ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं।
जबकि
परिवार और मित्र जिन्दगी की जड़ हैं।।
हम फल के बिना अपने आप को चला सकते हैं।
लेकिन
जड़ के बिना खड़े भी नहीं हो सकते है।।
इसलिए फल की लालसा में कहीं हम अपने रिश्तेदारों को न खो दें समय दें अपने रिश्तो को भी पैसा कमाने के और भी कई अवसर मिलते रहेंगे इस लाइफ में लेकिन परिवार और दोस्त रिश्तेदार यह शायद हमें दोबारा ना मिले आजकल डिजिटल युग में सब लोग ऑनलाइन होते जा रहे हैं लोग और रिश्ते ऑफलाइन मोड पर चले जा रहे हैं अपने रिश्तो को समय दीजिए
फिर मिलते हैं किसी नए अनमोल विचार के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए ज्यादा आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें