शुक्रवार, अप्रैल 3

एकता का उजाला दिखेगा और एकजुटता की शक्ति का अहसास होगा

 हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर से आप सभी से अपील की है कि अपने घरों में रहकर घरों की लाइटें बंद करके 5 अप्रैल को दीपक मोमबत्ती मोबाइल की टॉर्च आदि जलाकर एकता का परिचय देना है हम अकेले नहीं हैं। 123 करोड़ भारतीय एक साथ हैं तो कोरोना वायरस से हम सब मिलकर लड़ेंगे तो सभी हो जाइए तैयार इस नए मिशन पर एक नई उर्जा साथ 


ॐ असतो मा सद्गमय।
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतं गमय॥

दीपों से कोरोना के कीटाणु नहीं मरेंगे। 
जैसे ध्वनि से वो भागते नहीं। पर दिमाग़ का विस्तार कीजिए तो ध्वनि की एकता सुनाई देगी, एकता का उजाला दिखेगा और एकजुटता की शक्ति का अहसास होगा।

 आप सभी से घरों में रहें सुरक्षित रहें

1 टिप्पणी: