मंगलवार, अप्रैल 13

नूतनवर्षाभिनंदन..... सुगना फाउंडेशन

 नूतनवर्षाभिनंदन...

आप सभी को

नवीन वर्ष के नूतन पल से माँ अम्बे सबका कल्याण करे...

जगतनियन्ता सबको शांति, स्वास्थ्य एवं समृद्धि प्रदान करे...

शक्ति आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि पर माँ दुर्गा की स्नेहदृष्टि आप सब पर बनी रहे। 
🚩 नूतन वर्षाभिनन्दन 🚩
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, संवत २०७८ (नव वर्ष) कि आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ
                
**********
चलते चलते आज का अनमोल और प्रेरणादायक वचन ।।
लगातार पवित्र विचार करते रहे,
बुरे संस्कारो को दबाने का एकमात्र साधन यही है !!

अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है !!

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
 एसएम सीरीज 3

2 टिप्‍पणियां:

  1. नवर्ध तथा नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जिज्ञासा जी आपको भी नवरात्रा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

      हटाएं