिप्‍पणियां:

  1. नववर्ष की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. नव वर्ष की शुभकामनाएं ....

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको और आपके परिजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  5. ऐसे ही कोमल भावों और निर्मल भावनाओं के संग आपको भी सपरिवार नया साल मुबारक .हम आते रहेंगे आपको बुलाते रहेंगे .

    जवाब देंहटाएं
  6. नया साल सुखद एवं मंगलमय हो,..
    आपके जीवन को प्रेम एवं विश्वास से महकाता रहे,

    मेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--

    जवाब देंहटाएं
  7. आपको भी नववर्ष की शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  8. नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  9. नए साल की हार्दिक बधाई आपको

    जवाब देंहटाएं
  10. हार्दिक शुभ कामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  11. आप को भी सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  12. आप को भी सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

    शुभकामनओं के साथ
    संजय भास्कर

    जवाब देंहटाएं
  13. सवाई जी, आप को" नव वर्ष "की हार्दिक शुभ कामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  14. HAPPY NEW YEAR ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    ◕▄███▄◕──◕▄██▄◕──◕▄███◕─◕▄███▄◕ ◕▀──██◕─◕██──██◕───◕██◕─◕▀──██◕ ◕──██◕──◕██──██◕───◕██◕─◕──██◕ ◕─██◕───◕██──██◕───◕██◕─◕─██◕ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ HAPPY NEW YEAR ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    ◕▄███▄◕──◕▄██▄◕──◕▄███◕─◕▄███▄◕ ◕▀──██◕─◕██──██◕───◕██◕─◕▀──██◕ ◕──██◕──◕██──██◕───◕██◕─◕──██◕ ◕─██◕───◕██──██◕───◕██◕─◕─██◕ ◕█████◕──◕▀██▀◕───◕▄██▄◕◕█████◕
    ◕█████◕──◕▀██▀◕───◕▄██▄◕◕█████◕

    जवाब देंहटाएं
  15. नववर्ष आपके लिए मंगलमय और आपके शत्रुओं के लिए दंगलमय हो

    जवाब देंहटाएं
  16. ▓▓░░▓▓░░░░▓▓░░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓...
    ▓▓░░▓▓░░░░▓▓░░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓ ▓▓░░▓▓░░░▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓ ▓▓▓▓▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓▓▓▓░░░▓▓▓▓▓░░░░▓▓▓▓░ ▓▓░░▓▓░░▓▓▓▓▓▓░░▓▓░░░░░░▓▓░░░░░░░░▓▓░░ ▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░░░░░▓▓░░░░░░░░▓▓░░

    ▓▓░░░▓▓░▓▓▓▓▓▓░░▓▓░░░▓▓
    ▓▓▓▓░▓▓░▓▓░░░░░░▓▓░▓░▓▓
    ▓▓░▓▓▓▓░▓▓▓▓▓░░░▓▓░▓░▓▓
    ▓▓░░▓▓▓░▓▓░░░░░░▓▓░▓░▓▓
    ▓▓░░░▓▓░▓▓▓▓▓▓░░░▓▓░▓▓░

    ▓▓░░▓▓░░▓▓▓▓▓▓░░░░▓▓░░░░▓▓▓▓▓░ ▓▓░░▓▓░░▓▓░░░░░░░▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓ ░▓▓▓▓░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓░░▓▓▓▓▓░ ░░▓▓░░░░▓▓░░░░░░▓▓▓▓▓▓░░▓▓░▓▓░ ░░▓▓░░░░▓▓▓▓▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓

    ░▓▓▓▓░░░░░▓▓▓▓░░░░░▓▓░░░░▓▓▓▓░ ▓▓░░▓▓░░░▓▓░░▓▓░░░▓▓▓░░░▓▓░░▓▓ ▓▓░░▓▓░░░▓▓░▓▓▓░▓▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓ ░░░░▓▓░░░▓▓░▓▓▓░░░░▓▓░░░░░░░▓▓ ░░░▓▓░░░░▓▓░░▓▓░░░░▓▓░░░░░░▓▓░ ░░▓▓░░░░░▓▓▓░▓▓░░░░▓▓░░░░░▓▓░░ ░▓▓░░░░░░▓▓▓░▓▓░░░░▓▓░░░░▓▓░░░ ▓▓░░░░░░░▓▓░░▓▓░░░░▓▓░░░▓▓░░░░ ▓▓▓▓▓▓░░░░▓▓▓▓░░░░░▓▓░░░▓▓▓▓▓▓
    ●♥●▬▬▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬▬●♥●

    ●♥●▬▬▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬▬●♥●

    जवाब देंहटाएं
  17. आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को नये साल की ढेर सारी शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  18. आप सभी को मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
    नया साल 2012
    मुबारक हो हार्दिक मंगलकामनाओं के साथ

    जवाब देंहटाएं
  19. बेनामी1/06/2012 10:16:00 am

    ऐसी वाणी बोलिए..
    .रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून।
    पानी गये न ऊबरे,, मोती, मानुष, चून ॥

    कबीरदास जी ने कहा है, ऐसी बानी बोलिए, मन का आपा खोय। औरन को शीतल करे,
    आपहु शीतल होय। वाणी से ही समस्त कार्य साधे जाते हैं व वाणी से ही बिगड़
    जाते हैं। मीठी वाणी जहां व्यक्ति को सम्मान का पात्र बनाती है, वहीं
    अप्रिय वाणी व्यक्ति को नीचा दिखाने पर विवश कर देती है। मेरे पास एक
    एसएमएस आया, जिसमें गाली की परिभाषा समझाई गई थी- ‘क्रोध के समय मुख से
    निकले अपशब्दों का समूह (जिनके उच्चारण के पश्चात् व्यक्ति के हृदय को
    शांति का अनुभव होता है) गाली कहलाती है।’ मुंह से निकली गाली या अपशब्द
    सामने वाले को कितना आहत करती यह तो नहीं पता, मगर हां, इससे हमारी जुबान
    जरूर गंदी होती है।
    अकसर लोग बातों-बातों में किसी को गाली दे देते ये बात हर इन्सान को ध्यान में रखना चाइये
    हैं, पर शायद ये नहीं सोचते कि जो अपशब्द हम सामने वाले व्यक्ति को कह
    हैं, उनको सुनकर सामने वाले व्यक्ति पर क्या गुजरती होगी। अगर सामने वाला
    व्यक्ति भी आप जैसे मानसिक स्तर का है, तो उस पर गाली का कोई फर्क नहीं
    पड़ेगा। संभव हो कि वह आपसे भी अच्छी क्वालिटी की गालियां देकर अपने हृदय
    को शांति दे दे। अगर कोई आपकी गाली का जवाब गाली से नहीं दे रहा है, तो
    इसका मतलब ये नहीं है कि उसे गाली नहीं आती। हो सकता है, वह आपका लिहाज
    करता हो या आदर। ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि आप अपने सम्मान को बनाए
    रखें और एक सीमा तक ही किसी दूसरे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करें। मीठी
    वाणी से न सिर्फ आप दूसरों को अपने वश में कर सकते हैं, बल्कि समाज से भी
    सम्मान पाएंगे

    जवाब देंहटाएं
  20. बेनामी1/06/2012 10:23:00 am

    ये तस्वीर कुछ कहती है .......?
    http://digisoftjobs.com/mlogin/editQualificatio

    जवाब देंहटाएं
  21. अनमोल वचन :
    जो वस्तु रक्षा के लिए रखी जाती है, कभी-कभी उसी से व्यक्ति का नाश हो जाता है - नारायण पंडित

    @ ज़िन्दगी को उस तरह से जियो जैसे तुम कल ही मरने वाले हो और किसी भ़ी ज्ञान को इस तरह ग्रहण करो मानो तुम अमर हो - महात्मा गांधी

    @ ज़िन्दगी को जीने के दों रास्ते हैं | पहला तो यह कि ज़िन्दगी में चमत्कार होते ही नहीं और दूसरा यह कि ज़िन्दगी से घटने वाली प्रत्येक घटना एक चमत्कार है - आइन्स्टीन
    http://quillpad.in/editor.html

    जवाब देंहटाएं
  22. नया साल सुखद एवं मंगलमय हो,

    जवाब देंहटाएं
  23. नववर्ष इसी तरह जीवन में सुरभि-सौन्दर्य लाए।

    जवाब देंहटाएं
  24. ▬● बहुत खूबसूरती से लिखा है आपने... शुभकामनायें...

    दोस्त अगर समय मिले तो मेरी पोस्ट पर भ्रमन्तु हो जाइयेगा...
    Meri Lekhani, Mere Vichar..
    http://jogendrasingh.blogspot.com/2012/01/blog-post_23.html
    .

    जवाब देंहटाएं

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )