नव वर्ष 2012 की ढेरों शुभकामनाएं. |
अनमोल वचन
जब मनुष्य अपनी इंद्रियों को विषयों से खींच लेता है तभी उसकी बुद्धि स्थिर होती है
महाभारत
@@@@@
ईश्वर एक शाश्वत बालक है जो शाश्वत बाग़ में शाश्वत खेल खेल रहा है !
अरविन्द
अरविन्द
@@@@@
तीन बातें कभी न भूलें
१) प्रतिज्ञा करके
२) क़र्ज़ लेकर
३) विश्वास देकर
महावीर
१) प्रतिज्ञा करके
२) क़र्ज़ लेकर
३) विश्वास देकर
महावीर
मित्रों ! मैं आपसे पिछले डेढ़ महीने से दूर रहा हूँ ,
उसके लिए मैं आप लोगो से क्षमा चाहता
हूँ!
हूँ!
इस रिश्ते को यूँ ही बनाए रखना,
दिल मे यादो क चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2011 का,
अपना साथ 2012 मे भी इस तहरे बनाए रखना,
!! नया साल मुबारक !!
@@@@@@@@@@@@@@
,एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से सभी को नया साल मुबारक हो ॥
सादर
एक ब्लॉग सबका ब्लॉग को कामयाब बनाने में आप सभी लोगो का हाथ है!
आपका साथ हमेशा मिलता रहेगा।
आप को सपरिवार नव वर्ष 2012 की ढेरों शुभकामनाएं.सादर
आपके सहयोग एवं स्नेह का सदैव आभरी हूँ
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
नववर्ष की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएं"टिप्स हिंदी में" ब्लॉग की तरफ से आपको नए साल के आगमन पर शुभ कामनाएं |
जवाब देंहटाएंटिप्स हिंदी में
नव वर्ष की शुभकामनाएं ....
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंआपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ|
जवाब देंहटाएंऐसे ही कोमल भावों और निर्मल भावनाओं के संग आपको भी सपरिवार नया साल मुबारक .हम आते रहेंगे आपको बुलाते रहेंगे .
जवाब देंहटाएंनया साल सुखद एवं मंगलमय हो,..
जवाब देंहटाएंआपके जीवन को प्रेम एवं विश्वास से महकाता रहे,
मेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--
आपको भी नववर्ष की शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें.
जवाब देंहटाएंनए साल की हार्दिक बधाई आपको
जवाब देंहटाएंapko bhi saal 2012 ki shubhkamnayein....
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभ कामनायें.
जवाब देंहटाएंआप को भी सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंआप को भी सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंशुभकामनओं के साथ
संजय भास्कर
सवाई जी, आप को" नव वर्ष "की हार्दिक शुभ कामनायें!
जवाब देंहटाएंHAPPY NEW YEAR ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
जवाब देंहटाएं◕▄███▄◕──◕▄██▄◕──◕▄███◕─◕▄███▄◕ ◕▀──██◕─◕██──██◕───◕██◕─◕▀──██◕ ◕──██◕──◕██──██◕───◕██◕─◕──██◕ ◕─██◕───◕██──██◕───◕██◕─◕─██◕ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ HAPPY NEW YEAR ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
◕▄███▄◕──◕▄██▄◕──◕▄███◕─◕▄███▄◕ ◕▀──██◕─◕██──██◕───◕██◕─◕▀──██◕ ◕──██◕──◕██──██◕───◕██◕─◕──██◕ ◕─██◕───◕██──██◕───◕██◕─◕─██◕ ◕█████◕──◕▀██▀◕───◕▄██▄◕◕█████◕
◕█████◕──◕▀██▀◕───◕▄██▄◕◕█████◕
नववर्ष आपके लिए मंगलमय और आपके शत्रुओं के लिए दंगलमय हो
जवाब देंहटाएं▓▓░░▓▓░░░░▓▓░░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓...
जवाब देंहटाएं▓▓░░▓▓░░░░▓▓░░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓ ▓▓░░▓▓░░░▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓ ▓▓▓▓▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓▓▓▓░░░▓▓▓▓▓░░░░▓▓▓▓░ ▓▓░░▓▓░░▓▓▓▓▓▓░░▓▓░░░░░░▓▓░░░░░░░░▓▓░░ ▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░░░░░▓▓░░░░░░░░▓▓░░
▓▓░░░▓▓░▓▓▓▓▓▓░░▓▓░░░▓▓
▓▓▓▓░▓▓░▓▓░░░░░░▓▓░▓░▓▓
▓▓░▓▓▓▓░▓▓▓▓▓░░░▓▓░▓░▓▓
▓▓░░▓▓▓░▓▓░░░░░░▓▓░▓░▓▓
▓▓░░░▓▓░▓▓▓▓▓▓░░░▓▓░▓▓░
▓▓░░▓▓░░▓▓▓▓▓▓░░░░▓▓░░░░▓▓▓▓▓░ ▓▓░░▓▓░░▓▓░░░░░░░▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓ ░▓▓▓▓░░░▓▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓░░▓▓▓▓▓░ ░░▓▓░░░░▓▓░░░░░░▓▓▓▓▓▓░░▓▓░▓▓░ ░░▓▓░░░░▓▓▓▓▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓░░▓▓
░▓▓▓▓░░░░░▓▓▓▓░░░░░▓▓░░░░▓▓▓▓░ ▓▓░░▓▓░░░▓▓░░▓▓░░░▓▓▓░░░▓▓░░▓▓ ▓▓░░▓▓░░░▓▓░▓▓▓░▓▓▓▓▓░░░▓▓░░▓▓ ░░░░▓▓░░░▓▓░▓▓▓░░░░▓▓░░░░░░░▓▓ ░░░▓▓░░░░▓▓░░▓▓░░░░▓▓░░░░░░▓▓░ ░░▓▓░░░░░▓▓▓░▓▓░░░░▓▓░░░░░▓▓░░ ░▓▓░░░░░░▓▓▓░▓▓░░░░▓▓░░░░▓▓░░░ ▓▓░░░░░░░▓▓░░▓▓░░░░▓▓░░░▓▓░░░░ ▓▓▓▓▓▓░░░░▓▓▓▓░░░░░▓▓░░░▓▓▓▓▓▓
●♥●▬▬▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬▬●♥●
●♥●▬▬▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬▬●♥●
आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को नये साल की ढेर सारी शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंआप सभी को मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
जवाब देंहटाएंनया साल 2012
मुबारक हो हार्दिक मंगलकामनाओं के साथ
ऐसी वाणी बोलिए..
जवाब देंहटाएं.रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून।
पानी गये न ऊबरे,, मोती, मानुष, चून ॥
कबीरदास जी ने कहा है, ऐसी बानी बोलिए, मन का आपा खोय। औरन को शीतल करे,
आपहु शीतल होय। वाणी से ही समस्त कार्य साधे जाते हैं व वाणी से ही बिगड़
जाते हैं। मीठी वाणी जहां व्यक्ति को सम्मान का पात्र बनाती है, वहीं
अप्रिय वाणी व्यक्ति को नीचा दिखाने पर विवश कर देती है। मेरे पास एक
एसएमएस आया, जिसमें गाली की परिभाषा समझाई गई थी- ‘क्रोध के समय मुख से
निकले अपशब्दों का समूह (जिनके उच्चारण के पश्चात् व्यक्ति के हृदय को
शांति का अनुभव होता है) गाली कहलाती है।’ मुंह से निकली गाली या अपशब्द
सामने वाले को कितना आहत करती यह तो नहीं पता, मगर हां, इससे हमारी जुबान
जरूर गंदी होती है।
अकसर लोग बातों-बातों में किसी को गाली दे देते ये बात हर इन्सान को ध्यान में रखना चाइये
हैं, पर शायद ये नहीं सोचते कि जो अपशब्द हम सामने वाले व्यक्ति को कह
हैं, उनको सुनकर सामने वाले व्यक्ति पर क्या गुजरती होगी। अगर सामने वाला
व्यक्ति भी आप जैसे मानसिक स्तर का है, तो उस पर गाली का कोई फर्क नहीं
पड़ेगा। संभव हो कि वह आपसे भी अच्छी क्वालिटी की गालियां देकर अपने हृदय
को शांति दे दे। अगर कोई आपकी गाली का जवाब गाली से नहीं दे रहा है, तो
इसका मतलब ये नहीं है कि उसे गाली नहीं आती। हो सकता है, वह आपका लिहाज
करता हो या आदर। ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि आप अपने सम्मान को बनाए
रखें और एक सीमा तक ही किसी दूसरे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करें। मीठी
वाणी से न सिर्फ आप दूसरों को अपने वश में कर सकते हैं, बल्कि समाज से भी
सम्मान पाएंगे
ये तस्वीर कुछ कहती है .......?
जवाब देंहटाएंhttp://digisoftjobs.com/mlogin/editQualificatio
अनमोल वचन :
जवाब देंहटाएंजो वस्तु रक्षा के लिए रखी जाती है, कभी-कभी उसी से व्यक्ति का नाश हो जाता है - नारायण पंडित
@ ज़िन्दगी को उस तरह से जियो जैसे तुम कल ही मरने वाले हो और किसी भ़ी ज्ञान को इस तरह ग्रहण करो मानो तुम अमर हो - महात्मा गांधी
@ ज़िन्दगी को जीने के दों रास्ते हैं | पहला तो यह कि ज़िन्दगी में चमत्कार होते ही नहीं और दूसरा यह कि ज़िन्दगी से घटने वाली प्रत्येक घटना एक चमत्कार है - आइन्स्टीन
http://quillpad.in/editor.html
नया साल सुखद एवं मंगलमय हो,
जवाब देंहटाएंनववर्ष इसी तरह जीवन में सुरभि-सौन्दर्य लाए।
जवाब देंहटाएं▬● बहुत खूबसूरती से लिखा है आपने... शुभकामनायें...
जवाब देंहटाएंदोस्त अगर समय मिले तो मेरी पोस्ट पर भ्रमन्तु हो जाइयेगा...
● Meri Lekhani, Mere Vichar..
● http://jogendrasingh.blogspot.com/2012/01/blog-post_23.html
.