सोमवार, दिसंबर 16

ज़िंदगी में एक ही उसूल रखो......sawai

हर इंसान का जीवन का अपना एक नियम और उस उसूल होता है तो जीवन में कुछ ऐसे नियम जरूर बनाएं जो आपको दूसरों से अलग रखता हो मैंने भी अपनी लाइफ में बहुत सारे रूल बनाए हैं जो मुझे और उसे अलग रखते हैं कोशिश कीजिए आप भी..... 

आज का सुविचार
********

🚩ज़िंदगी में एक ही उसूल रखो,
यारी में ग़द्दारी नहीं और ..
ग़द्दारों से यारी नहीं। साथ ही
  जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्हें माफ़ कर दो,
और जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते उन्हे भूल जाओ !
  ओर..जीने वालों" की "क़द्र" कीजिये जनाब,
क्योकि--
मरने वाला" कभी अपनी "तारीफ़" नहीं सुनता..!🚩

3 टिप्‍पणियां: