शनिवार, मार्च 20

छोटी सी जिन्दगी है तो हर हाल में खुश रहो

बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जो दूसरों को खुशियां दे पाते हैं यह खुशियां बांट सकते हैं अगर आपको भी लोगों को खुश करने का मौका मिले तो यह मौका कभी छोड़िएगा मत क्योंकि बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जिनको ऊपर वाला मौका देता है लोगों को खुश करने के लिए 
 खुश (आनंद) ही एक एसी वस्तु है जो आपके पास ना होने पर भी आप दूसरों को बिना किसी असुविधा के दे सकते है. .
आज के हमारे अनमोल विचार भी इन्हीं खुशियों के पल पर आधारित है.

कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो, खुशियों का इन्तजार किस लिए, दूसरों की मुस्कान में खुश रहो, क्यूँ तड़पते हो हर पल किसीके लिए, कभी तो अपने आप में खुश रहो,
छोटी सी जिन्दगी है तो हर हाल में खुश रहो !!

दुनिया में सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किये काम करता है,

इसलिए उसे खुश रखो, चाहे वो अपना हो या अपनों का !!


आशा करता हूं आप सभी भी और लोगों को ऐसे ही खुशियां बांटते रहेंगे... जल्दी मिलूंगा किसी नए अनमोल विचार के साथ

Sawai Singh SM Series 3


10 टिप्‍पणियां:


  1. जय मां हाटेशवरी.......

    आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है......
    आप की इस रचना का लिंक भी......
    21/03/2021 रविवार को......
    पांच लिंकों का आनंद ब्लौग पर.....
    शामिल किया गया है.....
    आप भी इस हलचल में. .....
    सादर आमंत्रित है......


    अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
    https://www.halchalwith5links.blogspot.com
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. "दुनिया में सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किये काम करता है,

    इसलिए उसे खुश रखो, चाहे वो अपना हो या अपनों का !!"

    क्या बात कही है आपने,काश ! ऐसा ही हो पता तो धरती स्वर्ग हो जाती।
    खैर,खुद के लिए ही ये प्रयास कर ले तो बहुत है,दुनिया की सोचनी ही नहीं पड़ेगी, सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय कामिनी जी बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखना

      हटाएं
  3. संदेश बहुत अच्छा है काश ऐसा हो पाता ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय संगीता जी अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखना

      हटाएं
  4. सुंदर प्रेरक ।
    सार्थक संदेश देती अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद इस उत्साहवर्धन के लिए

      हटाएं