शनिवार, दिसंबर 14

शब्द भी एक तरह का 'भोजन' है

👆🏻 आज का सुविचार 👆
     🚩"शब्द भी एक तरह का 'भोजन' है" किस समय कौन सा 'शब्द' परोसना है, यदि वो आ जाये तो..
दुनियां में उससे बढ़िया 'रसोइया' कोई नहीं है!
 में तो इससे आगे यह कहूंगा कि--
 'जिंदगी' अगर.'फाइन' हैं.!तो, समझ लो..उसमे जरूर ईश्वर के साइन हैं. !!🚩 

हमारी वाणी में हमेशा मधुरता होनी चाहिए अच्छे शब्दों का चयन करना चाहिए ताकि ना सामने वाले को बुरा लगे और ना हमें उन शब्दों को वापस लेते समय हमें खराब लगे आज के लिए इतना ही

3 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद यहां पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए अच्छा लगा आप फर्स्ट बार हमारे ब्लॉग पर आए

      हटाएं
  2. बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद आपको

    जवाब देंहटाएं