गुरुवार, सितंबर 19

जिंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है !

​👏 जिंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है !

    पहला और अंतिम पेज भगवान ने लिख दिया है :
      पहला पेज ” जन्म ” .., अंतिम पेज ” मृत्यु ” !!!

 बीच के पेज को , हमें भरना है ” प्यार , ”  विश्वास  ” और ” मुस्कराहट  ” के द्वारा !

     इसलिए अपने जीवन काल में लोगों के साथ प्यार और विश्वास और मुस्कुराहट को बांटे किसी से भी बैर मत रखिए किसी के साथ धोखा मत कीजिए किसी गरीब को मत सताइए ऊपरवाला आपके साथ कभी गलत नहीं होने देगा और जीवन की पूरी किताब आपके खुश में ही जीवन के साथ खत्म हो जाएगी ....... सुगना फाउंडेशन टीम मेंबर्स


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें