अनमोल वचन
आपने
धन गँवा दिया समझिये कुछ नहीं खोया, आपने स्वास्थ्य गंवाया समझिये कुछ
खो दिया, आपने अपना चरित्र गंवाया समझिये आपका सब कुछ खो गया नष्ट हो गया ।
एक कहावत
***********
मंदिर
तो भगवान का कैदखाना है, गरीब की झोंपड़ी और भक्त का हृदय ही भगवान का घर
अर्थात मंदिर है उनकी उपस्थिति तो जगत के कण कण में है – संकलित
**********
चूंकि एक राजनीतिज्ञ कभी भी अपने कहे पर विश्वास नहीं करता, उसे आश्चर्य होता है जब दूसरे उस पर विश्वास करते हैं – चार्ल्स द गाल
**********************
जालिम का नामोनिशां मिट जाता है, पर जुल्म रह जाता है-
जालिम का नामोनिशां मिट जाता है, पर जुल्म रह जाता है-
महात्मा गांधी
************
डर सदैव अज्ञानता से पैदा होता है
एमर्सन
*****************
कांटों को मुरझाने का डर नहीं सताता.
कांटों को मुरझाने का डर नहीं सताता.
चाणक्य