दलाई लामा के जन्मदिन पर विशेष
दलाई लामा को केवल तिब्बत के लोग ही नहीं आज देश और दुनिया में भी उनकी एक अलग आध्यात्मिक गुरु के रूप में उनकी पहचान है चौदहवें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो (वर्तमान) तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू हैं। उनका जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर-पूर्वी तिब्बत के ताकस्तेर क्षेत्र में रहने वाले ये ओमान परिवार में हुआ था। दो वर्ष की अवस्था में बालक ल्हामो धोण्डुप की पहचान 13 वें दलाई लामा थुबटेन ग्यात्सो के अवतार के रूप में की गई। दलाई लामा एक मंगोलियाई पदवी है जिसका मतलब होता है ज्ञान का महासागर तो आइए इस महान पुरुष के द्वारा समाज को दिए गए कुछ अनमोल वचन आपके साथ शेयर करते हैं आशा करता हूं आप सभी को पसंद आएंगे..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें