सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



रविवार, अप्रैल 25

भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

 विश्व शांति व करुणा के पथ प्रदर्शक, “अहिंसा परमो धर्म:” का संदेश देने वाले भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.... सुगना फाउंडेश परिवार

 

संपूर्ण विश्व को को अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने का सन्देश देने वाले भगवान महावीर स्वामी जी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर अगर हम चलना स्टार्ट करें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा उनके जन्म जयंती के अवसर पर उनके द्वारा बताए गए अनमोल वचन हमारी इस विशेष पोस्ट पढ़ें 

किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है, और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है।

खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।

शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है।

प्रत्येक जीव स्वतंत्र है। प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है। 

हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो।

जिस प्रकार आप दुःख पसंद नहीं करते उसी तरह और लोग भी इसे पसंद नहीं करते. ये जानकर, आपको उनके साथ वो नहीं करना चाहिए जो आप उन्हें आपके साथ नहीं करने देना चाहते।

जिस प्रकार आग इंधन से नहीं बुझाई जाती, उसी प्रकार कोई जीवित प्राणी तीनो दुनिया की सारी दौलत से संतुष्ट नहीं होता.

 आइए, उनके आदर्श व सिद्धांतों का अनुसरण कर जगत कल्याण का संकल्प लें।

जियो और जीने दो 

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

एस एम सीरीज 3


गुरुवार, अप्रैल 15

हमारी जिंदगी में ऐसे मौके भी आते हैं

साहस के साथ परिस्थितियों का सामना करने वाले ही व्यक्ति ही जीवन में सफल होते हैं हमें अपने जीवन में संकल्प लेकर जीवन को आगे बढ़ाने का उनके साथ काम करना चाहिए और जो संकल्प आपने लिया है उसको पूरा करने में हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए और आज के अनमोल विचार भी साहस के ऊपर ही लेकर आया हूं

 प्रेरणादायक और अनमोल विचार.

यह सच है की पानी में तैरने वाले ही डूबते है,

किनारे पर खड़े रहने वाले नहीं,

मगर ऐसे लोग कभी तैरना भी नहीं सिख पाते है !!

***  ***

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगो के हिस्से में ही आती है,

क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है !!

*** ***

चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है,

और इसीसे आपके ज़िन्दगी का 

महत्त्व निर्माण होता है !


हमारी जिंदगी में ऐसे मौके भी आते हैं जब आप लोगों की मदद के मोहताज होते हैं और लोग मदद भी करना चाहते हैं लेकिन आपके स्वभाव और खराब व्यवहार को देखकर आपकी मदद नहीं कर पाते।

जिन्दगी में जब कुछ ऐसा हो की आपको भय लगे तो डरिये मत,
यही तो वो मौका है जब जिन्दगी आपको जीता कर साहसी बनाना चाहती है !

एसएस सीरीज 3



मंगलवार, अप्रैल 13

नूतनवर्षाभिनंदन..... सुगना फाउंडेशन

 नूतनवर्षाभिनंदन...

आप सभी को

नवीन वर्ष के नूतन पल से माँ अम्बे सबका कल्याण करे...

जगतनियन्ता सबको शांति, स्वास्थ्य एवं समृद्धि प्रदान करे...

शक्ति आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि पर माँ दुर्गा की स्नेहदृष्टि आप सब पर बनी रहे। 
🚩 नूतन वर्षाभिनन्दन 🚩
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, संवत २०७८ (नव वर्ष) कि आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ
                
**********
चलते चलते आज का अनमोल और प्रेरणादायक वचन ।।
लगातार पवित्र विचार करते रहे,
बुरे संस्कारो को दबाने का एकमात्र साधन यही है !!

अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है !!

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
 एसएम सीरीज 3

बुधवार, अप्रैल 7

एक छोटा सा ब्रेकर भी जिंदगी की गाड़ी का बैलेंस बिगाड़ कर रख देगा

 मुसीबत की घड़ी में शांति धैर्य की जरूरत पड़ती है मुसीबत में सोच समझकर काम करने से बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है आप सबको मालूम है सब्र का फल तो हमेशा मीठा ही होता है तो कुछ समय का धैर्य है हम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा ।

 जिंदगी के सफ़र में कितने ही स्पीड ब्रेकर आयेंगे बस जरूरत है तो अपना ध्यान रखने की वरना एक छोटा सा ब्रेकर भी जिंदगी की गाड़ी का बैलेंस बिगाड़ कर रख देगा। किंतु जहां जब मुसीबत आती है और उसका सामना करना पड़ता है उस समय अधिकतर लोग अपना आपा खो बैठते हैं अगर हर एक व्यक्ति अगर सोच समझकर काम करने लगे तो मुसीबत आएगी नहीं थोड़ी सी बात में क्यों लोग बौखला जाते हैं यह बड़ी-बड़ी बातें किताबी बातें बहुत अच्छा लगता है लेकिन अपने जीवन में इसको धारण करना बहुत ही मुश्किल बात हो जाती है उस समय इंसान अपना स्वार्थ अपना स्वार्थ देखने लगता है। यह बात उस पर भी लागू होती है कहीं बात हम कोशिश करते हैं कि हम किसी बात के विरोध में शांत हो जाएं पर ऐसा करना हम लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर होता है पर नामुमकिन नहीं हर जो व्यक्ति ऐसे समय शांति के साथ काम करता है उनका जीवन सफल हो जाता है।

चलते चलते आज का प्रेरणादायक अनमोल विचार

सब्र कर बन्दे,

आज तुझे देखके जो हंसते है,

वो कल तुझे देखते रह जायेंगे,

त्याग दे सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए,

राम ने भी बहोत कुछ खोया श्री राम बनने के लिए !!

सभी व्यक्ति धैर्य की सराहना करते है

लेकिन कुछ ही इसको 

अभ्यास में लाने को तैयार रहते है !!

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

 एस एम सीरीज 3



मंगलवार, अप्रैल 6

इंसान के हौंसलें ही बुलंद होने चाहिए

जीवन में कुछ ऐसी चीजें होती है जिनका हमारे सफलताओं से कोई लेना देना नहीं है जैसे इन्सान का रंग रूप छोटा होना, मोटा होना लम्बा होना ये सब कुछ मायने नहीं रखता है मायने रखता है तो सिर्फ उस इन्सान का आत्मविश्वास जिस इंसान में कुछ भी करने का आत्मविश्वास हो उसके होंसले बुलंद हो कुछ कर गुजरने का क्षमता हो तो ऐसे इन्सान के लिए हाइट या कोई भी शरीर कि बाहरी असुंदरता मायने नहीं रखती है और सिर्फ अपनी पॉजिटिव एनर्जी होनी चाहिए। क्योंकि आपकी सफलता और आपके सपनो के बीच यदि कोई खड़ा है, तो वह कोशिश करने की इच्छा और संभवता पर विश्वास ना होना है।

 कबीर दास जी का दोहा भी याद रखना। बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर .

चलते चलते आज का अनमोल विचार

याद रखे की सबसे महान प्रेरित, 

करने वाला आपका विश्वास ही है. 

क्योकि जिस बात पर हमें विश्वास होता है,

 वही काम हम पूर्णता से कर सकते है ! 


मिलता हूं किसी और अनमोल विचार के साथ

 आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

एस एम सीरीज 3

सोमवार, अप्रैल 5

एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है !

Aaj ke prernadayak Anmol Vachan

दुनिया का सबसे ताकतवर इन्सान वो होता है,

जो धोखा खा के भी लोगों की मदद करना नहीं छोड़ता !!

 जरूरतों के हिसाब से लोगों से जुड़े रहना 

एक सामान्य व्यवहार होता है.

लेकिन ,

जरूरत के बगैर भी लोगों का ख्याल रखना

 एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है !!

******

हम सभी की मदद नहीं कर सकते,

लेकिन हर कोई किसी न किसी की 

मदद जरूर कर सकता है !!


शनिवार, अप्रैल 3

संसार में हर एक व्यक्ति का समय आता है

 जिस इंसान ने धैर्य संयम सहनशीलता का परिचय दिया हो बुरे वक्त में उस इंसान का वक्त जरुर बदलता है और जो इंसान वक्त की नजाकत को नहीं समझता फिर वक्त निकलने के बाद पछताने के सिवा कुछ नहीं होता । इसीलिए कहते हैं सही समय पर सही फैसले ले लेना चाहिए ताकि उन्हें बाद में पछताना ना पड़े क्योंकि समय बीत जाने के बाद हमारे पास सिर्फ और सिर्फ पछतावा और अफसोस रहता है समय पर संभाल गया वही इंसान सफल कहलाता है।

किसी ने ठीक ही कहा है "समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है !!"

अब चलते चलते आज का अनमोल विचार

जिन्दगी में जो भी हांसिल करना हो उसे वक्त पर हांसिल करो,

क्यूंकि जिन्दगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है !!

*****@@*****

आप यह नहीं कह सकते की आपके पास समय नहीं है,

क्यूंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है,

जितना समय महान एवं सफल लोगो को मिलता है !!

और अब चलते हैं मिलते हैं किसी नए अनमोल विचार के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत।

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

एस एम सीरीज 3

गुरुवार, अप्रैल 1

अप्रैल फूल नहीं अप्रैल कूल बनाए

 आमतौर पर अप्रैल फूल का नाम आते हम सबके दिमाग में 1 अप्रैल की तारीख छा जाती है भले ही आप सभी अपने दोस्त हो या करीबियों के साथ कोई मजाक करें या ना करें लेकिन 1 अप्रैल अधिकतर लोग मजाक जरूर करते हैं कई बार हमारे द्वारा किए जाने वाले मजाक से लोगों के लिए नुकसानदायक हो जाता है इसलिए विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपका मजाक किसी के लिए नुकसानदायक साबित ना हो जाए ।

तो फिर हम क्या ऐसा नया करें जो कि समाज के लिए एक आदर्श और एक अच्छा कार्य हो सके आइए कुछ कार्यों पर हम चर्चा करते हैं इस वक्त गर्मियों अपने उफान पर हैं तो फिर क्यों ना हम पक्षियों के लिए दाना पानी की की व्यवस्था करना शुरू करें या फिर हम पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पौधे लगाएं और इस दिन को खास बनाएं ....... सुगना फाउंडेशन

सभी मित्रों से निवेदन है कि 1 अप्रैल को "अप्रैल फूल" बनाने के बजाय एक पेड़ लगाकर "अप्रैल कूल" बनाए । 

आप की एक छोटी सी मुहिम धरती को "कूल " बनाने मे मदद कर सकती है।

मूक पक्षियों के लिए परिंडा लगवाया


वन्यजीवों व पक्षियों के लिए जमीन खोदकर प्लास्टिक डालकर कुडी बनाकर उसमें पानी डालती हुई नरपत सिंह जी की माता
आप सभी से अनुरोध है गर्मी का समय आ गया है बेजुबान पक्षियों और जानवरों के लिए हो सके उतनी पानी की सुविधा करें।
शताब्दी अवस्थी इंटरनेशनल पैरा एथलीट, केबीसी विनर, मैनेजर इन एसबीआई , इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट ,मोटिवेशनल स्पीकर सोशल एक्टिविस्ट को पौधा भेंट करते श्री नरपत सिंह राजपुरोहित 

आर जे कार्तिक 94.3 MYFM (जयपुर) मोटीवेशनल स्पीकर को पौधा भेंट करते श्री नरपत सिंह राजपुरोहित


गौरवान्वित_पल 

 golden book of world records

आइए जानते हैं कौन है नरपत सिंह राजपुरोहित इस पोस्ट के माध्यम से साइकिलिस्ट श्री नरपत सिंह जी राजपुरोहित लंगेरा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सम्मान पत्र से  सम्मानित किया गया ।

नरपत सिंह जी ने यह रिकॉर्ड किसी भी देश में 1 साल में सबसे लंबी दूरी की साइकिल यात्रा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड आपने भारत के 11 राज्यों की साईकिल यात्रा करते हुए बनाया है । 

जम्भू कश्मीर से आप गत वर्ष पर्यावरण सरंक्षण का संदेश लेकर साईकिल यात्रा पर निकले थे । 

नरपतसिंह जी छोटी उम्र से ही पर्यावरण के प्रति सजग है और अब तक लगभग 87000 पौधे विभिन्न जगहों पर लगा चुके है तथा सैकड़ो पशु पक्षियों को शिकारियों के चंगुल से बचा चुके है। आपको जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। 


 नरपत सिंह जी का अगला लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज करना है।

 हम सभी भारतीयों के लिए ये गौरवान्वित करने योग्य कार्य है ।

नरपतसिंह जी की इस उपलब्धि को सभी तक पहुंचाने के लिए इस पोस्ट को कॉपी करें, शेयर करें।

भाई नरपत सिंह राजपुरोहित हृदय की कलम"

और चलते चलते आज का अनमोल विचार

मंजिल दूर दिखती है पर, पहुँचने की कोशिश करो,

मुश्किलें बहुत होती है पर, हटाने की कोशिश करो,

हौंसला कम न होने दो, उसे हांसिल करने की कोशिश करो,

उम्मीद ख़त्म न होने दो, हकीकत में बदलने की कोशिश करो !!

🌳🌲🌴🌱धन्यवाद  🌞🌱🌴🌲🌳

आपको मेरा ह्रदय से नमन।🙏

पार्ट ऑफ एस एम सीरीज 3

आपका सवाई सिह राजपुरोहित

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )