रविवार, दिसंबर 29

मेरी आदत है हर वक्त मैं "अपनों" में रहता हूँ।।

गलतियां भी होंगी और गलत भी समझा जाएगा,

यह ज़िन्दगी है जनाब यहां तारीफें भी होगी और कोसा भी जाएगा।।
😊😊😊
सदा मुकरते रहिये
🙏🙏

कभी आंखों में रहता हूँ कभी सपनो में रहता हूँ,
मेरी आदत है हर वक्त मैं "अपनों" में रहता हूँ।।


उम्र थका नहीं सकती....
ठोकरें गिरा नहीं सकती...
अगर जीतने की जिद हो तो...
 परिस्थितियां भी हरा नहीं.. सकती ...



बुधवार, दिसंबर 18

प्यार, परवाह, रिस्पेक्ट भी बहुत अच्छे गिफ्ट है...

आज का सुविचार 
🚩 रिश्तों को कुछ इस तरह 
 बचा लिया करो....!
कभी मान लिया करो तो
 कभी मना लिया करो....!!
     साथ ही जरूरी नही हर गिफ्ट कोई चीज ही हो...
प्यार, परवाह, रिस्पेक्ट भी
बहुत अच्छे गिफ्ट है,
 कभी किसी को देकर तो देखे...!🚩

 आपके द्वारा दिया गया सम्मान लोगों को खुशी देगा ।

🌿🕸🌿🕸🌿🕸🌿🕸🌿🕸
     जब मन खराब हो
        तब बुरे शब्द ना बोलें,
         क्योंकि..
 खराब मन को
बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे
                    लेकिन शब्दों को बदलने के मौके                      
         फिर नहीं...मिलेंगे !!!!

  

सोमवार, दिसंबर 16

ज़िंदगी में एक ही उसूल रखो......sawai

हर इंसान का जीवन का अपना एक नियम और उस उसूल होता है तो जीवन में कुछ ऐसे नियम जरूर बनाएं जो आपको दूसरों से अलग रखता हो मैंने भी अपनी लाइफ में बहुत सारे रूल बनाए हैं जो मुझे और उसे अलग रखते हैं कोशिश कीजिए आप भी..... 

आज का सुविचार
********

🚩ज़िंदगी में एक ही उसूल रखो,
यारी में ग़द्दारी नहीं और ..
ग़द्दारों से यारी नहीं। साथ ही
  जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्हें माफ़ कर दो,
और जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते उन्हे भूल जाओ !
  ओर..जीने वालों" की "क़द्र" कीजिये जनाब,
क्योकि--
मरने वाला" कभी अपनी "तारीफ़" नहीं सुनता..!🚩

शनिवार, दिसंबर 14

शब्द भी एक तरह का 'भोजन' है

👆🏻 आज का सुविचार 👆
     🚩"शब्द भी एक तरह का 'भोजन' है" किस समय कौन सा 'शब्द' परोसना है, यदि वो आ जाये तो..
दुनियां में उससे बढ़िया 'रसोइया' कोई नहीं है!
 में तो इससे आगे यह कहूंगा कि--
 'जिंदगी' अगर.'फाइन' हैं.!तो, समझ लो..उसमे जरूर ईश्वर के साइन हैं. !!🚩 

हमारी वाणी में हमेशा मधुरता होनी चाहिए अच्छे शब्दों का चयन करना चाहिए ताकि ना सामने वाले को बुरा लगे और ना हमें उन शब्दों को वापस लेते समय हमें खराब लगे आज के लिए इतना ही

शुक्रवार, दिसंबर 13

अच्छे व्यक्ति को अच्छे और बुरे को बुरे लोग मिल ही जाते हैं

 व्यक्ति का अच्छा व्यवहार ही व्यक्ति के सम्बंध को परिभाषित करता है I 

🌿🔥 वरना अच्छे व्यक्ति को अच्छे और बुरे को बुरे लोग मिल ही जाते हैं उन्हे ढूँढने की जरुरत नहीं पडती I 🔥🌿 

👆🏻  आज का सुविचार  👆🏻 
   🚩सांसारिक दृष्टिकोण से आप को सफल बनाने में आपकी शिक्षा और प्रतिभा मददगार साबित हो सकती हैं! आप कितने बड़े कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं, शेयर बाजार को कितना समझते हैं, यह बातें आपकी तरक्की के लिए अहम साबित हो सकती हैं, पर जीवन में सुख -संतोष के लिए आपमें ईमानदारी, स्वामीभक्ति, उदारता, परिश्रम, धैर्य और सादगी जैसे गुणों का होना ज्यादा जरूरी है! आपने स्किल्स कितने भी अच्छे हो, लेकिन इन गुणों बिना जीवन सुखी नहीं रहेगा!🚩

आपका दिन मंगलमय हो!

शुक्रवार, दिसंबर 6

आज तक कोई इन्सान इसलिए सम्मानित नहीं हुआ कि दुनिया से क्या उसने लिया

आज तक कोई इन्सान इसलिए सम्मानित नहीं हुआ कि दुनिया से क्या उसने लिया लेकिन इसलिए जरुर हुआ कि उसने क्या दिया |


       ============***********=============
   अच्छे काम को करने में धन की आवश्यकता कम पड़ती है, 
         अच्छे ह्रदय और संकल्प की अधिक |

हमारी कोशिश भी हमेशा यही होनी चाहिए कि हम दुनिया को देखकर जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां और लोग हमें याद कर सके कुछ अच्छा कार्य कीजिए दिल को सुकून मिलेगा कभी भी सम्मान की लालसा में कभी कोई काम नहीं किया  जाता है क्युकि सूरज रोज निकलता है चाहे उसकी कोई तारीफ करें या ना करें इसलिए अच्छे काम हमेशा करते रहिए लोग देखें या तारीफ करें या ना करें आपको अपना काम करते रहना है हमेशा दूसरों की खुशियों का कारण बनिए है किसी का दुख का कारण मत बनिए


 धन्यवाद मिलते हैं किसी और अनमोल विचार के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी आरोग्यश्री सुगना फाउंडेशन

शनिवार, नवंबर 23

उत्सव मनाने का सही समय कौन सा है?

एक व्यक्ति ने एक फकीर से पूछा कि उत्सव मनाने का सही समय कौन सा है?

फकीर ने प्यार से कहा, मौत से एक दिन पहले,
व्यक्ति ने कहा, मौत का तो कोई वक़्त नहीं,
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा, तो जिंदगी का हर दिन आखिरी समझो,
और
"जीने के मज़े लो"

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

शुक्रवार, नवंबर 22

लोगों की बातें कभी दिल पर नहीं लेनी चाहिये..

नमस्कार और स्वागत है आप ही के ब्लॉग आज का आगरा पर 
और 
आज का अनमोल विचार

"लोगों की बातें कभी दिल पर नहीं लेनी चाहिये"

लोग "अमरूद" खरीदते समय पूँछते हैं .
"मीठे हैं ना" ....?

बाद में "नमक-मिर्च" लगा के खाते हैं ....!!

 🙏🏼🙏🏼 जय श्री कृष्ण 🙏🏻🙏🏻



✍"कोई आपको क्या कहता है, आपके लिए क्या सोचता है, आपके लिए क्या करता है ?
यह व्यर्थ चिंतन है।
      आप अपना कर्म करते रहें, अपना श्रेष्ठ देते रहें, शेष कार्य ईश्वर पर छोड़ दें। यही सर्वोत्तम है।"

गुरुवार, नवंबर 21

Thought for Today (आज का सुविचार)


Thought for Today
If your goals don't inspire you every day, you need a new set of goals.


🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज का सुविचार
कडवा इसलिए लगता हूँ, लोगों को क्योंकि सच बोलता हूँ।
तुम कहो तो मीठा हो जाऊँ, फिर ये न कहना, बहुत झूठ बोलते हो यार।

Phir Milte Kisi naye Anmol vichar ke sath aapka dost Sawai Singh Rajpurohit media prabhari Sugana Foundation Meghlasiya aur aarogyasri Samiti Agra 

बुधवार, नवंबर 20

कुछ लोगो के सीने में दिल की जगह कैलक्यूलेटर होता है l

आज दिल की बात एक अनमोल विचार के साथ.... सवाई सिंह राजपुरोहित 

कुछ लोगो के सीने में, दिल ❤ की जगह कैलक्यूलेटर ⚖ होता है

हाथ मिलाने 🤝🏻 से पहले हिसाब लगा लेते हैं कि इससे मुझे कितना फायदा होने वाला है।

  मैंने दोस्ती और दुश्मनी बिना किसी लाभ से की है और हमेशा दोनों को शिद्दत से निभाने की कोशिश की है जिन्होंने हमसे दोस्ती की उन्हें हमने आज भी अपनी जान से प्यारा समझते हैं और जिन्होंने हम से दुश्मनी की उन्हें उन्हें भी हम आज भी शिद्दत से निभाने की कोशिश करते हैं मेरे लाइफ का उद्देश्य कभी भी किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाना नहीं रहा ऊपर वाले से यही दुआ करता हूं कि भविष्य में भी मेरे हाथों ऐसा कोई पाप ना हो जिसका मुझे आगे चलकर पश्चाताप करना पड़े एक बात रही है मुझ में गुलामी खून में नहीं है इसीलिए कभी किसी की गुलामी नहीं कर सका जो कुछ करता हूं अपने मन से करता हूं जो पाया अपने मेहनत के बल पर पाया इस जीवन ने मुझे बहुत कुछ दिया सीखने को भी।

बातों से सीखा है मेने,
इंसान को पहचानने का तरीक़ा
जो लोग झूठे होते है 
वो अक्सर बातें बड़ी बड़ी करते है।

 मेरी लाइफ में आया 2018 को मुझे आज भी वह दिन याद है और मुझे हमेशा उस व्यक्ति से बहुत कुछ सीखने को मिला आज भी मैं आपसे बहुत कुछ सीखता हूं।  आपका हर प्रयास मेरे लिए वरदान साबित हुआ बेशक आप मेरे लिए कुछ अच्छा नहीं करना चाहते थे पर हमेशा ऊपर वाले ने मेरे लिए अच्छा किया।

अंत में बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आप लाइफ में कितने ही सक्सेसफुल व्यक्ति बन जाए पर कभी किसी गरीब को मत सताना क्योंकि वह तो आपके सताने पर आखों से आंसू निकाल कर चला जाएगा। लेकिन ऊपर वाले ने यह देख लिया तो आपकी लाइफ बहुत खराब हो जाएगी और रिश्ते कभी नाप तोल कर मत बनाना रिश्ते बनाओ तो दिल से उन्हें निभाने का जज्बा भी रखो इसी के साथ फिर मिलता हूं ।
आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

बुधवार, नवंबर 13

याद आना और याद करना दोनों अलग अलग बाते है

“याद आना” और “याद करना” दोनों अलग अलग बाते है
   
याद हम उन्हें करते है
जो हमारे अपने होते है
और याद उन्हें आते है
जो हमे अपना समझते है
🙏🏻🌹I Miss you 🐁🐁🌹🙏🏻

जो आपके मुसीबत के समय आप के काम आए उस व्यक्ति को कभी नहीं भूलना चाहिए चाहे वह आज आपका दुश्मन ही क्यों ना हो क्योंकि उसने उस समय आपकी मदद की थी जिस समय आप समस्या से घिरे हुए थे तो हमेशा मुसीबत में जो काम आए उनको हमेशा याद रखना चाहिए.


फिर मिलते हैं किसी अनमोल विचार के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

बुधवार, अक्टूबर 23

दुनिया में कोई असली चुम्बक है,तो वह है उसका अपना व्यवहार ।


      मनुष्य को अपनी ओर खीचने वाला यदि दुनिया में कोई असली चुम्बक है,तो वह है उसका अपना व्यवहार । हमारा अच्छा व्यवहार ही हमारे सम्बन्ध को परिभाषित करता है  
🌴 ======= 🌴

🏃 मस्त रहिए व्यस्त रहिए और मुस्कुराते रहिए, किसी को धोखा भी देना एक कर्ज है,जो हमे किसी और के हाथों एक दिन जरूर मिलेगा।

 अंत में सिर्फ दो शब्द लोगों के साथ प्यार के साथ रहे अपना व्यवहार सभी के साथ बहुत ही अच्छा रखें  और किसी के साथ धोखा ना करें क्योंकि धोखा आज नहीं तो कल हमें जरूर मिलेगा वापस 

सोमवार, अक्टूबर 7

अपने रिश्तों को अहमियत दीजिये

आज का सुविचार

 "आपके शब्द ही" आपकी  Master key  हैं, ये  दिलों  के  दरवाजे  खोल भी सकते  हैं.. 
और  लोगों  के  मुँह पर ताले लगा भी सकते हैं 
 इसलिए
     अपने रिश्तों को अहमियत दीजिये  याद रखिये 
"ताज महल " दुनिया ने देखा, मुमताज़ ने नहीं !

इसलिए परिवार में अपनों के लिए समय निकालें उनसे बात करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी वक्त देते रहें क्योंकि पैसा हर कोई दे सकता है पर वक्त कोई नहीं दे सकता इसीलिए रिश्तो के लिए वक्त निकालें

💐सुप्रभातम वंदेमातरम जयगुरुदेव💐
आपका दिन मंगलमय हो!
👏 राजपुरोहित🙏

बुधवार, अक्टूबर 2

महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नमन एवं सादर श्रद्धांजलि

सत्य अहिंसा और प्रेम का आदर्श स्थापित करने वाले व राष्ट्र को स्वतंत्रता दिलाने वाले महात्मा गांधी जी को उनके 150वीं जन्मदिन और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को जन्मदिन पर शत शत नमन और सादर श्रद्धांजलि.... .. सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम #Jayanti

अहिंसा मानव जाति के निपटान में सबसे बड़ी ताकत है।  यह विनाश के सबसे शक्तिशाली हथियार से शक्तिशाली है....महात्मा गांधी

 महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के मौके पर सुगना फाउंडेशन और हेम्स इन्स्टिट्यूट आगरा , आरोग्यश्री समिति के सदस्यों द्वारा साफ़ और सफाई की गाई आगरा के सेक्टर पार्क में इस मौके पर आगरा के मेयर श्रीमान नवीन जैन, पार्षद सुषमा शर्मा, आरबी मेगास्टोर के हेमा जैन,   डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एंड सुगना फाउंडेशन संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह, शतेंद्र सिंह यादव, बीएम सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए चलते चलते इस कार्यक्रम की कुछ फोटोग्राफ

न्यूज़ और फोटो By  www.hamsinstitute.com 












मंगलवार, अक्टूबर 1

जीवन में आपसे कौन मिलेगा, ये समय तय करेगा.

 हमारे जीवन में हमारा व्यवहार ही सब कुछ है अगर हमारा व्यवहार सही है तो हमारे रिश्ते काफी मजबूत होंगे क्योंकि जीवन में आपसे कौन मिलेगा यह तो समय तय करता ही है और आप किससे मिलेंगे यह आपका दिल यानी कि मन तय करता है लेकिन आपका ही रिश्ता कब तक टिका रहेगा यह कब तक चलेगा यह सब बातें आपके व्यवहार पर निर्भर करती है इसीलिए अपना व्यवहार सभी से बहुत ही मधुर बनाए रखें क्योंकि रिश्ते दिल से होते हैं दिमाग से नहीं जो लोग दिल से रिश्ते बनाने की कोशिश करते हैं वह ज्यादा समय तक चलते नहीं हैं इसीलिए अपनी वाणी में मधुरता लाएं और रिश्तो को दिल से निभाए

 आज के लिए सिर्फ इतना ही चलते चलते आज का यह अनमोल विचार
🔵🔹🔹🔹🌹🔹🔹🔹🔵


      जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
    ये समय तय करेगा.
     जीवन में आप किस से मिलेंगे,
         ये आपका दिल तय करेगा 
   परंतु 
जीवन में आप 
     किस-किस के दिल में बने रहेंगे,
     यह आपका व्यवहार तय करेगा।

 आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन आरोग्यश्री समिति आगरा
स्वच्छ भारत मिशन

एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए

 अगर हमे बेहतरीन जीवन जीना है तो हमें आत्म संतुष्ट रहना  बहुत ही जरूरी है जी हां अगर आपके जीवन में आत्म संतोष है जो आपके पास है वहीं सर्वश्रेष्ठ हैं अगर आपने यह मान लिया तो आपका जीवन बहुत ही बेहतरीन जीवन है हम में से बहुत से लोग जो हमारे पास है उसमें खुश नहीं रहते वह दूसरों को देखकर जलन महसूस करते हैं कि उनके पास इतना कुछ और हमारे पास कुछ भी नहीं जिस दिन यह भावना हमारे अंदर से खत्म हो जाएगी समझ लीजिए उसी दिन हमारा जीवन बेहतर हो जाएगा तो इसके लिए हमें स्वीकार करना पड़ेगा जो हमारे पास है वही सर्वश्रेष्ठ है

🌹एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए👍
 यह स्वीकार करना जरुरी है 👍
कि जो कुछ भी हमारे पास है वो ही सबसे अच्छा है👍आपका दिन खुशमय हो

मिलते हैं फिर किसी अनमोल विचार के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी आरोग्यश्री समिति आगरा
 स्वच्छ भारत मिशन

रविवार, सितंबर 22

कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास तीन कारणों से आता है,

 कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास तीन कारणों से आता है, भाव से, अभाव से और प्रभाव से, यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो, अभाव में आया है तो उसकी मदद करो, और यदि प्रभाव से आया है तो प्रसन्न हो जाओ की परमात्मा ने तुम्हे इतनी क्षमता दी है !!
               

 इसीलिए व्यक्ति को कभी भी अहम और घमंड नहीं करना चाहिए और लोगों को अपनी वाणी और प्यार से अपने से हमेशा कनेक्ट रखना चाहिए यही आज का युग है तभी आप सफल हो पाएंगे लोगों को इतना प्यार दो ताकि जब वह आपके साथ कुछ धोखा करें तो उन्हें भी अफसोस हो कि मैंने क्या खो दिया है आज हैप्पी रहिए चलते रहिए चलने का नाम ही जिंदगी है आपका दोस्त सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा 

शुक्रवार, सितंबर 20

गलत व्यक्ति को पसंद करने वाला सही व्यक्ति नहीं हो सकता।

     गलत लोगो व उनकी बातों का समर्थक करे ,वो सही हो ही नही सकता I

         गलत इंसान ही दूसरे गलत इंसान का साथ देता है। परंतु एक सही इंसान कभी दूसरे सही इंसान का साथ नही देता,वह चुपचाप रहता है और गलत लोग जीत जाते हैं।आजकल सत्य और उसकी महता विलुप्त हो गयी लगती है😡😣

          एक बात हमेशा याद रखना अंत में सत्य व्यक्ति की ही जीत होती है क्योंकि ऊपर वाला सब देख रहा होता है आपकी पूरी कहानी इसीलिए कभी भी सही व्यक्ति के साथ गलत मत करना और कभी भी गलत व्यक्ति का साथ मत देना I

        मेरे प्यारे दोस्तों ऐसे ही सोच नए अनमोल विचार प्राप्त करने के लिए आप इस ब्लॉक को फॉलो जरूर करें।  पोस्ट को शेयर करें फेसबुक, इंस्टाग्राम , टि्वटर पर ।

        आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित
 मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन आरोग्यश्री समिति आगरा 

गुरुवार, सितंबर 19

जिंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है !

​👏 जिंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है !

    पहला और अंतिम पेज भगवान ने लिख दिया है :
      पहला पेज ” जन्म ” .., अंतिम पेज ” मृत्यु ” !!!

 बीच के पेज को , हमें भरना है ” प्यार , ”  विश्वास  ” और ” मुस्कराहट  ” के द्वारा !

     इसलिए अपने जीवन काल में लोगों के साथ प्यार और विश्वास और मुस्कुराहट को बांटे किसी से भी बैर मत रखिए किसी के साथ धोखा मत कीजिए किसी गरीब को मत सताइए ऊपरवाला आपके साथ कभी गलत नहीं होने देगा और जीवन की पूरी किताब आपके खुश में ही जीवन के साथ खत्म हो जाएगी ....... सुगना फाउंडेशन टीम मेंबर्स


दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त” है।

   “दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त” है 
क्योंकी,
जब आप किसीको अपना वक्त देतें है,
तो आप उसे अपनी “जिंदगी” का वह पल देतें हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता।


इसीलिए जिंदगी में जब कभी कोई मिले तो उसे अपना वक्त दीजिएगा।

सोमवार, सितंबर 9

मंदिर जाओ न जाओ, भगवान को मानो न मानो आपकी मर्जी

🍁मंदिर जाओ न जाओ, भगवान को मानो न मानो आपकी मर्जी

🌼लेकिन घर मे माता - पिता का सम्मान करो आदर करो सेवा करो!

🌿क्योंकि मंदिर के भगवान को तो तुमने बनाया है परंतु घर के माता - पिता ने तो तुम्हे बनाया है ।

गुरुवार, सितंबर 5

सुगना फाउण्डेशन की ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सबसे पहले मेरी प्रथम शिक्षिका माँ को नमन।

फिर मेरे सबसे मजबूत शिक्षक पिता को नमन।

फिर मेरे स्कूल के उन सभी शिक्षकों को नमन जिन्होने मुझे दुनिया मे रहने लायक बनाया।

मेरे जाने अनजाने उन परम् मित्रों को भी नमन जिन्होने कठिनतम् सवालों को यूँ ही पीठ थपथपा कर समझा दिया हो।

अंत मे उन सभी लोगों को नमन जिनसे आज तक मैंने कुछ न कुछ सीखा है।

सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीमऊ की ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

मंगलवार, जुलाई 30

A. B. C. D तो सभी को आती होगी पर इतनी अच्छी नहीं आती होगी


 A-* अच्छे कर्म करो!
  *B-* बुरा मत करो किसी का!
       *C*-चोरी मत करो कभी !
*D*-देना सीखो किसी जरूरतमंद  को!
*E*-एहसान करो भुखे पर!
   *F-* फर्ज.अदा करो माता पिता का!
    *G-* गुस्सा मत कऱो लाचार पर!
       *H-* हजारों दुआ करो किसीके बुरे वक़्त मे!
*I-* ईमानदार बनो सबके प्रति!
  *J-* जन्नत भगवान से मांगो सबके लिये!
    *K*-किस्मत में जो होगा मिलेगा!
        *L-* लालच मत करो कभी !
*M-* मेहनत करो आखिरी दम तक!
  *N-* नहीं किसी से कभी मत कहो!
    *O-* औरत का हमेशा सम्मान करो!
       *P-* प्रणाम करो बड़ों को!
*Q-* क्यों करते हो चिंता(मस्त रहो)!
   *R-* रोज सुबह जल्दी उठो!
     *S-*  शुक्रिया अदा करो उस देनेवाले का !
        *T*-टहलने रोज जाओ ! (मॉर्निंग वॉक)
*U-* उम्मीद रखो अपने प्रभु पर!
   *V-*  वंदना करो प्रभु की हमेशा!
     *W-*  वक्त की कदर करो !
  *X-* क्षमा करना सीखो सबको!
    *Y*-यकीन ईश्वर पर करो सबसे ज्यादा!
       *Z-*जरा इस अच्छे मैसेज को अब सबको फारवर्ड करो।*👍

🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏

मंगलवार, जुलाई 9

हेलमेट पहनने के फायदे

दुपहिया वाहनों पर हेलमेट कितना जरूरी है यह हम सबको मालूम है फिर भी हम हेलमेट का प्रयोग नहीं करते सिर्फ पुलिस वालों के डर से हेलमेट पहनते हैं जबकि हमारा मानना है हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए पहनी है किसी के ड़र के लिए नहीं क्योंकि आप पुलिस से तो बन सकते हैं पर यमराज से नहीं तो इसीलिए हेलमेट लगाने की आदत डालिए और स्वस्थ और खुशहाल रहिए क्योंकि आपके घर पर आपकी फैमिली आपका इंतजार करती है आइए जानते हैं हेलमेट के कुछ बेसिक फायदे.....

हेलमेट पहनने के फायदे:
1. उधारी वाले नहीं पहचान पाते।
2. दुश्मन नहीं पहचान पाते।
3. पुलिस परेशान नहीं करती।
4. गंजापन छुपा सकते हो।
5. घर वापसी के समय उल्टा करके अालू -प्याज- टमाटर रख लो।
6. चश्मे की कोई जरूरत नहीं।
7. किसी को नमस्ते करने की जरूरत नहीं, क्यूंकि करोगे तो पहचानेगा नहीं।
8. गाड़ी बिगड़ने पर उसे स्टूल बना लो।
9. आपत्तिकाल में यमराज भी नहीं पहचान पाएगा और आपको छोड़ कर आगे बढ़ जाएगा ।
😃😄😎☝️
और कितने फायदा लोगे..?
कम -से -कम अब तो हेलमेट पेहन लो ।

सुगना फाउंडेशन द्वारा जनहित में जारी

शुक्रवार, मई 24

PM नरेंद्र मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

                      ✌🇮🇳बधाई हो !!🇮🇳✌

भारत के यशस्वी, तेजस्वी ,ओजस्वी 21वीं सदी के महानायक, दुनिया में भारत के नाम का डंका बजाने वाले, भारत का नाम रोशन करने वाले प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को पुनः एक बार दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, समस्त भारतीय मतदाताओं व  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं (पदाधिकारियों) और जनता जनार्दन का आभार व धन्यवाद  कि आपने राष्ट्र हित और देश हित के लिए अच्छा व सराहनीय फैसला लिया ये हम सब आम नागरिकों की मेहनत का फल है और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आने वाले 5 साल में भारत का हर क्षेत्र में चहूमुखी सर्वांगीण विकास हो और हिंदुस्तान एक सबल, सर्वसमर्थ, सर्वोच्च, अखंड व  संप्रभु विकसित देश बने जो कुछ भी छोटी-मोटी इस मोदी जी कार्यकाल में त्रुटि रही है उसकी पूर्ण रूप से पूर्ति होगी। 


                             - :शुभेच्छु:-
सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां परिवार और राजपुरोहित समाज इण्डिया टीम

गुरुवार, मई 23

बेटियां पालना हर किसी की बस की बात नहीं है

आज की हमारी पोस्ट है बेटियां जी हां बेटियां पालना हर किसी की बस की बात नहीं है बेटियां रानी होती है और रानियों को सिर्फ राजा ही पाल सकता है अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं तो सच में आप बहुत भाग्यशाली हैं जी हां हम बिल्कुल सच कह रहे हैं क्योंकि बेटी है तो कल है आइए हमारी इस पोस्ट का आनंद लीजिए पोस्ट अच्छी लगे तो फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीजिएगा















मंगलवार, मई 21

अच्छे कार्य करने से ही व्यक्ति महान बनता है।

आज का अनमोल विचार
अच्छे कार्य करने से ही व्यक्ति महान बनता है। विचारात्मक प्रवृत्ति रचनात्मक जरूर होनी चाहिए। जिस दिन शुभ विचार सृजन का रूप ले लेता है उस दिन परमात्मा भी प्रसन्न होकर नृत्य करने लगते हैं ।
Shri Krishna Avtar Dubey with Sawai Singh


कुछ ऐसा करो कि समाज की उन्नति हो। समाज स्वस्थ, सदाचारी बनकर उन्नति के मार्ग पर चले जिससे सबका भला हो। वेद यही तो कहते हैं जब हर प्रकार से आप अपना कल्याण कर लें तब धन के, भोग के पीछे मत भागना।
मैंने दुनिया से बहुत लिया अब देने की बारी है। अब लेने के लिए नहीं देने के लिए जीना। मत भूलो ये जीवन अस्थायी है। इसलिए जीवन के प्रत्येक क्षण का सम्मान करो। मृत्यु आ जाएगी तो कुछ भी ना रहेगा। ना यह शरीर, ना इच्छाएं, ना कल्पनाएँ, ना धन। हर चीज तुम्हारे साथ यही समाप्त हो जाएगी ।

जय श्री कृष्णा...

बुधवार, मई 15

कुछ शब्द पिता के नाम

 दो शब्द पिता के नाम
 आज की हमारी पोस्ट समर्पित है दुनिया भर के सभी पिता को समर्पित है पिता इस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है आपके कैरियर के बारे में सोचने वाला सिर्फ वही हमेशा यह सोचता है कि आप उनसे ज्यादा तरक्की करें बाकी इस दुनिया में कोई नहीं चाहेगा कि आप उनसे ज्यादा तरक्की करें अगर यकीन नहीं आए तो एक बार आजमा कर देख लेना सिर्फ और सिर्फ पिता है जो आपको आगे बढ़ता हुआ देखना चाहता है आइए सब पिता के नाम हमारी यह आज की पेशकश आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइएगा















फिर मिलते हैं किसी अच्छी पोस्ट के साथ ऐसे ही अनमोल विचार हमेशा अपने मोबाइल पर पाने के लिए आज इस ब्लॉग को फॉलो करें साथ ही आप हमारी पोस्टों को अपने मित्रों के साथ शेयर करें आज का आगरा हमेशा ऐसे ही अनमोल विचार और प्रेरणादायक कहानियां लेकर आता है आपके लिए मिलते हैं किसी नई पोस्ट के साथ