किसी ने ठीक कहा है!
यू तो दुनिया में सदा रहने कोई नहीं आता है!
आप जैसे गई इस तरह कोई नहीं जाता है!
इस उपवन् का दायित्व सौंपकर इतनी जल्दी संसार से कोई नही जाता है!
यू तो दुनिया में सदा रहने कोई नहीं आता है!
आप जैसे गई इस तरह कोई नहीं जाता है!
इस उपवन् का दायित्व सौंपकर इतनी जल्दी संसार से कोई नही जाता है!
इन्ही शब्दो साथ पूज्य माता जी की 3 वी पुण्य तिथि पर सादर श्रद्धांजलि
"माँ की ममता कौन भुला सकता है,
और कौन भुला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताए माँ के बिना कैसे जी रहए हम"
मै और मेरा सम्पूर्ण परिवार श्रद्धा सुमन उन्हें अर्पित करते है!
सुगना फाऊंडेशन मेघालासिया का परिचय
ये मेरी माताजी {स्व० श्रीमती सुगना कंवर} की याद में बनाया गया है जिनका स्ग्वास 1 सितम्बर 2008{हिन्दी माह वि० स० 2065 भादवा सुदी द्वितीया ) हो गया था!
"हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट" के द्वारा इनकी "प्रथम पुण्य तिथि सन् 2009 पर "सुगना फाउंड़ेशन "मेघालासिया" की स्थापना कि गई बाकी जो कारया माता जी करना चाहती थी उन कार्यो को अब "सुगना फाउंड़ेशन" का हर सदस्य एंव कार्यकर्ता करे! इसी उद्देश्य से स्थापना की गई है !
आज "सुगना फाउंड़ेशन मेघालासिया" के स्थापना पर राजपुरोहित हेअलथ केयर सिस्टम्स - आगरा और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया की ओर से हर साल आयोजित होने वाला कार्यक्रम "श्री बाबा रामदेव जी महाराज" के जन्म महोत्सव में पैदल यात्रियो के लिए फलाहार एंव मेडिकल सेवाएँ और इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण और विद्यार्थियो तथा समाज में जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा इसमें कई पुरूस्कार शामिल है!
पूज्य माता जी आज हमारे बीच नहीं हैं
फिर भी उनकी दी हुई शिक्षा और आदर्श हमारा मार्ग दर्शन करती रहेगे!!
आज का अनमोल वचन
"जब को व्यक्ति अहिंसा की कसौटी पर पूरा उतर जाता है तो अन्य व्यक्ति स्वयं ही उसके पास आकर बैर भाव भूल जाता है!"
पतंजलि
*****
"माता, पिता, गुरु, स्वामी, भ्राता, पुत्र और मित्र का कभी क्षण भर के लिए विरोध या अपकार नहीं करना चाहिए!
शुक्रनीति
****
"कर्मो की आवाज़ शब्दों से ऊंची होती है"
कहावत
माता जी को विनम्र श्रद्धांजलि !
जवाब देंहटाएंसवाई सिंह जी आपकी पूज्य माता जी को हमारी भी श्रद्धांजलि
जवाब देंहटाएंपूज्य माता जी को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हु जिनका मुज पर काफी ऐसा है!
जवाब देंहटाएंपूज्य माता जी आज हमारे बीच नहीं हैं
जवाब देंहटाएंफिर भी उनकी दी हुई शिक्षा और आदर्श हमारा मार्ग दर्शन करती रहेगे!!
aapki bat sahi hai
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंपूज्य माता जी को हमारी भी श्रद्धांजलि
जवाब देंहटाएंमाता जी को विनम्र श्रद्धांजलि !
जवाब देंहटाएंहमने भी अनुसरण कर लिया
जवाब देंहटाएंपूज्य माता जी को विनम्र श्रद्धांजली
जवाब देंहटाएंहमारे दु:ख में आपका साथ मिला आभार
जवाब देंहटाएं