मंगलवार, अक्टूबर 1

एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए

 अगर हमे बेहतरीन जीवन जीना है तो हमें आत्म संतुष्ट रहना  बहुत ही जरूरी है जी हां अगर आपके जीवन में आत्म संतोष है जो आपके पास है वहीं सर्वश्रेष्ठ हैं अगर आपने यह मान लिया तो आपका जीवन बहुत ही बेहतरीन जीवन है हम में से बहुत से लोग जो हमारे पास है उसमें खुश नहीं रहते वह दूसरों को देखकर जलन महसूस करते हैं कि उनके पास इतना कुछ और हमारे पास कुछ भी नहीं जिस दिन यह भावना हमारे अंदर से खत्म हो जाएगी समझ लीजिए उसी दिन हमारा जीवन बेहतर हो जाएगा तो इसके लिए हमें स्वीकार करना पड़ेगा जो हमारे पास है वही सर्वश्रेष्ठ है

🌹एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए👍
 यह स्वीकार करना जरुरी है 👍
कि जो कुछ भी हमारे पास है वो ही सबसे अच्छा है👍आपका दिन खुशमय हो

मिलते हैं फिर किसी अनमोल विचार के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी आरोग्यश्री समिति आगरा
 स्वच्छ भारत मिशन

2 टिप्‍पणियां: