गरीब आदमी जमीन पर बैठ जाये तो वो जगह उसकी औकात कहलाती है और अगर कोई धनवान आदमी जमीन पर बैठ जाए तो
ये उसका बड़प्पन कहलाता है।
पानी की बूंद अगर तवे पर गिरती है तो गायब हो जाती है
पानी की बूंद अगर कमल के पत्ते पर गिरती है तो मोती की तरह चमकने लगती है और
अगर पानी की बूंद सीप में गिर जाए तो ख़ुद मोती बन जाती है
पानी की बूंद वही है फर्क सिर्फ़ संगत का है ।
संगत सुधारिए जीवन सुधारिए
भगवान की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें