सोमवार, अगस्त 2

जिंदगी में छोटे छोटे विचार, बड़े बड़े बदलाव ला सकते हैं।

जिंदगी में छोटे-छोटे बदलाव हमेशा लाने के प्रयास किया करें कि जीवन कभी भी एक समान नहीं जाता चाहे वह बिजनेस हो या फिर से रिश्ते सब में छोटे-मोटे बदलाव करने ही पड़ते हैं। तभी वह आगे तक चलते हैं और जीवन में हर उस छोटे व्यक्ति को सम्मान दें क्योंकि जीवन में हर वह छोटी चीज ही हमेशा काम आती है कोई भी काम छोटा नहीं होता बस दिल से करते रहना चाहिए क्योंकि वह छोटा काम भी आपकी आजीविका को चलाने के लिए काफी है क्योंकि मान सम्मान से किया गया छोटा सा कार्य भी बहुत बड़ा है

 घर से दरवाजा छोटा, दरवाजे से ताला छोटा, और ताले से चाबी छोटी, पर छोटी सी चाबी से पूरा घर खुल जाता है, ऐसे ही जिंदगी में छोटे छोटे विचार, बड़े बड़े बदलाव ला सकते हैं.

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित SM series 3


शनिवार, जुलाई 31

जिम्मेदारियां भी खूब इम्तिहान लेती है,

जिंदगी में छोटे-छोटे विचार बड़े बड़े बदलाव ला सकते हैं

आज का अनमोल विचार

जिम्मेदारियां भी खूब इम्तिहान लेती है,

जो निभाता है उसी को परेशान करती है। 



शुक्रवार, जुलाई 30

सब कुछ अच्छा होगा,

पॉजिटिव विचार रखने से हमेशा पॉजिटिव रिजल्ट मिलता है जब हम यह सोचते हैं कि सब कुछ अच्छा होगा तो जरूर वही होता है क्योंकि सब कुछ हमारी सोच पर निर्भर करता है। 
अगर हम सोचते है की हम यह काम कर सकते हो तो आप कर सकते है, अगर आप सोचते है की आप नहीं कर सकते है तो उस काम को नहीं कर सकते है और यह तो नहीं पाते हमारे विचारों पर निर्भर करती है अच्छे विचार हम कैसे उत्पन्न कर सकते हैं उसके लिए हमें सिर्फ कुछ रूल को फॉलो करना पड़ेगा ।
अगर हम अपने जीवन में सकारात्मक रवैया अपनाना चाहते हैं तो हमें उन लोगों के साथ अपना समय बिताना होगा जिनका चरित्र उत्तम है साथ ही हमें सकारात्मक विचार धाराओं वाली किताबों का चयन करना होगा जिनसे हमें प्रेरणा मिले पॉजिटिव सोच पैदा हो ।
यकीन मानिए मैंने इस रूल को अपने खुद के जीवन में फॉलो करने का प्रयास किया और मुझसे आज बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त हो रहे हैं।


 

SM Series 3 By आपका सवाई सिंह राजपुरोहित (सुगना फाउंडेशन)


गुरुवार, जुलाई 29

जीवन में सराहना और निंदा दोनों ही अच्छे हैं

जीवन में एक बात को हमेशा गांठ बांधकर रखनी चाहिए कोई हमारी किए गए कार्य की तारीफ या प्रशंसा करें या ना करें इस बात की चिंता कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि आप और हम उस दुनिया में रहते हैं जहां चलता तो तेल और बाती है पर लोग कहते है की दिपक जल रहे है ! यानी प्रशंसा सिर्फ दीपक की करते हैं। इसलिए जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए
क्योंकि जीवन में हमें दो चीजें हमेशा मिलेगी या तो हमारे काम की सराहना (प्रशंसा) की जाएगी या फिर निंदा दोनों ही हमारे जीवन में बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि प्रशंसा आपको हमेशा प्रेरणा देती है और निंदा आपको सावधान होने का अवसर।


हज़ारों मील की यात्रा 
एक कदम के साथ शुरू होती है !

सवाई सिंह राजपुरोहित SM series 3

 

बुधवार, जुलाई 28

इस जिंदगी में तजुर्बे बहुत मिले।

इस दुनिया में यह मायने नहीं रखता कि हम इस दुनिया में कैसे आए हैं लेकिन यह जरूर मायने रखते हैं कि आप आज इस मुकाम पर हैं क्योंकि जो आपके साथ हैं या आपके साथ जोड़ने की कोशिश जो कर रहा है वह सिर्फ आप की वर्तमान स्थिति से ही आपसे रूबरू होना चाहते हैं ओर आपके वर्तमान स्थिति को देखकर ही आपके साथ रिश्ता आगे बढ़ाते हैं। जीवन का यह कटु सत्य है जिसे हम जितना जल्दी से स्वीकार कर ले उतना ही हमारे लिए अच्छा है । 

Sawai Singh Rajpurohit 
SM Series 3

मंगलवार, जुलाई 27

रिश्ते को सफल बनाने के लिए दोनों तरफ से कोशिश बहुत ही जरूरी है


 जीवन में हम कई बार ऐसे रिश्तो को भी निभाते हैं जिनके आगे चलने की कोई गुंजाइश नहीं होती लेकिन फिर भी हम उस रिश्ते को निभाने की कोशिश करते हैं अगर हमारे बार-बार कोशिश के बाद भी रिश्ता नहीं निभाया जा रहा है तो इसका मतलब है अब उस रिश्ते में जान नहीं है ऐसे रिश्ते को हम जितना जल्दी स्वीकार करें उतना ही हम दोनों के लिए अच्छा रहता है क्योंकि जीवन में रिश्तो को निभाने के लिए दोनों का साथ होना बहुत जरूरी है सिर्फ एक तरफ से कोशिश है करने पर कोई रिश्ता सफल नहीं होता रिश्ते को सफल बनाने के लिए दोनों तरफ से कोशिश बहुत ही जरूरी होती है.

सवाई सिंह राजपुरोहित SM सीरीज 3

सोमवार, जुलाई 26

खुश होकर किया गया हर कार्य सफल होता है

 जीवन जो काम हम हंसकर करते हैं उसका एक अपना ही मजा है आनंद है उस काम के बाद हमारी एक अलग ही पहचान होती है हैप्पीनेस के साथ किया गया। हर कार्य बहुत ही अच्छे रिजल्ट हमें देता है। जो कि हमारे मान सम्मान और प्रतिष्ठान और हमारी पहचान भी बढ़ाता है सब कुछ हमारे व्यवहार पर निर्भर हैं।


एस.एम सीरीज 3
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

रविवार, जुलाई 25

जीवन में अपना व्यक्तित्व शून्य रखिये

आज का अनमोल और प्रेरक वचन...

जीवन में अपना व्यक्तित्व शून्य रखिये साहब ताकि,

कोई उसमें कुछ भी घटा न सके..!

 परंतु...

आप जिसके साथ खड़े हो जाएं

उसकी कीमत दस गुना बढ़ जाये.!

......



सोमवार, जुलाई 5

हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,

 हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,

पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है !!

जीवन में दुख और सुख दोनों मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा है दुख जाएगा सुख आएगा यह एक तरह से प्रकृति के नियम के अनुसार जलता रहने वाला एक करम है कई बार हमें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पर इन्हीं से हमें जीवन में आगे चलने की सीख भी मिलती है तो चलते रहिए कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिलेगा सुख से ज्यादा दुख से प्यार करें.

अब दुख कई बार हमें अपनों की वजह से मिलता है कई बार दूसरों की वजह से मिलता है और कई बार हमें अपनी खुद की गलतियों से मिलता है कई बार हम अपने जीवन में और सपनों की दुनिया में इतने आगे निकल जाते हैं कि हमें सफलता मिल ही जाएगी लेकिन जब सफलता नहीं मिलती तब हमारे मन में दुख का भाव पैदा हो जाता है।

 यहीं से शुरू होती है हमारे जीवन के एक नए अध्याय के रूप में जिसमें हम हमेशा परेशान रहते हैं अगर जीवन में कोई वस्तु या चीज हमें नहीं मिल पा रही है तो उसे आत्म संतुष्टि के साथ त्याग दो तो वह ज्यादा बेहतर है इससे हमें यह फायदा होगा कि हमारे मन में इस प्रकार का कोई मोह ही पैदा नहीं होगा जिसके लिए हमें दुख हो क्योंकि जब हम किसी वस्तु को त्याग देते हैं तो उसके बारे में हमें ख्याल नहीं आता फिर वह चाहे अपना प्यार हो या अपने लोग हो या कोई अपनी प्रिय वस्तु हो उन सब को आप मन से त्याग देंगे और संकल्प लेंगे कि आगे से हम इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचेंगे तो मेरा मानना है कि जीवन में दुख कम होते जाएंगे मन में आत्म संतुष्टि के भाव उत्पन्न होंगे जिससे हमारे जीवन में खुशियां आएगी। 

 हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए यही जीवन का सार है सुख दुख जीवन का एक अहम हिस्सा है जिसे बड़े प्यार से स्वीकार करना चाहिए।

आपका सवाई सिंह एसएस सीरीज 3 से

बुधवार, जून 9

मौत के साये में भी “ज़िंदगी” पल सकती है,

 मौत के साये में भी “ज़िंदगी” पल सकती है,

जब तक आपकी ज़िंदगी बाक़ी है,

मौत खुद ज़िंदगी की हिफ़ाज़त कर सकती है।


गुरुवार, मई 20

अकेलापन पर अपना अपना नजरिया है ...

पूरे देश भर में देशव्यापी महामारी करोना नामक वायरस चल रहा है और इन सब के बीच डॉक्टर, मोटिवेशन इने आप जहां कहीं भी सुनेंगे सब आप को अकेला रहने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि इस बीमारी का एक ही समाधान है जब तक आप अकेले रहेंगे आप स्वस्थ रहेंगे ठीक रहेंगे अब करोना नामक बीमारी से बचे रहेंगे। मैं सच कहूं तो अपनी लाइफ में पहली बार किसी बीमारी से इतना डरा हुआ हूं इस डर के पीछे बहुत से कारण है डर अपने जीवन का नहीं है अपनों के जीवन का है और डर होना भी जरूरी है। 

 मैं भी आज का अकेला रह कर इस बीमारी से लड़ने का प्रयास कर रहा हूं। परिवारिक सदस्यों के साथ यह मेरा अब तक का सबसे अलग तरह का अनुभव है और चाहूंगा कि भविष्य में ऐसा अनुभव मुझे फिर कभी ना करना पड़े और मैं आज अपने उसी अनुभव को आप लोगों के बीच शेयर कर रहा हूं। 

अकेले अर्थात अपने अंदर एक यात्रा तय करना उस यात्रा में मार्ग भी आप ही हो और यात्री भी आप ही हो वह यात्रा स्वयं को जानने की इस यात्रा में आपको किसी सारथी की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह यात्रा अकेलेपन से शुरू हुई थी और एकांत में तय कर रही है जब आप अकेले यात्रा शुरू करते हैं बहुत कुछ कष्ट देता है मगर जब यह यात्रा एकांत ओर बढ़ने लगती है तो वहां किसी सारथी आवश्यकता छीण हो जाएगी। यह कहे कि उनकी जरूरत ही महसूस नहीं होती है। 

प्रेम एक नशा है जो स्वयं के भीतर ही जागृत होता है अगर आप इससे बेखबर हैं तो आप जीवन में अकेले हैं अगर इसकी आपको खबर है तो आप अकेले होकर भी अकेले नहीं अर्थात स्वयं से जुदा रहना ही अकेलापन है संसार में तो सभी अकेले पैदा होते हैं और अकेले ही चले जाते हैं ? फिर किस बात की चिंता क्या करने की वह हमें छोड़ कर चला गया। मैंने प्रेम में दीवाने कईयों के साथ रहा हूं क्योंकि छात्र जीवन से अनुभव करता आया हूं और आज एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहा हूं तो मैंने बहुत ऐसे युवक-युवतियों से मिला और उन्होंने हमें बताया कि अब मैं उसके बिना जी नहीं सकता या जी नहीं पाऊंगी अरे भाई 2 दिन के प्यार के लिए अपना जीवन का बलिदान देना चाहते हो ऐसा मत कीजिए क्योंकि यह कुछ समय का एक आकर्षण होता है और जब आकर्षण किसी के बीच खत्म हो जाता है लोग हमें छोड़ कर चले जाते हैं यहां हम उनको छोड़ देते हैं और यह जीवन यात्रा है इसलिए मेरी नजर में प्रेम भी एक नशा है करो मगर सोच समझकर।

 अकेले रहना अपने में ही खुश रहना भी एक नशा ही है बशर्ते उसे समझने वाला चाहिए जिसने समझ लिया वह खुश रहेगा । किसी का साथ जिंदगी भर नहीं रहता आखिर जाना भी अकेले ही है तो अकेले में जीने में क्या कमी है इसलिए खुश रहिए जब तक साथ मिले तब तक तो अच्छे से रहिए यही कहना है मुझे....  अकेलापन भी एक नशा है और आजकल मैं उसी नशे में जी रहा हूं। 

 अपना अपना नजरिया है अकेलापन किसी के लिए नशा, किसी के लिए मजा और किसी के लिए सजा आप कमेंट करके बताइए आपके लिए क्या है अकेलेपन के मायने...

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित (एसएस सीरीज 3)

रविवार, अप्रैल 25

भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

 विश्व शांति व करुणा के पथ प्रदर्शक, “अहिंसा परमो धर्म:” का संदेश देने वाले भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.... सुगना फाउंडेश परिवार

 

संपूर्ण विश्व को को अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने का सन्देश देने वाले भगवान महावीर स्वामी जी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर अगर हम चलना स्टार्ट करें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा उनके जन्म जयंती के अवसर पर उनके द्वारा बताए गए अनमोल वचन हमारी इस विशेष पोस्ट पढ़ें 

किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है, और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है।

खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।

शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है।

प्रत्येक जीव स्वतंत्र है। प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है। 

हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो।

जिस प्रकार आप दुःख पसंद नहीं करते उसी तरह और लोग भी इसे पसंद नहीं करते. ये जानकर, आपको उनके साथ वो नहीं करना चाहिए जो आप उन्हें आपके साथ नहीं करने देना चाहते।

जिस प्रकार आग इंधन से नहीं बुझाई जाती, उसी प्रकार कोई जीवित प्राणी तीनो दुनिया की सारी दौलत से संतुष्ट नहीं होता.

 आइए, उनके आदर्श व सिद्धांतों का अनुसरण कर जगत कल्याण का संकल्प लें।

जियो और जीने दो 

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

एस एम सीरीज 3


गुरुवार, अप्रैल 15

हमारी जिंदगी में ऐसे मौके भी आते हैं

साहस के साथ परिस्थितियों का सामना करने वाले ही व्यक्ति ही जीवन में सफल होते हैं हमें अपने जीवन में संकल्प लेकर जीवन को आगे बढ़ाने का उनके साथ काम करना चाहिए और जो संकल्प आपने लिया है उसको पूरा करने में हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए और आज के अनमोल विचार भी साहस के ऊपर ही लेकर आया हूं

 प्रेरणादायक और अनमोल विचार.

यह सच है की पानी में तैरने वाले ही डूबते है,

किनारे पर खड़े रहने वाले नहीं,

मगर ऐसे लोग कभी तैरना भी नहीं सिख पाते है !!

***  ***

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगो के हिस्से में ही आती है,

क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है !!

*** ***

चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है,

और इसीसे आपके ज़िन्दगी का 

महत्त्व निर्माण होता है !


हमारी जिंदगी में ऐसे मौके भी आते हैं जब आप लोगों की मदद के मोहताज होते हैं और लोग मदद भी करना चाहते हैं लेकिन आपके स्वभाव और खराब व्यवहार को देखकर आपकी मदद नहीं कर पाते।

जिन्दगी में जब कुछ ऐसा हो की आपको भय लगे तो डरिये मत,
यही तो वो मौका है जब जिन्दगी आपको जीता कर साहसी बनाना चाहती है !

एसएस सीरीज 3



मंगलवार, अप्रैल 13

नूतनवर्षाभिनंदन..... सुगना फाउंडेशन

 नूतनवर्षाभिनंदन...

आप सभी को

नवीन वर्ष के नूतन पल से माँ अम्बे सबका कल्याण करे...

जगतनियन्ता सबको शांति, स्वास्थ्य एवं समृद्धि प्रदान करे...

शक्ति आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि पर माँ दुर्गा की स्नेहदृष्टि आप सब पर बनी रहे। 
🚩 नूतन वर्षाभिनन्दन 🚩
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, संवत २०७८ (नव वर्ष) कि आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ
                
**********
चलते चलते आज का अनमोल और प्रेरणादायक वचन ।।
लगातार पवित्र विचार करते रहे,
बुरे संस्कारो को दबाने का एकमात्र साधन यही है !!

अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है !!

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
 एसएम सीरीज 3

बुधवार, अप्रैल 7

एक छोटा सा ब्रेकर भी जिंदगी की गाड़ी का बैलेंस बिगाड़ कर रख देगा

 मुसीबत की घड़ी में शांति धैर्य की जरूरत पड़ती है मुसीबत में सोच समझकर काम करने से बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है आप सबको मालूम है सब्र का फल तो हमेशा मीठा ही होता है तो कुछ समय का धैर्य है हम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा ।

 जिंदगी के सफ़र में कितने ही स्पीड ब्रेकर आयेंगे बस जरूरत है तो अपना ध्यान रखने की वरना एक छोटा सा ब्रेकर भी जिंदगी की गाड़ी का बैलेंस बिगाड़ कर रख देगा। किंतु जहां जब मुसीबत आती है और उसका सामना करना पड़ता है उस समय अधिकतर लोग अपना आपा खो बैठते हैं अगर हर एक व्यक्ति अगर सोच समझकर काम करने लगे तो मुसीबत आएगी नहीं थोड़ी सी बात में क्यों लोग बौखला जाते हैं यह बड़ी-बड़ी बातें किताबी बातें बहुत अच्छा लगता है लेकिन अपने जीवन में इसको धारण करना बहुत ही मुश्किल बात हो जाती है उस समय इंसान अपना स्वार्थ अपना स्वार्थ देखने लगता है। यह बात उस पर भी लागू होती है कहीं बात हम कोशिश करते हैं कि हम किसी बात के विरोध में शांत हो जाएं पर ऐसा करना हम लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर होता है पर नामुमकिन नहीं हर जो व्यक्ति ऐसे समय शांति के साथ काम करता है उनका जीवन सफल हो जाता है।

चलते चलते आज का प्रेरणादायक अनमोल विचार

सब्र कर बन्दे,

आज तुझे देखके जो हंसते है,

वो कल तुझे देखते रह जायेंगे,

त्याग दे सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए,

राम ने भी बहोत कुछ खोया श्री राम बनने के लिए !!

सभी व्यक्ति धैर्य की सराहना करते है

लेकिन कुछ ही इसको 

अभ्यास में लाने को तैयार रहते है !!

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

 एस एम सीरीज 3



मंगलवार, अप्रैल 6

इंसान के हौंसलें ही बुलंद होने चाहिए

जीवन में कुछ ऐसी चीजें होती है जिनका हमारे सफलताओं से कोई लेना देना नहीं है जैसे इन्सान का रंग रूप छोटा होना, मोटा होना लम्बा होना ये सब कुछ मायने नहीं रखता है मायने रखता है तो सिर्फ उस इन्सान का आत्मविश्वास जिस इंसान में कुछ भी करने का आत्मविश्वास हो उसके होंसले बुलंद हो कुछ कर गुजरने का क्षमता हो तो ऐसे इन्सान के लिए हाइट या कोई भी शरीर कि बाहरी असुंदरता मायने नहीं रखती है और सिर्फ अपनी पॉजिटिव एनर्जी होनी चाहिए। क्योंकि आपकी सफलता और आपके सपनो के बीच यदि कोई खड़ा है, तो वह कोशिश करने की इच्छा और संभवता पर विश्वास ना होना है।

 कबीर दास जी का दोहा भी याद रखना। बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर .

चलते चलते आज का अनमोल विचार

याद रखे की सबसे महान प्रेरित, 

करने वाला आपका विश्वास ही है. 

क्योकि जिस बात पर हमें विश्वास होता है,

 वही काम हम पूर्णता से कर सकते है ! 


मिलता हूं किसी और अनमोल विचार के साथ

 आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

एस एम सीरीज 3

सोमवार, अप्रैल 5

एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है !

Aaj ke prernadayak Anmol Vachan

दुनिया का सबसे ताकतवर इन्सान वो होता है,

जो धोखा खा के भी लोगों की मदद करना नहीं छोड़ता !!

 जरूरतों के हिसाब से लोगों से जुड़े रहना 

एक सामान्य व्यवहार होता है.

लेकिन ,

जरूरत के बगैर भी लोगों का ख्याल रखना

 एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है !!

******

हम सभी की मदद नहीं कर सकते,

लेकिन हर कोई किसी न किसी की 

मदद जरूर कर सकता है !!


शनिवार, अप्रैल 3

संसार में हर एक व्यक्ति का समय आता है

 जिस इंसान ने धैर्य संयम सहनशीलता का परिचय दिया हो बुरे वक्त में उस इंसान का वक्त जरुर बदलता है और जो इंसान वक्त की नजाकत को नहीं समझता फिर वक्त निकलने के बाद पछताने के सिवा कुछ नहीं होता । इसीलिए कहते हैं सही समय पर सही फैसले ले लेना चाहिए ताकि उन्हें बाद में पछताना ना पड़े क्योंकि समय बीत जाने के बाद हमारे पास सिर्फ और सिर्फ पछतावा और अफसोस रहता है समय पर संभाल गया वही इंसान सफल कहलाता है।

किसी ने ठीक ही कहा है "समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है !!"

अब चलते चलते आज का अनमोल विचार

जिन्दगी में जो भी हांसिल करना हो उसे वक्त पर हांसिल करो,

क्यूंकि जिन्दगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है !!

*****@@*****

आप यह नहीं कह सकते की आपके पास समय नहीं है,

क्यूंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है,

जितना समय महान एवं सफल लोगो को मिलता है !!

और अब चलते हैं मिलते हैं किसी नए अनमोल विचार के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत।

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

एस एम सीरीज 3

गुरुवार, अप्रैल 1

अप्रैल फूल नहीं अप्रैल कूल बनाए

 आमतौर पर अप्रैल फूल का नाम आते हम सबके दिमाग में 1 अप्रैल की तारीख छा जाती है भले ही आप सभी अपने दोस्त हो या करीबियों के साथ कोई मजाक करें या ना करें लेकिन 1 अप्रैल अधिकतर लोग मजाक जरूर करते हैं कई बार हमारे द्वारा किए जाने वाले मजाक से लोगों के लिए नुकसानदायक हो जाता है इसलिए विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपका मजाक किसी के लिए नुकसानदायक साबित ना हो जाए ।

तो फिर हम क्या ऐसा नया करें जो कि समाज के लिए एक आदर्श और एक अच्छा कार्य हो सके आइए कुछ कार्यों पर हम चर्चा करते हैं इस वक्त गर्मियों अपने उफान पर हैं तो फिर क्यों ना हम पक्षियों के लिए दाना पानी की की व्यवस्था करना शुरू करें या फिर हम पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पौधे लगाएं और इस दिन को खास बनाएं ....... सुगना फाउंडेशन

सभी मित्रों से निवेदन है कि 1 अप्रैल को "अप्रैल फूल" बनाने के बजाय एक पेड़ लगाकर "अप्रैल कूल" बनाए । 

आप की एक छोटी सी मुहिम धरती को "कूल " बनाने मे मदद कर सकती है।

मूक पक्षियों के लिए परिंडा लगवाया


वन्यजीवों व पक्षियों के लिए जमीन खोदकर प्लास्टिक डालकर कुडी बनाकर उसमें पानी डालती हुई नरपत सिंह जी की माता
आप सभी से अनुरोध है गर्मी का समय आ गया है बेजुबान पक्षियों और जानवरों के लिए हो सके उतनी पानी की सुविधा करें।
शताब्दी अवस्थी इंटरनेशनल पैरा एथलीट, केबीसी विनर, मैनेजर इन एसबीआई , इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट ,मोटिवेशनल स्पीकर सोशल एक्टिविस्ट को पौधा भेंट करते श्री नरपत सिंह राजपुरोहित 

आर जे कार्तिक 94.3 MYFM (जयपुर) मोटीवेशनल स्पीकर को पौधा भेंट करते श्री नरपत सिंह राजपुरोहित


गौरवान्वित_पल 

 golden book of world records

आइए जानते हैं कौन है नरपत सिंह राजपुरोहित इस पोस्ट के माध्यम से साइकिलिस्ट श्री नरपत सिंह जी राजपुरोहित लंगेरा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सम्मान पत्र से  सम्मानित किया गया ।

नरपत सिंह जी ने यह रिकॉर्ड किसी भी देश में 1 साल में सबसे लंबी दूरी की साइकिल यात्रा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड आपने भारत के 11 राज्यों की साईकिल यात्रा करते हुए बनाया है । 

जम्भू कश्मीर से आप गत वर्ष पर्यावरण सरंक्षण का संदेश लेकर साईकिल यात्रा पर निकले थे । 

नरपतसिंह जी छोटी उम्र से ही पर्यावरण के प्रति सजग है और अब तक लगभग 87000 पौधे विभिन्न जगहों पर लगा चुके है तथा सैकड़ो पशु पक्षियों को शिकारियों के चंगुल से बचा चुके है। आपको जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। 


 नरपत सिंह जी का अगला लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज करना है।

 हम सभी भारतीयों के लिए ये गौरवान्वित करने योग्य कार्य है ।

नरपतसिंह जी की इस उपलब्धि को सभी तक पहुंचाने के लिए इस पोस्ट को कॉपी करें, शेयर करें।

भाई नरपत सिंह राजपुरोहित हृदय की कलम"

और चलते चलते आज का अनमोल विचार

मंजिल दूर दिखती है पर, पहुँचने की कोशिश करो,

मुश्किलें बहुत होती है पर, हटाने की कोशिश करो,

हौंसला कम न होने दो, उसे हांसिल करने की कोशिश करो,

उम्मीद ख़त्म न होने दो, हकीकत में बदलने की कोशिश करो !!

🌳🌲🌴🌱धन्यवाद  🌞🌱🌴🌲🌳

आपको मेरा ह्रदय से नमन।🙏

पार्ट ऑफ एस एम सीरीज 3

आपका सवाई सिह राजपुरोहित

मंगलवार, मार्च 30

खुशियाँ पैसों की मोहताज नहीं होतीं! होली पर विशेष

भारत त्योहारों और मेलों का देश कहा जाता है क्योंकि यहां प्रत्येक दिन उत्सव के रूप में मनाया जाता है अगर मैं बात करूं पूरे विश्व की तो तुलना में तो भारत में सबसे अधिक त्यौहार मनाया जाते हैं प्रत्येक त्यौहार अपने अलग-अलग अवसर से संबंधित है । प्रत्येक त्यौहार में अद्भुत संदेश छुपा होता है फिर चाहे दिवाली हो या होली हो या रक्षाबंधन सबका अपना अलग-अलग महत्व है और अपना एक अलग संदेश। लेकिन आज की इस पोस्ट पर सिर्फ मैं बात होली पर करने जा रहा हूं। 

 आज पूरा देश होली के रंग में रंगा है होली हमें आपस में भाईचारा और जीवन में खुशियों का रंग खुलती है और आपसी सद्भावना का संदेश देती है वही होलिका दहन हमें अपनी बुराइयों का नाश कर के जीवन में  खुशियों के रंग भरने की संदेश देती है और एक दूसरे के प्रति जो भी वैर भाव हैं वह खत्म करके एक नए रिश्ते की शुरुआत करने वाला त्यौहार है। 

त्योहार कभी किसी पैसे का मोहताज नही होते ।

खुशियां पैसों की मोहताज नहीं होती कुछ ऐसा ही संदेश देती हमारी नीचे दी गई फोटो यह बात मैं दिल से कह सकता हूं जितना त्योहारों का आनंद हमारे मजदूर भाई-बहन उठाते हैं इतना हम नहीं उठाते लोग कहते हैं कि त्योहारों की रौनक फीकी पड़ गई है उनको बस सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा त्योहारों की रौनक फीकी नहीं पड़ी है लोगों के व्यवहार फीके पड़ गए हैं।

और चलते चलते आज का अनमोल विचार

जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही भगवान् से करीब रहोगे,

क्यूंकि सदैव पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !!

जय हिंद जय भारत

आप सभी को रंगो का त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं आपके जीवन में हमेशा खुशियां चाहे रहे ऐसी मंगल कामना है टीम सुगना फाउंडेशन 



फैमिली व मित्रों के साथ कुछ पल होली के रंग में

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

S M सीरीज पार्ट 3 


शनिवार, मार्च 27

आध्यात्मिक गुरु ओशो के प्रेरणादायक अनमोल वचन

आध्यात्मिक गुरु ओशो के प्रेरणादायक कुछ अनमोल वचन
Anmol vachan

"जिंदगी एक बार मिलती है तो उसका पूरा आनंद क्यों नहीं ले निराशा से बाहर है और जिंदगी के हर एक पल को खुशी से मिटाएं जिंदगी के हर एक दिन को ऐसे जियो जैसे को आज आखिरी दिन हो हर एक पल को ऐसे जियो जैसे वह आपका आखिरी पल हो।"

"यदि आप सच्चाई को देखना चाहते हो तो उसके लिए या उसके खिलाफ कोई राय ना रखें।"


"जिंदगी को कोई मुसीबत नहीं बल्कि यह एक खूबसूरत तोहफा है उसे अच्छे से जियो"

 "जब तक आदमी सृजन की कला नहीं जानता तब तक वह अस्तित्व का अंश नहीं बनता।"

"हम जो हैं वही हम सोच पाते हैं हम अपने ढंग से सोचते हैं।" 





गुरुवार, मार्च 25

अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते


 आज का अनमोल विचार

इस दुनिया में रहकर और अपने जीवन में कभी किसी की निंदा या बुराई मत कीजिए,

अगर आप किसी की मदद कर सकते है, 

तो उसकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाइये,

अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते

तो अपने हाथ जोड़िये, शुभकामनाएं दीजिए और 

उन्हें अपने लक्ष्य पर जाने दीजिए !!


बुधवार, मार्च 24

कोई भी अच्छा कार्य छोटा नहीं होता

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और व्यक्ति अपने आसपास होने वाले कार्यों से ही महान बनता है आपके द्वारा किए जाने वाला हर छोटा कार्य महान है । क्योंकि जीवन में व्यक्ति रुपयों से नहीं अपने अच्छे कार्य और अपने कर्मों से ही बड़ा होता है हमेशा लोगों के चेहरों पर खुशी लाना सीखो।  

प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा दूसरे लोगों की मदद करनी चाहिए वह भी बिना अपने स्वार्थ के बारे में सोचें दूसरों के साथ सहायता और मदद हमेशा करते रहना चाहिए क्योंकि ऊपर वाला सिर्फ आपके कर्मों का हिसाब रखेगा । आप जितना अच्छा काम करेंगे उतना अच्छा आपके जीवन में होगा क्योंकि भला का उल्टा हमेशा लाभ होता है। चलते चलते आज का अनमोल विचार

सुगना फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के फोटो

जीवन में अगर कोई आपके किये हुए कार्य की
तारीफ़ न करे तो चिंता मत करना,
क्यूंकि आप उस दुनिया में रहते है,
जहाँ जलता तो तेल और बाती है
पर लोग कहते है की दिपक जल रहे है !!


सोमवार, मार्च 22

परमात्मा के हर फैसले पर हमे खुश रहना चाहिए

मैं हमेशा हंसने का प्रयास करता हूं चाहे कितना भी व्यस्त हूं पर मैं हंसने की प्रबंधन को अपने जीवन में लाने का प्रयास जरूर करता हूं थोड़ा कठिन जरूर है लेकिन ना मुमकिन नहीं क्योंकि प्रयास करने से हर चीज संभव हो जाती है। आप चाहे जितने भी नकारात्मक क्यों ना हो पर एक प्यारी सी हंसी आपको सकारात्मक बनाने में सक्षम है वह एक पॉजिटिव एनर्जी देती है अपने कार्य को और अच्छा करने के लिए आप हंसे जरूर। जीवन में हंसी है जो आपकी आयु को बढ़ाती है हंसते रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। जब कभी आप परेशान ज्यादा हो तो छोटे बच्चों के साथ खेले आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी हंसी अपने आप आ जाएगी। 


यह हंसी भी अलग-अलग रूपों में फायदा देती है।

अपने मित्रों को हंसाओ वह और अधिक प्रसन्न होंगे।

अपने दुश्मनों को हंसाओ वह आप से कम घृणा करेगा।

एक अजनबी को हो जाओगे तो वह आप पर भरोसा करेगा।

चलते चलते आज का अनमोल विचार

 हँसते हुये चेहरों का अर्थ ये नही कि उनके जीवन मे दुख नहीं है, बल्कि ईश्वर ने उनको परिस्थितियों को सँभालने की क्षमता प्रदान की है। इसलिए जीवन मे ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहना चाहिए, क्योकि ईश्वर वो नहीं देता जो हमे अच्छा लगता है बल्कि ईश्वर वो देता हे जो हमारे लिये अच्छा होता है, जीवन मे प्रसन्नता रखना ही ईश्वर की सर्वोपरि भक्ति है!

🏃‍♂🏃‍♂ मस्त रहिए व्यस्त रहिए और ☺

इसीलिए कहते हैं लाख दुखों की एक दवा है यह हंसी इसलिए हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए

 आपका सभी का दिन सुख समृद्धि और शान्ति से भरपूर आनंदमय रहे इसी आशा के साथ ✍ सवाई सिंह राजपुरोहित

SM series 3

रविवार, मार्च 21

कोई भी इंसान अपने कर्मों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।

 कभी भी इंसान को अपनी औकात नहीं भूलनी चाहिए और कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए घमंड उसके किया जाता है जो अपना हो दूसरी चीजों पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए । ओर इमेज हमेशा दूसरे लोगों द्वारा बनाने पर बनती है ऐसा बिल्कुल नहीं है आप खुद अपनी इमेज बना सकते हैं अब यह देखना आपको है कि आप अपनी इमेज किस प्रकार बनाना चाहते हैं अच्छी या बुरी यह सब कुछ आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर होती। आपकी इज्जत होगी अगर आप दूसरों की इज्जत नहीं करोगे तो कोई भी आपकी इज्जत नहीं करेगा। क्योंकि व्यक्ति सिर्फ अपने कर्मों से महान बनता है जन्म से कोई महान नहीं बनता इस बात का हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए कि आपके कर्म ही आपके साथ चलने वाले हैं आपके कर्मों से ही आपकी और आपके परिवार की पहचान बनेगी चलते चलते आज का अनमोल विचार

Dr.rajpurohit
आदरणीय पूरण डावर जी हम आपके सादगी की के सदैव कायम है


दुसरे की भावनाओ का सम्मान करे,

हो सकता है यह आपके लिए कुछ भी ना हो,

पर उसके लिए बहुत कुछ है !!

**====**

जिन्दगी में अपने से बड़ों को

प्रणाम करना सीखिए,

क्यूंकि कहा जाता है की

प्रणाम परिणाम बदल देता है !!

Aapka sawai singh SM series 3 se

शनिवार, मार्च 20

छोटी सी जिन्दगी है तो हर हाल में खुश रहो

बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जो दूसरों को खुशियां दे पाते हैं यह खुशियां बांट सकते हैं अगर आपको भी लोगों को खुश करने का मौका मिले तो यह मौका कभी छोड़िएगा मत क्योंकि बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जिनको ऊपर वाला मौका देता है लोगों को खुश करने के लिए 
 खुश (आनंद) ही एक एसी वस्तु है जो आपके पास ना होने पर भी आप दूसरों को बिना किसी असुविधा के दे सकते है. .
आज के हमारे अनमोल विचार भी इन्हीं खुशियों के पल पर आधारित है.

कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो, खुशियों का इन्तजार किस लिए, दूसरों की मुस्कान में खुश रहो, क्यूँ तड़पते हो हर पल किसीके लिए, कभी तो अपने आप में खुश रहो,
छोटी सी जिन्दगी है तो हर हाल में खुश रहो !!

दुनिया में सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किये काम करता है,

इसलिए उसे खुश रखो, चाहे वो अपना हो या अपनों का !!


आशा करता हूं आप सभी भी और लोगों को ऐसे ही खुशियां बांटते रहेंगे... जल्दी मिलूंगा किसी नए अनमोल विचार के साथ

Sawai Singh SM Series 3


मंगलवार, मार्च 16

खुद से हार गया तो बात अलग है

 आजकल हमारे युवा भाई बहन अपनी सफलता से पहले ही हार मान लेते हैं आप लोगों को प्रयास जरूर करना चाहिए क्योंकि हमेशा उसके परिणाम तो दो चीजें मिलेगी या तो हमें सफलता मिलेगी या फिर कोई नई सीख अगर सफलता मिली तो और भी अच्छी बात है नहीं तो सीख तो जरूर मिलेगी है जो हमारे आगे के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी और आज का अनमोल विचार उन्हीं पर आधारित है

सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर,

उससे जरुरी है अपनी असफलता से सीख लेना !!

खुद से हार गया तो बात अलग है, तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं… मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा ले  क्योंकि अब मैं रुकने वाला नहीं हूं।


जिसमे धीरज है और जो महेनत से नहीं घबराता,

कामयाबी उसकी दासी है !!


सोमवार, मार्च 15

उम्मीद करना और भरोसा करना गलत नहीं है

दोस्तों से जीवन में भरोसा यानि यकीन बहुत जरूरी होता है जीवन में कई लोग आप पर भरोसा करते हैं और आप भी अपने साथियों पर भरोसा करते हैं और यह यकीन और विश्वास और भरोसा ही हर रिश्ते को बनाना रखता है अगर यह एक बार यह भरोसा तोड़ दें  तो समझो वह रिश्ता हमेशा के लिए खत्म इसीलिए सोच समझकर किसी का विश्वास तोड़े क्योंकि लोग उम्मीद और भरोसा उन्हीं पर करते हैं जिन पर को सबसे अधिक विश्वास करते हैं और एक बार जब भी टूट जाता है तो वह रिश्ता हमारा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है और चलते चलते आज का अनमोल विचार

उम्मीद करना और भरोसा करना कभी गलत नहीं है 
पर एक ही चीज हमें पता होनी चाहिए 
किससे उम्मीद करें और किस पर भरोसा करें.


भरोसा = यकीन और ट्रस्ट यह सब एक ही है।

शुक्रवार, फ़रवरी 26

उठो,जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए

 आज का सुविचार

🚩 स्वामी विवेकानंद 39 वर्ष के अपने जीवन काल में ही आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण काम कर गए । उनकी इस सफलता की सबसे बड़ी वजह उनका वह मंत्र था जिसे वह हर एक को देते थे- उठो,जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए । उनका कहना था कि जिसे तुम पाना चाहते हो उसे अपने प्राण ही बना लो, हर क्षण उसी के लिए काम करो। हम असफल अगर होते हैं, तो इसलिए क्योंकि हमारा ध्यान लक्ष्य से भटक जाता है हम दूसरी चीजों और और दूसरे लोगों पर ध्यान देने लगते हैं। ध्यान न भटके, तो कोई शक्ति हमें लक्ष्य पाने से नहीं रोक सकती।

🚩 वंदेमातरम 


जय गुरुदेव आपका दिन मंगलमय हो।


रविवार, फ़रवरी 7

Miss you लिखने से अच्छा है उनके जीते जी with you लिखो


 परिवार में छोटी छोटी बातों को बड़ा करोगे तो , 

तो परिवार छोटा होता जाएगा। 

थोड़ा देखते रहना, थोड़ा अनदेखा करते रहना और 

थोड़ा खुद करना ।      

                  फिर जीवन जीने का आनंद आएगा।                      

किसके मारने के बाद, miss you लिखने से अच्छा है उनके जीते जी with you लिखो और जियो जी भरके। 

अपने लिए और अपनों के लिए। 

जय श्री राम 🙏

गुरुवार, जनवरी 14

“अपने आप” पर विश्वास करें.

 आज का अनमोल विचार

 कोयल अपनी भाषा बोलती है, सलिये आज़ाद रहती हैं

किंतु तोता दूसरे कि भाषा बोलता है,
इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है
अपनी भाषा, अपने विचार और
“अपने आप” पर विश्वास करें..!
सत्य पर चलने वाले परेशान हो सकता हैं, पराजित नहीं


भाषाओं का अनुवाद हो सकता है…
भावनाओं का नहीं इन्हें समझना पड़ता है।

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो, तो…
मन की स्थिति बदल लीजिए…!
सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा।


आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं! आशा है कि आप इस मकर संक्रांति और हमेशा पर सौभाग्य और खुशी के साथ रहे हैं!