शनिवार, मार्च 27

आध्यात्मिक गुरु ओशो के प्रेरणादायक अनमोल वचन

आध्यात्मिक गुरु ओशो के प्रेरणादायक कुछ अनमोल वचन
Anmol vachan

"जिंदगी एक बार मिलती है तो उसका पूरा आनंद क्यों नहीं ले निराशा से बाहर है और जिंदगी के हर एक पल को खुशी से मिटाएं जिंदगी के हर एक दिन को ऐसे जियो जैसे को आज आखिरी दिन हो हर एक पल को ऐसे जियो जैसे वह आपका आखिरी पल हो।"

"यदि आप सच्चाई को देखना चाहते हो तो उसके लिए या उसके खिलाफ कोई राय ना रखें।"


"जिंदगी को कोई मुसीबत नहीं बल्कि यह एक खूबसूरत तोहफा है उसे अच्छे से जियो"

 "जब तक आदमी सृजन की कला नहीं जानता तब तक वह अस्तित्व का अंश नहीं बनता।"

"हम जो हैं वही हम सोच पाते हैं हम अपने ढंग से सोचते हैं।" 





3 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद इस उत्साहवर्धन के लिए

      हटाएं
  2. आदरणीय शास्त्री जी माफी चाहूंगा समय पर इस पोस्ट पर नहीं पहुंच पाया

    जवाब देंहटाएं