सवागत है

आपका "आज का आगरा" ब्लॉग पर सवागत है यह ब्लॉग मेरे मम्मी-पापा को समर्पित!..."वन्दे मातरम्" .सवाई सिंह

फ़ॉलोअर

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



बुधवार, अप्रैल 7

एक छोटा सा ब्रेकर भी जिंदगी की गाड़ी का बैलेंस बिगाड़ कर रख देगा

 मुसीबत की घड़ी में शांति धैर्य की जरूरत पड़ती है मुसीबत में सोच समझकर काम करने से बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है आप सबको मालूम है सब्र का फल तो हमेशा मीठा ही होता है तो कुछ समय का धैर्य है हम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा ।

 जिंदगी के सफ़र में कितने ही स्पीड ब्रेकर आयेंगे बस जरूरत है तो अपना ध्यान रखने की वरना एक छोटा सा ब्रेकर भी जिंदगी की गाड़ी का बैलेंस बिगाड़ कर रख देगा। किंतु जहां जब मुसीबत आती है और उसका सामना करना पड़ता है उस समय अधिकतर लोग अपना आपा खो बैठते हैं अगर हर एक व्यक्ति अगर सोच समझकर काम करने लगे तो मुसीबत आएगी नहीं थोड़ी सी बात में क्यों लोग बौखला जाते हैं यह बड़ी-बड़ी बातें किताबी बातें बहुत अच्छा लगता है लेकिन अपने जीवन में इसको धारण करना बहुत ही मुश्किल बात हो जाती है उस समय इंसान अपना स्वार्थ अपना स्वार्थ देखने लगता है। यह बात उस पर भी लागू होती है कहीं बात हम कोशिश करते हैं कि हम किसी बात के विरोध में शांत हो जाएं पर ऐसा करना हम लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर होता है पर नामुमकिन नहीं हर जो व्यक्ति ऐसे समय शांति के साथ काम करता है उनका जीवन सफल हो जाता है।

चलते चलते आज का प्रेरणादायक अनमोल विचार

सब्र कर बन्दे,

आज तुझे देखके जो हंसते है,

वो कल तुझे देखते रह जायेंगे,

त्याग दे सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए,

राम ने भी बहोत कुछ खोया श्री राम बनने के लिए !!

सभी व्यक्ति धैर्य की सराहना करते है

लेकिन कुछ ही इसको 

अभ्यास में लाने को तैयार रहते है !!

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

 एस एम सीरीज 3



4 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. बहुत-बहुत आभार आदरणीय शास्त्री जी इस उत्साहवर्धन के लिए

      हटाएं
  2. *नूतनवर्षाभिनंदन...*
    नवीन वर्ष के नूतन पल से माँ अम्बे सबका कल्याण करे...

    जगतनियन्ता सबको शांति, स्वास्थ्य एवं समृद्धि प्रदान करे...

    शक्ति आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि पर माँ दुर्गा की स्नेहदृष्टि आप सब पर बनी रहे...

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर सार्थक विषय।
    नववर्ष एंव चैत्रीय नवरात्रि पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं

अपनी टिप्पणी

अपनी टिप्पणी के साथ चित्र भी भेजें
[im] चित्र भेजने के लिए कोड इस प्रकार लिखें [/im]
[ma] टिप्पणी को चलते हुए दिखाएं इस कोड से [/ma]
[co="red"] रंगीन टिप्पणी लिए कोड इस प्रकार लिखें [/co]
[si="5"] टिप्पणी बड़े फाँट साईज में करने के लिए कोड [/si]
[card="yellow"] टिप्पणी की बैकग्राउंड बदलने के लिए कोड [/card]

[hi="yellow"] टिप्पणी के कुछ हिस्से को हाईलाईट करने के लिए ये कोड [/hi]

आप उपरोक्त सभी प्रकार के उदाहरण देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

लिखिए अपनी भाषा में

Subscribe(सदस्यता लें)

Recommend on Google

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से )