नव वर्ष 2012 की ढेरों शुभकामनाएं. |
अनमोल वचन
जब मनुष्य अपनी इंद्रियों को विषयों से खींच लेता है तभी उसकी बुद्धि स्थिर होती है
महाभारत
@@@@@
ईश्वर एक शाश्वत बालक है जो शाश्वत बाग़ में शाश्वत खेल खेल रहा है !
अरविन्द
अरविन्द
@@@@@
तीन बातें कभी न भूलें
१) प्रतिज्ञा करके
२) क़र्ज़ लेकर
३) विश्वास देकर
महावीर
१) प्रतिज्ञा करके
२) क़र्ज़ लेकर
३) विश्वास देकर
महावीर
मित्रों ! मैं आपसे पिछले डेढ़ महीने से दूर रहा हूँ ,
उसके लिए मैं आप लोगो से क्षमा चाहता
हूँ!
हूँ!
इस रिश्ते को यूँ ही बनाए रखना,
दिल मे यादो क चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2011 का,
अपना साथ 2012 मे भी इस तहरे बनाए रखना,
!! नया साल मुबारक !!
@@@@@@@@@@@@@@
,एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से सभी को नया साल मुबारक हो ॥
सादर
एक ब्लॉग सबका ब्लॉग को कामयाब बनाने में आप सभी लोगो का हाथ है!
आपका साथ हमेशा मिलता रहेगा।
आप को सपरिवार नव वर्ष 2012 की ढेरों शुभकामनाएं.सादर
आपके सहयोग एवं स्नेह का सदैव आभरी हूँ
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित