बुधवार, अप्रैल 22

सीमित संसाधनों में भी अपनी इच्छाओं को पूरा किया जा सकता है

दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यूँ ना हो,
पर परमात्मा ने आपको जो नींद, शांति और आनंद दिया है,
उससे कीमती चीज कोइ भी नहीं है !!
🙏

जीवन में सीमित संसाधनों में भी बहुत कुछ प्राप्त किया जा सकता है अपनी इच्छाओं को पूरा किया जा सकता है विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और हमारे देश भर में लॉक टाउन चल रहा है तो अपनी इच्छाओं को सीमित दायरे में पूरा करने का प्रयास कीजिए घर में रहें सुरक्षित रहें यही आपसे अपील करता है सुगना फाउंडेशन मेघलासियां 

मंगलवार, अप्रैल 21

इस महामारी में इंसान से दूरी रखों इंसानियत से नहीं

पूरे विश्व भर में कोरोना महामारी का कहर जारी है और इस महामारी के चपेट में मनुष्य जाति आई हुई है।
आप सभी से सिर्फ इतनी ही रिक्वेस्ट है कि इस महामारी में आप लोग इंसान से दूर रहिए पर इंसानियत निभाने से दूर मत रहिए आप जो भी हेल्प कर सकते हैं समाज के उन वर्ग की वह आप कीजिए सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

 इस महामारी में-

इंसान से दूरी रखों  .. इंसानियत से नहीं ...

                     

शनिवार, अप्रैल 11

पहुंच गई है गिनती हजारों में, इसे लाख मत होने दो।

कर्मों पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था.....

कितना भी मुश्किल वक्त हो,निकलेगा जरूर कोई रास्ता..!
****

पहुंच गई है गिनती हजारों में,
       इसे लाख मत होने दो।

   रुक जाओ अपने घरों में,
 वतन को राख मत होने दो।
  🙏🏻 🇮🇳 🙏 
 देशभर में चल रहे संकट के इस दौर में कोरोना वायरस का कहर जारी है बस आप घरों में रहिए अपना ख्याल के साथ अपनों का ख्याल भी रखिए बस यही एक छोटी सी गुजारिश है
आप सभी लोग डाउन का पालन कीजिए
 यह अपील करता है आपसे सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
 

सोमवार, अप्रैल 6

एक मुद्दत से आरजू थी फुर्सत की

 आज का विचार

एक मुद्दत से आरजू थी फुर्सत की  .... 

मुझे फुर्सत मिली भी इस शर्त पर कि

किसी से ना मिलु.....

कोरोना वायरस के प्रसार रोके घर पर रहें सुरक्षित रहें सुगना फाउण्डेशन परिवार 

शनिवार, अप्रैल 4

घर रहिए मस्त रहिये और लाॅकडाउन का पालन किजीए

आज का प्रेरणादायक विचार 
जो खोया है उससे बेहतर पाओगे बस थोड़ा सा सब्र कीजिए सब अच्छा होगा घरों में रही है सुरक्षित रही है


अच्छा स्वभाव वह खूबी है जो सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है! कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण  हम किसी न किसी पल यादों में आ ही जाते हैं..

इसलिये स्वभाव ही इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है.
                                                 

घर रहिए मस्त रहिये और लाॅकडाउन का पालन किजीए इस तरह राष्ट्र को कोरोना वायरस से लड़ने मे हम सहायता कर सकते हैं हम सुरक्षित तो राष्ट्र सुरक्षित है। सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

शुक्रवार, अप्रैल 3

एकता का उजाला दिखेगा और एकजुटता की शक्ति का अहसास होगा

 हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर से आप सभी से अपील की है कि अपने घरों में रहकर घरों की लाइटें बंद करके 5 अप्रैल को दीपक मोमबत्ती मोबाइल की टॉर्च आदि जलाकर एकता का परिचय देना है हम अकेले नहीं हैं। 123 करोड़ भारतीय एक साथ हैं तो कोरोना वायरस से हम सब मिलकर लड़ेंगे तो सभी हो जाइए तैयार इस नए मिशन पर एक नई उर्जा साथ 


ॐ असतो मा सद्गमय।
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतं गमय॥

दीपों से कोरोना के कीटाणु नहीं मरेंगे। 
जैसे ध्वनि से वो भागते नहीं। पर दिमाग़ का विस्तार कीजिए तो ध्वनि की एकता सुनाई देगी, एकता का उजाला दिखेगा और एकजुटता की शक्ति का अहसास होगा।

 आप सभी से घरों में रहें सुरक्षित रहें

अपने रास्ते खुद चुनिए

🌺 आज का सुविचार 🌺

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
 जो रास्ता आसान लगता है।

 लेकिन इसका मतलब यह नहीं की 
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
 आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता

   

बुधवार, अप्रैल 1

आज दिन बुरे हैं तो, कल अच्छे भी आयेंगे


अगर शाख रही तो,
पते और फुल भी आयेंगे।  आज दिन बुरे हैं तो,
       कल अच्छे भी आयेंगे ।
बस आप घर मे रहे, कोरोना से बचे।
और
ओरो को भी बचाए।
पुलिस और प्रशासन का सहयोग करे ।
🇮🇳🙏आपका दिन मंगलमय हो
सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम