बुधवार, अप्रैल 1

आज दिन बुरे हैं तो, कल अच्छे भी आयेंगे


अगर शाख रही तो,
पते और फुल भी आयेंगे।  आज दिन बुरे हैं तो,
       कल अच्छे भी आयेंगे ।
बस आप घर मे रहे, कोरोना से बचे।
और
ओरो को भी बचाए।
पुलिस और प्रशासन का सहयोग करे ।
🇮🇳🙏आपका दिन मंगलमय हो
सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

9 टिप्‍पणियां:

  1. आशा संजोए बहुत ही प्रेरक संदेश ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल गुरुवार (02-04-2020) को   "पूरी दुनिया में कोरोना"   (चर्चा अंक - 3659)    पर भी होगी। 
     -- 
    मित्रों!
    कुछ वर्षों से ब्लॉगों का संक्रमणकाल चल रहा है। आप अन्य सामाजिक साइटों के अतिरिक्त दिल खोलकर दूसरों के ब्लॉगों पर भी अपनी टिप्पणी दीजिए। जिससे कि ब्लॉगों को जीवित रखा जा सके। चर्चा मंच का उद्देश्य उन ब्लॉगों को भी महत्व देना है जो टिप्पणियों के लिए तरसते रहते हैं क्योंकि उनका प्रसारण कहीं भी नहीं हो रहा है। ऐसे में चर्चा मंच विगत दस वर्षों से अपने धर्म को निभा रहा है। 
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सूचना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद शास्त्री जी

      हटाएं
  3. जी सही कह रहे हैं आप ... समय बीत जाता है इसलिए सुरक्षा ज़रूरी है पहले ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रतिक्रिया के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

      हटाएं
  4. सामयिक प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं