✌🇮🇳बधाई हो !!🇮🇳✌
भारत के यशस्वी, तेजस्वी ,ओजस्वी 21वीं सदी के महानायक, दुनिया में भारत के नाम का डंका बजाने वाले, भारत का नाम रोशन करने वाले प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को पुनः एक बार दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, समस्त भारतीय मतदाताओं व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं (पदाधिकारियों) और जनता जनार्दन का आभार व धन्यवाद कि आपने राष्ट्र हित और देश हित के लिए अच्छा व सराहनीय फैसला लिया ये हम सब आम नागरिकों की मेहनत का फल है और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आने वाले 5 साल में भारत का हर क्षेत्र में चहूमुखी सर्वांगीण विकास हो और हिंदुस्तान एक सबल, सर्वसमर्थ, सर्वोच्च, अखंड व संप्रभु विकसित देश बने जो कुछ भी छोटी-मोटी इस मोदी जी कार्यकाल में त्रुटि रही है उसकी पूर्ण रूप से पूर्ति होगी।
- :शुभेच्छु:-
सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां परिवार और राजपुरोहित समाज इण्डिया टीम