सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



शुक्रवार, सितंबर 14

हिंदी हमारी मातृभाषा है, हमारा गर्व है....सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया

हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ.


(हिंदी हमारी मातृभाषा है, हमारा गर्व है)
आइए हम सब मिलकर इस खूबसूरत और समृद्ध भाषा के विस्तार और विकास में अपना अपना योगदान दे इससे हिंदी के साथ साथ हमारा अपना भी भला होगा ऐसा मेरा विचार/मानना है!! 
आपकी राय जरुर दे





निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।

बिनु निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल॥
अँग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन।
पै निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन॥

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 




"मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा!"

   महात्मा गांधी 
हिंदी दिवस पर सबको शुभकामनाएं... ........सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया


4 टिप्‍पणियां:

  1. हिंदी दिवस की शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  2. हिन्दी में समाहित कई भाषाओं के शब्द क्या यह नहीं बताते कि यह एक ऐसी भाषा है जो आपसी समन्वय की अदभुद मिसाल है |हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दुस्तान हमारा यह हम कैसे भूल जाएँ |
    हिन्दी दिवस पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  3. बेनामी11/06/2012 03:30:00 am

    प्रकाश पर्व दीपावली हमें अंधकार से प्रकाश की ओर जाने की प्रेरणा देता है। अतः आएँ इस दीपावली में अपने अंदर के अंधकार को हटाकर ज्ञान का दीप जलाएँ और सारे जगत को प्रकाशमय बनाएँ।
    सबों को दीपावली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ।
    दीप मल्लिका दीपावली - आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
    ”दीपावली की शुभकामनाएँ”
    ***
    आप सभी का स्नेह एवं आशीष इसी प्रकार बना रहे तो जीवन का प्रवाह भी खूबसूरत बना रहेगा।
    सादर,आपका स्नेहाकांक्षी-
    प. दयानंद शास्त्री

    दिवाली के दौरान युवा बच्चों के साथ दुर्घटनाओं से बचने के लिए, यहाँ कुछ सरल नियमों का पालन कर रहे हैं


    1. लाइसेंस प्राप्त दुकान से पटाखे खरीदें !
    2. एक बंद बॉक्स में आतिशबाजी रखें !
    3. दुकान के आगे या प्रज्वलन के स्रोत से दूर पटाखे !
    4. सभी सुरक्षा आग काम करता है के साथ जारी किए सावधानियों का पालन करें !
    5. खेल के मैदानों, क्षेत्रों की तरह रिक्त स्थान खुला जाओ !
    6. पीछे खड़े रहो, जबकि पटाखे प्रकाश व्यवस्था !

    क्या ना कर...

    1. भीड़, भीड़भाड़ स्थानों, संकरी गलियों में या घर के अंदर पटाखे न जलाओ !
    2. एक वयस्क के बिना साथी पटाखे न जलाऐ !
    3. अपनी जेब में आतिशबाजी डाल या उन्हें फेंक मत करो
    4. अपने हाथों पर हिम्मत प्रकाश व्यवस्था के पटाखों की द्वेष न दिखाएँ !
    5. एक वाहन के अंदर आतिशबाजी का प्रयोग न करें !
    6. बचें सिंथेटिक कपड़े पहने हुए पटाखे प्रकाश न जलाऐ !


    धूम मचाओ, मौज मनाओ

    आप सभी को दिवाली की बधाई

    !! शुभ दिवाली !!

    ऑनलाइन आतिशबाजी
    दीयों की जगमगाती रोशनी के बीच आतिशबाजी का अपना अलग ही मजा होता है। फुलझड़ी और अनार की जगमग रोशनी और पटाखों की आवाज के बीच दीवाली का उल्‍लास दुगुना हो जाता है।

    आपने अब तक इन आतिशबाजियों का खूब लुत्‍फ उठाया होगा, लेकिन यह मजा आप ऑनलाइन भी उठा सकते हैं। इस दीपावली पर वेबदुनिया के माध्‍यम से आप ले सकते हैं, ऑनलाइन आतिशबाजी का लुत्‍फ। तो अब जगमगाती दीपावली सिर्फ एक क्लिक करने भर की दूरी पर है। तो शुरू हो जाइए, जगमग पटाखों के संग।

    बम फोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

    अनार फोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

    रॉकेट छोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

    http://hindi.webdunia.com/religion/occasion/dipawali/0711/01/1071101063_1.htm

    और इसे पर्यावरण और पैसे दोनों की बचत होगी !


    आपका सुझाव दे

    जवाब देंहटाएं
  4. शब्दों की जीवंत भावनाएं... सुन्दर चित्रांकन,पोस्ट दिल को छू गयी.......कितने खुबसूरत जज्बात डाल दिए हैं आपने.बहुत खूब.
    बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति ...!!शुभकामनायें.
    आपका ब्लॉग देखा मैने और नमन है आपको और बहुत ही सुन्दर शब्दों से सजाया गया है लिखते रहिये और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.

    जवाब देंहटाएं

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )