रविवार, मार्च 21

कोई भी इंसान अपने कर्मों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।

 कभी भी इंसान को अपनी औकात नहीं भूलनी चाहिए और कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए घमंड उसके किया जाता है जो अपना हो दूसरी चीजों पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए । ओर इमेज हमेशा दूसरे लोगों द्वारा बनाने पर बनती है ऐसा बिल्कुल नहीं है आप खुद अपनी इमेज बना सकते हैं अब यह देखना आपको है कि आप अपनी इमेज किस प्रकार बनाना चाहते हैं अच्छी या बुरी यह सब कुछ आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर होती। आपकी इज्जत होगी अगर आप दूसरों की इज्जत नहीं करोगे तो कोई भी आपकी इज्जत नहीं करेगा। क्योंकि व्यक्ति सिर्फ अपने कर्मों से महान बनता है जन्म से कोई महान नहीं बनता इस बात का हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए कि आपके कर्म ही आपके साथ चलने वाले हैं आपके कर्मों से ही आपकी और आपके परिवार की पहचान बनेगी चलते चलते आज का अनमोल विचार

Dr.rajpurohit
आदरणीय पूरण डावर जी हम आपके सादगी की के सदैव कायम है


दुसरे की भावनाओ का सम्मान करे,

हो सकता है यह आपके लिए कुछ भी ना हो,

पर उसके लिए बहुत कुछ है !!

**====**

जिन्दगी में अपने से बड़ों को

प्रणाम करना सीखिए,

क्यूंकि कहा जाता है की

प्रणाम परिणाम बदल देता है !!

Aapka sawai singh SM series 3 se

4 टिप्‍पणियां: