शनिवार, अप्रैल 3

संसार में हर एक व्यक्ति का समय आता है

 जिस इंसान ने धैर्य संयम सहनशीलता का परिचय दिया हो बुरे वक्त में उस इंसान का वक्त जरुर बदलता है और जो इंसान वक्त की नजाकत को नहीं समझता फिर वक्त निकलने के बाद पछताने के सिवा कुछ नहीं होता । इसीलिए कहते हैं सही समय पर सही फैसले ले लेना चाहिए ताकि उन्हें बाद में पछताना ना पड़े क्योंकि समय बीत जाने के बाद हमारे पास सिर्फ और सिर्फ पछतावा और अफसोस रहता है समय पर संभाल गया वही इंसान सफल कहलाता है।

किसी ने ठीक ही कहा है "समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है !!"

अब चलते चलते आज का अनमोल विचार

जिन्दगी में जो भी हांसिल करना हो उसे वक्त पर हांसिल करो,

क्यूंकि जिन्दगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है !!

*****@@*****

आप यह नहीं कह सकते की आपके पास समय नहीं है,

क्यूंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है,

जितना समय महान एवं सफल लोगो को मिलता है !!

और अब चलते हैं मिलते हैं किसी नए अनमोल विचार के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत।

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

एस एम सीरीज 3

4 टिप्‍पणियां:

  1. सदा भागते समय के पास तो अपने लिए भी समय नहीं होता

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बिल्कुल सही फरमाया आदरणीय गगन शर्मा जी बहुत-बहुत आभार प्रतिक्रिया के लिए

      हटाएं
  2. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (04-04-2021) को   "गलतफहमी"  (चर्चा अंक-4026)    पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    --  
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-    
    --
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 
    --

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत आभार धन्यवाद आदरणीय शास्त्री जी

      हटाएं