मंगलवार, मार्च 16

खुद से हार गया तो बात अलग है

 आजकल हमारे युवा भाई बहन अपनी सफलता से पहले ही हार मान लेते हैं आप लोगों को प्रयास जरूर करना चाहिए क्योंकि हमेशा उसके परिणाम तो दो चीजें मिलेगी या तो हमें सफलता मिलेगी या फिर कोई नई सीख अगर सफलता मिली तो और भी अच्छी बात है नहीं तो सीख तो जरूर मिलेगी है जो हमारे आगे के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी और आज का अनमोल विचार उन्हीं पर आधारित है

सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर,

उससे जरुरी है अपनी असफलता से सीख लेना !!

खुद से हार गया तो बात अलग है, तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं… मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा ले  क्योंकि अब मैं रुकने वाला नहीं हूं।


जिसमे धीरज है और जो महेनत से नहीं घबराता,

कामयाबी उसकी दासी है !!


15 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय मीना जी मैं जरूर चर्चा मंच के उस पोस्ट पर आऊंगा

    जवाब देंहटाएं
  2. जिसमे धीरज है और जो महेनत से नहीं घबराता,

    कामयाबी उसकी दासी है !!

    सत्य वचन,सादर नमन आपको सर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय कामिनी जी इसमें समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. आदरणीय अनीता जी बहुत-बहुत धन्यवाद blog पधारने के लिए

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. इस उत्साहवर्धन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर ji

      हटाएं
  5. सुंदर और सार्थक विचार ।
    सकारात्मक उर्जा देती पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत आभार और इस उत्साहवर्धन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

      हटाएं
  6. सकारात्मक विचार हमेशा ऊर्जा देते है।
    बहुत ही सुंदर विचार।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय अनीता जी ब्लॉग पर पधारने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार और उत्साहवर्धन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

      हटाएं
  7. सुंदर संदेश और सत्य वचन, बहुत अच्छी पोस्ट, बधाई हो

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ब्लॉग पर पधारने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार और उत्साहवर्धन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय ज्योति जी

      हटाएं